Friday 6 December 2013

Solar System सौर मंडल



सौर मंडल (Solar System ) के तथ्य

सौर मंडल (Solar System )
* सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.

* सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह , और धूमकेतु आते है.
* सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर परिवार के लिए उर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है
* पृथ्वी से इसकी दूरी 149 लाख कि.मी है. सूर्य प्रकाश को पृथ्वी में आने में 8 मिनिट 18 सेकंड लगते है..
* सूर्य से दिखाई देने वाली सतह को "प्रकाश मंडल" कहते है. सूर्य कि सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. इसकी आकर्षण शक्ति पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है,..
* परिमंडल (Corona) सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाली उपरी सतह है.. इसे सूर्य मुकुट भी कहते है..





चन्द्रमा (Moon)

* चन्द्रमा वायुमंडल विहीन पृथ्वी का एक उपग्रह है, जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी है.

* चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है.

* चन्द्रमा का सबसे ऊँचा भाग "लीबनिटज पर्वत" है.

* चन्द्रमा का मात्र 59% भाग ही केवल हमें दिखाई देता है... इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में 1.3 सेकंड लगता है.

* चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है.


पृथ्वी (Earth)
* सौर मंडल का एकमात्र जीवन युक्त ग्रह पृथ्वी, अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व भ्रमण करता है.
* पृथ्वी कि उत्पत्ति 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुई थी. जिसका 70.8 % भाग जलीय ओर 29.2 % भाग स्थलीय है..
* पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास 12756 कि.मी और ध्रुवीय व्यास 12714 कि.मी. है.
* पृथ्वी सूर्य कि परिक्रमा 365 दिन 5 घंटा 48 मिनिट में और अपने अक्ष में भ्रमण 23 घंटा 56 मिनिट 4 सेकंड में पूर्ण करती है.
* पृथ्वी सौर परिवार का 5वां सबसे बड़ा ग्रह और सूर्य से दूरी के क्रम में 3रा ग्रह है.
* अंतरिक्ष से नीला दिखाई देने के कारण इसे "नीला ग्रह" भी कहते है.
* पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है.

बुध (Mercury)
* सूर्य का सबसे निकट स्थित और सबसे छोटा ग्रह है .
* लौह और जस्ते से निर्मित यह ग्रह, सूर्य कि परिक्रमा 88 दिन में लगाता है..
* बुध का कोई वायुमंडल नहीं है. बुध का कोई उपग्रह भी नहीं है.

शुक्र (Venus)

* सौर मंडल का सबसे चमकीला और पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह.
* सूर्य कि परिक्रमा 224 दिन में करता है ..
* इसका आकर और भार पृथ्वी के सामान होने के कारण इस पृथ्वी कि बहन कहते है .
* इसे भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहते है ..
* शुक्र के वायुमंडल में सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड कि मात्रा पाई जाती है.


मंगल (Mars)
* आयरन आक्साइड कि अधिकता के कारण इसे लाल ग्रह भी कहते है.
* मंगल ग्रह में फोबोस और डीमोस नमक दो उपग्रह है ..
* पृथ्वी के बाद मंगल में जीवन कि सम्भावना देखी जाती है क्योकि यहाँ वायुमंडल है और पृथ्वी के समान दो ध्रुव पाए जाते है ..
* निक्स ओलम्पिया" मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत है.

वृहस्पति (Jupiter)
* सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जिसका रंग पीला है.
* इसमें सर्वाधिक हाईड्रोजन पाया जाता है
* हल्के पदार्थो से निर्मित होने के कारण इसका वायुमंडल बहुत ठंडा है.
* इसके 16 उपग्रह है जिसमे से गैनेमीड सबसे प्रमुख है.

शनि (Saturn)
* वृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
* इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमे मुख्यतः हाईड्रोजन व हीलियम गैस पाई जाती है.
* इसके चारो ओर छोटे छोटे कणों से मिलकर वलय बने है.
* इसका गुरुत्व पानी से भी कम है और शनि के 21 उपग्रह है.
* "टाईटन" शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है.

अरुण (Uranus)

* इसकी खोज विलियम हर्सेल ने 1781 में कि थी.
* अपने अक्ष में सूर्य कि ओर लेता होने के कारण इसे "लेटा हुआ ग्रह" भी कहते है.
* इसमें घना वायुमंडल पाया जाता है जिसमे मुख्य रूप से हाईड्रोजन व अन्य गैसे है.
* अन्य ग्रहों के विपरीत यह अपने अक्ष के सापेक्ष पूर्व से पश्चिम कि ओर चक्कर काटता है.

वरुण (Neptune)

* 1846 में अर्बर ले वेरिअर और जान गले ने इसकी खोज कि थी.
* सौरमंडल का 8वां और सबसे दूर स्थित ग्रह है .
* इस ग्रह में बर्फ कि मात्रा अधिक है इसलिए इसे बर्फ-दानव भी कहते है.
* 1989 में नासा ने इसके अध्धयन के लिए वोयेगर-2 नामक वायुयान भेजा था.



क्षुद्रग्रह :- मंगल और वृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित अनगिनत सुक्ष्म पिंडो को क्षुद्रग्रह या अवांतर ग्रह कहते है.


उल्का पिंड:- ये धुल और गैस के पिंड होते है जो पृथ्वी के निकट से गुजरने पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित होकर गतिमान हो जाते है ओर स्वयं चमकने लगते है.

Gk in hindi objective

01 हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) नियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(B) 
अनियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(C) 
नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(D) 
अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

02. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स कहां स्थित है ?
(A) 
पटियाला
(B) 
चंडीगढ़
(C) 
लुधियाना
(D) 
ग्वालियर

03. हॉकी के लिए प्रसिद्ध मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम कहां स्थित है?
(A) 
ग्वालियर
(B) 
नई दिल्ली
(C) 
चेन्नई
(D) 
हैदराबाद

04. भारत में बॉय स्काउट (बालचर) और सिविल गाइड आंदोलन के जन्मदाता कौन थे ?
(A) 
चार्ल्स एंड्रूज
(B) 
रॉबर्ट मांटगुमरी
(C) 
रिचर्ड टेपल
(D) 
बेडेन पॉवेल

0
5. 'विल्स ट्राफीकिस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) 
वॉलीबॉल
(B) 
फुटबॉल
(C) 
क्रिकेट
(D) 
पोलो

06. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(A) 
सुनील गवास्कर 
(B) 
सचिन तेंदुलकर 
(C) 
वीरेन्द्र सहवाग
(D) 
स्टीव वॉ

07. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (खिलाड़ी)
(a)  बेसलिन    टोपालोव
(b)  
ओल्गा     गोवोरत्सोवा
(c)   
तेजस्वनी  सावंत
(d)   
रंजीत      महेश्वरी

सूची-II (खेल)
1.शतरंज
2.
टेनिस
3.
निशानेबाजी
4. 
एथलेटिक्स
कूट : (a)    (b)    (c)    (d)
(A)   1      2       3      4
(B)   4      3       2      1
(C)   3      1       2      4
(D)   1      4       2      3

08. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं?
(A) 
यकृत
(B) 
फेफड़े
(C) 
प्लीहा
(D) हृदय 



09. निम्न में से किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता ?

(A) जोक

(B) टेप वर्म

(C) एमीबा

(D) घोंघा



10. ग्रीन हाउस प्रभाव' का अर्थ है

(A) उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदुषण

(B) वायुमंडलीय आंक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन

(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइआँक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन

(D) प्रदुषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती



11. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रान की कुल उर्जा

(A) ऋणात्मक नहीं हो सकती

(B) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है

(C) कभी धनात्मक नहीं हो सकती

(D) सदा धनात्मक होती है



12. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है उसके

(A) न्यूक्लियस में प्रोटोनों की संख्या पर

(B) न्यूक्लियस में न्युट्रानो की संख्या पर

(C) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या

(D) न्यूक्लियस में न्युक्लियनों की संख्या पर



13. भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है

(A) भील

(B) गोंड

(C) संथाल

(D) थारू



14. संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता ?

(A) लोक लेखा समिति

(B) प्राक्कलन समिति

(C) लोक उपक्रम समिति

(D) ब्यय समिति



15. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?

(A) दो वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) छह वर्ष

(D) पांच वर्ष



16. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी कौन था ?

(A) कोफी अन्नान

(B) बुतरोस गाली

(C) नेल्सन मंडेला

(D) विन्नी मंडेला



17. डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार



18. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?

(A) लाल सागर
(B) तिमोर सागर
(C) उत्तरी सागर
(D) अरल सागर



19. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी

20. 2018 फीफा विश्व कप किस देश आयोजित किया जाएगा ?

(A) रूस में
(B) क़तार में
(C) फ्रांस में
(D) नीदरलैंड्स में



21. विश्व का एकमात्र देश जो थोरियम आधारित परमाणु उर्जा घर बना रहा है |

(अ) फ्रांस

(bB) अमेरिका

(C) भारत

(D) रूस



22 भारत में “अनवरत योजना” किस वर्ष कार्यरत थी ?

(A) 1968-69

(B) 1978-79

(C) 1988-89

(D) 1990-91



23. निम्न में से किसके वायु प्रदुषण से “अम्ल वर्षा” होती है |

(A) कार्बन डाई-आक्साइड

(B) मीथेन

(C) कार्बन मोनो-आक्साइड

(D) नाइट्रस आक्साइड एवं सल्फर डाई-आक्साइड



24. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ईथेन

(B) कार्बन डाई-आक्साइड

(C) एसिटिलीन

(D) इथईलीन



25. भारत में “गोल्डन हेंड-शेक योजना” किससे सम्बंधित है ?

(A) स्वेच्छिक सेवा निवृति से

(B) भारतीय स्वर्ण व्यापारियों से

(C) भारत में विदेशी स्वर्ण व्यापारियों से

(D) स्वर्ण व्यापार संवर्धन से



26. “पारिस्थितिकी स्थाई मितव्ययिता है” यह किस आन्दोलन का नारा है ?

(A) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(B) एपिका आन्दोलन

(C) चिपको आन्दोलन

(D) पर्यावरण संरक्षण अभियान



27. लोकसभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिकतम कितनी हो सकती है ?

(A) ३० मिनिट

(B) एक घंटा

(C) अनिश्चितकाल

(D) दो घंटे

28. भारत का कौन सा वैज्ञानिक यूनेप (UNEP) द्वारा “फादर ऑफ इकोनोमिक इकोलोजी”अभिमत है ?

(A) बी.पी.पाल

(B) यशपाल शर्मा

(C) हरगोविंद खुराना

(D) एम.एस. स्वामीनाथन



29. कांग्रेस के किस अधिवेशन में “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” शुरू करने का निर्णय लिया गया ?

(A) बम्बई अधिवेशन

(B) कराची अधिवेशन

(C) कोलकाता अधिवेशन

(D) लाहौर अधिवेशन



30. दिल्ली सल्तनत का शासक जो भारत में नहरों का जाल बिछाने के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) जलालुद्दीन खिलजी

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकंदर लोधी



31. भारत में महात्मा गाँधी के “दांडी मार्च” की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से किसने की है ?

(A) मोतीलाल नेहरु

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) सरदार पटेल

(D) अबुल कलाम आजाद



32. महात्मा गाँधी ने एकमात्र कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?

(A) लखनऊ १९१६

(B) अमृतसर १९१९

(C) बेलगांव १९२४

(D) कलकत्ता १९२८





उत्तर –





(1) C (2) A (3) C

(4) C (5) C (6) B

(7) A (8) C (9) C

(10) C (11) C (12) C

(13) A (14) B (15) C

(16) A (17) C (18) D

(19) C (20) A (21) C

(22) B (23) D (24) C

(25) A (26) C (27) B

(28) D (29) D (30) C

(31) B (32) C

Science and Technology विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी



Science and Technology विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


* लेसर (LASER - Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation ):- यह एक ऐसी युक्ति है जिसमे विकिरण से प्रेरित उत्सर्जन द्वारा एकवर्णीय प्रकाश प्राप्त किया जाता है. इन लेसर तरंगो की आवृति एक सामान होती है.
लेसर की खोज १९६० में थियोडोर मेनन (अमेरिका) ने की थी.

* ट्रेटर प्रौधोगिकी :- इस तकनीक का प्रयोग बहुजीन ट्रांसजेनिक फसलों (अनुवांशिक जीनों के प्रोसेस से निर्मित) के उत्पादन में किया जाता है l इस तकनीक से विकसित बीजों का अंकुरण तो हो जाता है लेकिन उसमे रूपांतरित लक्षण तब तक नहीं आते जब तक इनमे विशेष तौर से विकसित रसायनों का उपयोग न किया जाये.

* बायोमेट्रिक तकनीक :- यह तकनीक व्यक्ति को उसके शारीरिक एवं व्यावहारिक विशेषताओ, गुण तथा दोषों के आधार पर पहचानने, सत्यापित करने तथा मान्यता प्रदान करने की स्वचालित विधि है. इसके अंतर्गत व्यक्ति का चेहरा, फिंगरप्रिंट, हथेली की रेखाएं, रेटिना, लिखावट, ब्लड पल्स, तथा आवाज की विशेषताओं की जांच की जाती है.

* रोबोटिक्स :- विज्ञान की वह तकनीक जिसके माध्यम से माईक्रोप्रोसेसर , कैमरा, और संवेदी यंत्रों से युक्त किसी संरचना को इस प्रकार संयोजित/नियंत्रित किया जाता है की वह एक स्वचालित मशीन के रूप में कार्य करता है.
१९१३ में सर्वप्रथम अमेरिका के वैज्ञानिकों ने " जार्ज " नमक रोबोट का निर्माण किया.

* स्टेम सेल तकनीक :- स्टेम सेल ऐसी मूलभूत कोशिकाएं होती है जिन्हें मानव शरीर के फेफड़े, त्वचा, आँख के रेटिना, मांसपेशियाँ, यकृत, मष्तिष्क, तंत्रिका तंत्र, और ह्रदय आदि की लगभग २५० विभिन्न प्रकार की कोशिकयों या उतकों में विकसित या परिवर्तित किया जा सकता है.
इसे मानव शरीर में आसानी से प्रतिरोपित कर अनुवांशिक बीमारी सहित कई बिमारियों को ठीक किया जा सकता है.
भारत में स्टेम सेल तकनीक हेतु प्रथम अनुसंधान केंद्र के स्थापना हैदराबाद में की गई है.

* क्लोनिंग :- क्लोन वास्तव में एक जीव अथवा रचना है जो गैर-यौनिक विधि द्वारा एकल जनक (माता-पिता में से कोई एक) से व्युत्पन्न होता है. इस तकनीक में सर्वप्रथम कोशिका से नाभिक को यांत्रिक विधि द्वारा निकाल लिया जाता है और फिर नाभिक रहित अंडाणु में प्रवेश कराया जाता है अंततः पूर्ण विकसित अंडाणु को प्रतिनियुक्त माँ (Sarrogate Mother) के गर्भ में आरोपित कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया के साथ ही गर्भाधान, बच्चे का विकास और जन्म की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है.. क्लोन पैदा करने की इस तकनीक को क्लोनिंग कहते है.

* जैविक कृषि :- कृषि की वह पध्दति जिसमे खेतों की जुताई और उत्पादन में वृध्दि के लिए उन तकनीकों का प्रयोग किया जाता है जिनसे मृदा की जीवन्तता भी बनी रहे और पर्यावरण को भी नुकसान न हो. इस तकनीक में मृदा को भौतिक तत्त्व न मानकर जैविक माना जाता है और रसायन विहीन खेती की जाती है.

* ग्लोबल वार्मिंग :- ग्रीन हाउस गैसों (क्लोरोफ्लोरोकार्बन, कार्बन डाईआक्साइड, मीथेन, नाईट्रस आक्साइड आदि) की बढती सांद्रता से पृथ्वी के वायुमंडलीय तापमान में जो वृध्दि हो रही है उसके परिणामस्वरूप ग्लेसियरों के पिघलने का खतरा है जिससे समुद्रों में जल का स्तर बढ़ जायेगा. तापमान वृध्दि की इस प्रक्रिया को ग्लोबल वार्मिंग कहते है.
विश्व में सर्वप्रथम ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पापुआ न्यू गिनी देश का एक द्वीप डूब गया है.

* ई-अपशिष्ट / ई-कचरा :- इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के ख़राब होने के उपरांत उनका विनिष्टीकरण पूर्ण वैज्ञानिक पध्दिती से नहीं हो पाता परिणामतः इसमें से निकलने वाले रेडियोधर्मी विकिरण पर्यावरण और जीव जगत के लिए नुकसानदायक होते है... कई विकसित देश डंपिंग के द्वारा इन अनुपयोगी उत्पादों को अल्पविकसित देशों में भेज देते है जिससे भू-गर्भिक जल संसाधन प्रदूषित हो गए है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिशा में सकारात्मक पहल कर अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने का निर्णय किया है.

* 3G तकनीक :- यह ३री पीढी की संचार तकनीक है जिसके माध्यम से हाईस्पीड इन्टरनेट, तीव्र डाटा सम्प्रेषण दर, वीडियो कॉल, आधुनिक मल्टीमीडिया सुविधायों के साथ साथ मोबाइल टीवी की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
भारत में सर्वप्रथम इस तकनीक का प्रारंभ बीएसएनएल कंपनी ने किया है.

Indian Space Technology भारत में अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी

Indian Space Technology  भारत में अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी



· भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम का प्रारंभ १९६२ में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति के गठन से हुआ |

· भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) कि स्थापना १९६९ को हुई |

· एंट्रिक्स (१९८२ में स्थापित) इसरो कि व्यावसायिक इकाई है जो भारत कि अंतरिक्ष क्षमताओं के विपणन का कार्य करने वाली केन्द्रीय एजेंसी है |

· वर्ष १९७२ अंतरिक्ष आयोग और अंतरिक्ष विभाग के गठन से शोध कार्यों को गति मिली |

· १९ अप्रैल १९७५ को भारत के प्रथम उपग्रह “आर्यभट्ट” का प्रक्षेपण करभारत विश्व का ११वाँ देश बना |

· भारत द्वारा भास्कर-१ उपग्रह का प्रक्षेपण “पृथ्वी के सर्वेक्षण” के लिए१९७९ में किया गया |

· उपग्रह प्रक्षेपण के मूल उद्देश्य १) दूर संवेदन का विकास करना २) संचार व्यवस्था को जन सामान्य के लिए सुलभ बनाना |

· भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह (INSAT) एक बहुउद्देशीय तथा बहुप्रयोजनीय उपग्रह प्रणाली है जिसका उपयोग मुख्यतः घरेलु दूरसंचार, मौसम कि जानकारी, आकाशवाणी, और दूरदर्शन के प्रसारण के लिए किया जाता है |

· INSAT श्रेणी का प्रथम उपग्रह इनसैट-१ए का प्रक्षेपण अप्रैल १९८२ को अमरीका के डेल्टा यान द्वारा किया गया |

· अप्रैल १९८४ को भारत कि ओर से चाँद पर जाने वाले प्रथम व्यक्ति“स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा” थे |

· उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित करने के लिए प्रक्षेपणयानों का प्रयोग होता है | भारत में सर्वप्रथम एस.एल.वी-३ प्रक्षेपणयान का विकास हुआ जिसके माध्यम से वर्ष १९८० को रोहणी उपग्रह प्रक्षेपित किया | वर्तमान में जी.एस.एल.वी और पी.एस.एल.वी प्रक्षेपणयानों के विभिन्न संस्करण कार्यरत है |

· क्रायोजनिक इंजन : अतिनिम्न तापमान पर भरे गए प्रणोदक (ईंधन) का उपयोग करने वाले इंजन को क्रायोजनिक इंजन कहा जाता है | स्वदेशी तकनीक से विकसित प्रथम क्रायोजनिक इंजन का परिक्षण फरवरी २००२ में किया गया |

· सुदूर संवेदन तकनीक: वैज्ञानिक उपागमों का ऐसा व्यवस्थित समूह जिसमे किसी वस्तु को स्पर्श किये बिना विकीर्णन तकनीक द्वारा पृथ्वी कि सतह एवं सतह के भीतर की विश्वसनीय भौगोलिक जानकारी एकत्रित कि जाती है |

· मैटसेट (कल्पना-१) उपग्रह का प्रक्षेपण पी.एस.एल.वी.सी-४ यान द्वारा मौसम के पर्यवेक्षण के लिए वर्ष २००२ में किया |

· रिसोर्ससेट–१: पी.एस.एल.वी.सी५ अंतरिक्षयान द्वारा दूर संवेदन के क्षेत्र में रिसोर्ससेट उपग्रह भेजा गया |

· एडुसैट : जनवरी २००४ को जी.एस.एल.वी यान से प्रक्षेपित इस उपग्रह द्वारा शैक्षिक विकास को बढ़ावा दिया गया |

· कार्टोसैट : पी.एस.एल.वी-सी६ द्वारा मई २००५ में प्रक्षेपित इस उपग्रह का मुख्य उद्देश्य सुदूर संवेदन द्वारा प्राप्त चित्रों से मानचित्र का निर्माण करना था |

· चंद्रयान-१ : अक्टूबर २००८ में पी.एस.एल.वी- सी११ द्वारा चन्द्रमा में प्रक्षेपित इस उपग्रह से चन्द्रमा के तल पर भविष्य कि संभावनाओं को बल मिला |

· ओशनसैट : समुद्री अनुसन्धान के लियर प्रक्षेपित इस उपग्रह को सितम्बर २००९ में स्थापित किया गया |

· मिशन आदित्य : इस अभियान के अंतर्गत वर्ष 2012 तक सूर्य के कोरोना के बारे में अध्ययन करने के लिए एक स्पेस क्राफ्ट भेजा जाएगा ।

गोशे : यूरोपीय एजेंसी द्वारा मार्च २००९ में प्रक्षेपित इस उपग्रह का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए उसके गुरुत्वाकर्षण पर बारिक नजर रखना था |



गो-सैट इबुकी : जनवरी २००९ में जापान ने विश्व के प्रथम ग्रीन हॉउस गैस पर्यवेक्षण उपग्रह (GOSAT- Greenhhhsdfadfhouse gas Observing Satelite) को अपने एच-२ए रॉकेट से प्रक्षेपित किया |

Principles of State Policy राज्य के नीति निर्देशक तत्व



Principles of State Policy राज्य के नीति निर्देशक तत्व



· भारतीय संविधान में अनुच्छेद 36 से 51 तक में निर्देश के रूप में ऐसे प्रावधान शामिल किये गए है जिन्हें राज्यों (केंद्र या राज्य सरकार) को पालन करना चाहिए और इनके पालन से भारत एक कल्याणकारी राज्य बन सकता है |

राज्य के नीति निर्देशक तत्व एक आदर्श प्रारूप हैं लेकिन सरकार इसका पालन ही करे, ऐसी बाध्यता नहीं है इसलिए इनके पालन न करने की स्थिति में न्यायालय में याचिका दायर नहीं की जा सकती है |

मौलिक अधिकारों और नीति निर्देशक तत्व में मुख्य अन्तर यह है की जहाँ मौलिक अधिकार व्यक्ति के लिए है तो वहीँ नीति निर्देशक राज्य (सरकारों) के लिए है |



कुछ प्रमुख नीति निर्देशक तत्व निम्न है |

प्रारंभ के अनुच्छेदों में नीति निर्देशक तत्व को परिभाषित किया गया है

1) अनुच्छेद 38: राज्य ऐसी सामाजिक व्यवस्था बनाएगा सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय को सुनिश्चित करते हुए भारत को लोक कल्याण की दिशा में अग्रसर करेगा।

2) अनुच्छेद 39 : राज्य अपनी नीतियों का सञ्चालन इसप्रकार करेगा जिससे पुरुष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार हो |

3) अनुच्छेद 40 : राज्य ग्राम पंचायतों के गठन हेतु ऐसे कदम उठाएगा जिससे पंचायतो को स्वायत्त शासन की इकाई के रूप में कार्यक्षम बनाया जा सके |

4) अनुच्छेद 41 : -राज्य आर्थिक आर्थिक सामर्थ्य और विकास की सीमाओं के भीतर, काम पाने के, शिक्षा पाने के और बेरोजगारी, बुढ़ापा, बीमारी और निःशक्तता तथा अन्य अनर्ह अभाव की दशाओं में लोक सहायता पाने के अधिकार को प्राप्त कराने का प्रभावी उपबंध करेगा।

5) अनुच्छेद 42: राज्य विशेषतः महिलाओं के सम्बन्ध में काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध करेगा |

6) अनुच्छेद 43: राज्य कर्मकारों के कार्यक्षेत्र की परिस्थिति, न्यूनतम मजदूरी व सुविधा के सम्बन्ध में अपेक्षित प्रावधान करेगा |

7) अनुच्छेद 44 : राज्य, भारत के समस्त राज्यक्षेत्र में सभी नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता बनाने का प्रयास करेगा।

8) अनुच्छेद 45 : राज्य, इस संविधान के प्रारंभ से दस वर्ष की अवधि के भीतर सभी बालकों को चौदह वर्ष की आयु पूरी करने तक, निःशुल्क और ओंनवार्य शिक्षा देने के लिए उपबंध करने का प्रयास करेगा ।
(४६वें संविधान द्वारा संशोधन के पश्चात् नया प्रावधान : -राज्य सभी बालकों के लिए छह वर्ष की आयु पूरी करने तक, प्रारंभिक बाल्यावस्था देख-रेख और शिक्षा देने के लिए उपबंध करने का प्रयास करेगा।)

9) अनुच्छेद 46 : राज्य, जनता के दुर्बल वर्गों (विशेषतः अनुसूचित जातियों और जनजातियों) के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की विशेष सावधानी से अभिवृद्धि करेगा और सामाजिक अन्याय और सभी प्रकार के शोषण से उसकी संरक्षा करेगा ।

10) अनुच्छेद 47: राज्य, नागरिक के पोषणस्तर व जीवन स्तर की वृद्धि हेतु लोकस्वास्थ्य, औषधि निर्माण, नशामुक्ति के सम्बन्ध में आवश्यक प्रावधान करेगा |

11) अनुच्छेद 48: राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा

12) अनुच्छेद 49: राज्य, राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों, स्थानों और वस्तुओं के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास करेगा |

13) अनुच्छेद 50: राज्य की लोक सेवाओं में, न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक्‌ करने के लिए राज्य कदम उठाएगा ।

14) अनुच्छेद 51: अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि हेतु राज्य प्रयास करेगा |



भारत के सन्दर्भ में "राज्य के नीति निदेशक तत्व" का महत्व :

Ø इन प्रावधानों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के लिए राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक न्याय को सुरक्षित किया जा सकता है |

Ø ये नागरिकों के अवसर व पद की समानता सुनिश्चित करते है |

Ø ये व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता, अखंडता को सुनिश्चित करते है |

Ø सरकार नैतिक रूप से बाध्य है (कानूनी रूप से नहीं) की वह कमजोर वर्ग के हित में कोई कदम उठाये |



Ø ये प्रावधान अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को बढ़ावा देने में राष्ट्र की भूमिका सुनिश्चित करते है |

Introduction of the Indian Constitution भारतीय संविधान का संक्षिप्त परिचय



Introduction of the Indian Constitution भारतीय संविधान का संक्षिप्त परिचय


· भारतीय संविधान एक मौलिक कानूनी आलेख है जिसके अंतर्गत किसी देश की सरकार कार्य करती है | यह संविधान देश में विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका की व्यवस्था तथाउनके अधिकारों/ उत्तरदायित्वों को सुनिश्चित करता है |

· भारतीय संविधान का निर्माण एक संविधान सभा द्वारा किया गया जिसकी अनुशंसा कैबिनेट मिशन (१९४६) द्वारा की गई थी |

· संविधान सभा का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धिति द्वारा हुआ था जिसमें राज्यों की विधानसभाओं में से प्रत्येक 10 लाख की जनसँख्या पर एक प्रतिनिधि चुना गया |

· संविधान सभा के लिए कुल प्रतिनिधि ३८९ (२९६ ब्रिटिश अधीन प्रान्तों से + ९३ देशी भारतीय रियासतों से) थे |

· संविधान सभा की प्रथम बैठक ९ दिसंबर १९४६ को नईदिल्ली स्थित काउन्सिल चेम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई जिसके अस्थाई अध्यक्ष डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा थे | ११ दिसम्बर १९४६ को डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष चुना गया |

· १३ दिसंबर १९४६ को संविधान का “उद्देश्य प्रस्ताव” प.जवाहरलाल नेहरु ने प्रस्तुत किया | जिसे २२ जनवरी १९४७ को संविधान सभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया |

· संविधान की निर्माण प्रक्रिया में श्री बी.एन. राव को संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया तथा विश्व के ६० देशों के संविधान का अध्ययन किया गया |

· संविधान सभा में महिला सदस्य के रूप में सरोजनी नायडू एवं श्रीमति हंसा मेहता चुनी गई थी |

· संविधान का निर्माण ०९ दिसंबर १९४६ से २६ नवम्बर १९४९ के बीच कुल २ वर्ष ११ माह 18 दिन में पूर्ण हुआ | २६ नवम्बर १९४९ को संविधान अंगीकृत/ग्रहण किया गया एवं २६ जनवरी १९५० को भारत में लागू हुआ |

· भारत के मूल संविधान में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थी, वर्तमान में 460 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ है |
भारतीय संविधान में सम्मिलित विदेशी तत्व
1
संयुक्त राज्य अमेरिका
मौलिक अधिकार, ‘कानून का समान संरक्षण,  उप-राष्ट्रपति का पद एवं उसका राज्यसभा का पदेन सभापति होना, स्वतन्त्र न्यायपालिकान्यायिक पुनर्विलोकन एवं सर्वोच्च न्यायालय का संगठन एवं शक्तियाँ|
2
आयरलैंड
नीति निर्देशक तत्व, राज्यसभा में कला, समाज, सेवा, साहित्य, विज्ञान के क्षेत्र से 12 सदस्यों का मनोनयन, आपातकाल उपबंध |
3
ब्रिटेन
संसदीय प्रणाली, संसदीय विशेषाधिकार, एकल नागरिकता, विधि का शासन, विधि के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14) एवं राष्ट्रपति द्वारा अभिभाषण
4
आस्ट्रेलिया
समवर्ती सूची का प्रावधान, केंद्र-राज्यों के बीच शक्तिओं/अधिकारों का विभाजन
5
कनाडा
संघात्मक विशेषताएं, अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास
6
दक्षिण अफ्रीका
संविधान संशोधन की प्रक्रिया
7
रूस
मौलिक अधिकारों की स्थापना
8
जापान
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया



· · संविधान सभा के सदस्यों ने २४ जनवरी १९५० को संविधान के अंतिम प्रारूप पर हस्ताक्षर किये एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारतीय गणतंत्र का अंतरिम राष्ट्रपति चुना गया | इसी दिन सभा ने राष्ट्रगान (जन गन मन ) की घोषणा की थी |

· संविधान के निम्न 15 अनुछेद २६ नवम्बर १९४९ को ही लागू हो गए थे ५, ६, ७, ८, ९, ६०, ३२४, ३६६, ३६७, ३७२, ३८०, ३८८, ३९१, ३९२, ३९३ तथा शेष अनुच्छेदों को २६ जनवरी १९५० को लागू किया गया |

· भारतीय संविधान के अनुसार “भारत राज्यों का संघ” है |

· संविधान में वर्णित “नीति निर्देशक तत्वों” में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निहित है |

· भारतीय संविधान के अनुसार “राजनीतिक शक्ति का आधार” भारत की जनता है |

· भारतीय संविधान में "मूल कर्तव्यों" को ४२ वें संविधान संसोधन (१९७६ )" द्वारा जोड़ा गया है | ४२ वें संविधान संसोधन को मिनी कांस्टीट्यूशन कहा जाता है ||

· भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किया गया है |

· डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने “अनुच्छेद ३२ (संवैधानिक उपचारों का अधिकार)” को भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हुए इसे “संविधानिक की आत्मा” कहा है | नागरिकों के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है | यदि किसी नागरिक को लगता है की संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का शासन, प्रशासन अथवा संस्था द्वारा हनन किया जा रहा है तो वह उच्च न्यायलय या उच्चतम न्यायलय जा सकता है |

· उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को मौलिक अधिकारों का संरक्षक कहा जाता है |

                                                              अनुसूचियाँ
अनुसूचियाँ
विषय
प्रथम अनुसूची
संघ का नाम एवं उसका राज्य क्षेत्र
दूसरी अनुसूची
राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, नियंत्रक महालेखापरीक्षक, . . .जैसे प्रमुख पदाधिकारियों के सम्बन्ध में उपबंध (वेतन एवं भत्ते)
तीसरी अनुसूची
संवैधानिक पदों के सम्बन्ध में शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप
चौथी अनुसूची
राज्यसभा में विभिन्न स्थानों का आवंटन
पाँचवी अनुसूची
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण सम्बन्धी उपबंध
छठवी अनुसूची
असम, मेघालय, त्रिपुरा एवं मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रो के प्रशासन सम्बन्धी उपबंध
सातवीं अनुसूची
विभिन्न सूचियाँ :- १) संघ सूची २) राज्य सूची ३) समवर्ती सूची
आठवीं अनुसूची
भारत की विभिन्न भाषाएँ (कुल २२ भाषाएँ शामिल है)
नवमी अनुसूची
कुछ अधिनियमों व विनियमों का विधिमान्यकरण
दसवीं अनुसूची
दल-बदल के आधार पर निर्हर्ता सम्बन्धी प्रावधान
ग्यारहवी अनुसूची
पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार तथा उत्तरदायित्व
बारहवी अनुसूची
नगरपालिकाओं की शक्तियां, प्राधिकार एवं उत्तरदायित्व

Financing: Key facts and terminology वित्त व्यवस्था : महत्वपूर्ण तथ्य एवं शब्दावली



Financing: Key facts and terminology  वित्त व्यवस्था : महत्वपूर्ण तथ्य एवं शब्दावली

१) सी.आर.आर.(नकद आरक्षण अनुपात):- सी.आर.आर. वह धन है जो बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास गारंटी के रूप में रखना होता है.

२) बैंक दर :- जिस दर पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है बैंक दर कहलाती है.

३) वैधानिक तरलता अनुपात (एस.एल.आर.):- किसी आपात देनदारी को पूरा करने के लिए वाणिज्यिक बैंक अपने प्रतिदिन कारोबार नकद सोना और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के रूप में एक खास रकम रिजर्व बैंक के पास जमा कराते है जिस एस.एल.आर. कहते है..

४) रेपो रेट:- रेपो दर वह है जिस दर पर बैंकों को कम अवधि के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज मिलता है. रेपो रेट कम करने से बैंको को कर्ज मिलना आसान हो जाता है.

५) रिवर्स रेपो रेट:- बैंकों को रिजर्व बैंक के पास अपना धन जमा करने के उपरांत जिस दर से ब्याज मिलता है वह रिवर्स रेपो रेट है..

लीड बैंक योजना :- जिलों कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से इस योजना का प्रारंभ १९६९ में किया गया. जिसके तहत प्रत्येक जिले में एक लीड बैंक होगा जो कि अन्य बैंकों कि सहायता के साथ साथ कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय संस्थाओ के बीच समन्वय स्थापित करेगा.

निष्पादन बजट:- कार्यों के परिणामों या निष्पादन को आधार बनाकर निर्मित होने वाला बजट निष्पादन बजट है इसे कार्यपूर्ति बजट भी कहते है.

जीरोबेस बजट:- इस बजट में किसी विभाग या संगठन कि प्रस्तावित व्यय मांग के प्रत्येक मद को शुन्य मानते हुए पुनर्मूल्यांकन किया जाता है. भारत में इसे सर्वप्रथम “काउन्सिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CISR)” में लागू किया गया और १९८७-८८ से सभी विभागों व मंत्रालयों में लागू हो गया.

आउटकम बजट :- इसके तहत प्रत्येक विभाग/ मंत्रालय के भौतिक लक्ष्यों को अल्प अवधि में निरीक्षण एवं मूल्यांकन के लिए रखा जाता है.

जेंडर बजट :- इस बजट के माध्यम से सरकार महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि का प्रावधान बजट में करती है.

प्रत्यक्ष कर :- वह कर जिसमे कर स्थापितकर्ता (सरकार) और करदाता के बीच प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है. अर्थात जिसके ऊपर कर लगाया जा रहा है सीधे वही व्यक्ति भरता है.

अप्रत्यक्ष कर :- वह कर जिसमे कर स्थापितकर्ता (सरकार) और भुगतानकर्ता के बीच प्रत्यक्ष सम्बन्ध नहीं होता है अर्थात जिस व्यक्ति/संस्था पर कर लगाया जाता है उसे किसी अन्य तरीके से प्राप्त किया जाता है.

राजस्व घाटा :- सरकार को प्राप्त कुल राजस्व एवं सरकार द्वारा व्यय किये गए कुल राजस्व का अंतर ही राजस्व घाटा है.

राजकोषीय घाटा :- सरकार के लिए कुल प्राप्त राजस्व, अनुदान और गैर-पूंजीगत प्राप्तियों कि तुलना होने वाले कुल व्यय का अतिरेक है अर्थात आय(प्राप्तियों) के सन्दर्भ में व्यय कितना अधिक है.

बॉण्ड अथवा डिबेंचर :- ऐसे ऋण पत्र होते है जिन्हें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अथवा कोई संसथान जारी करता है इन ऋण पत्रों पर एक निश्चित अवधि पर निश्चित दर से ब्याज प्राप्त होता है.



प्रतिभूति :- वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे शेयर, डिबेंचर, व अन्य ऋण पत्रों के लिए संयुन्क्त रूप से प्रतिभूति शब्द का प्रयोग किया जाता है. बैंकिग में भी ऋणों कि जमानत के सन्दर्भ में प्रतिभूति शब्द का प्रयोग होता है.




भारतीय बैंकिंग व्यवस्था


* यूरोपीय प्रणाली पर आधारित देश में पहला बैंक १७७० में बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान के नाम से खोला गया जो असफल रहा.

* सरकार के वित्तीय सहयोग से १८०६ में बैंक ऑफ़ बंगाल के नाम से कोलकाता में प्रेसिडेंसी बैंक की स्थापना की गई..

* पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक "पंजाब नेशनल बैंक" था जिसकी स्थापना १८९४ में की गई.
* १९२१ में कोलकाता, मद्रास , और बम्बई के प्रेसिडेंसी बैंकों को मिलकर "इम्पिरिअल बैंक ऑफ़ इंडिया" की स्थापना की गयी जिसे १९५५ से "भारतीय स्टेट बैंक" कहा जाता है.

* १९३५ में एक अधिनियम के द्वारा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का गठन किया गया.यह भारत का केंद्रीय बैंक है जिसका राष्ट्रीयकरण १ जनवरी १९४९ को किया गया. रिज़र्व बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.

* जुलाई १९६९ में भारत के १४ राष्ट्रीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया और पुनः अप्रेल १९८० को ६ बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन १९९३ में न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में होने से वर्तमान में कुल राष्ट्रीयकृत बैंकों के संख्या १९ है.

* बैंकिंग प्रणाली में सुधार हेतु १९९१ में नरसिम्हन समिति का गठन किया गया था. जिसने अपनी अनुशंसा में कहा की भारत के कम से कम ३ बैंकों को वैश्विक स्तर पर पहुचाने का प्रयास करना चाहिए.

* बेसेल-II मानक बैंकिंग और वित्तीय संस्थायों को अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप देने से सम्बंधित है. इनका निर्धारण स्विटजरलैंड के बेसेल नामक स्थान में किया गया था.

* बैंकों के ग्राहकों के समस्यायों के समाधान के लिए रिज़र्व बैंक ने जून १९९५ से बैंकिंग लोकपाल की व्यवस्था की है जिसके तहत ग्राहक बैंक से सम्बंधित समस्या / शिकायत दर्ज करा सकता है.

* भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना २ अक्टूबर १९७५ से किया गया जो दूर दराज क्षेत्रो में बैंकिंग गतिविधिया संचालित करते है.