Tuesday 29 November 2016

जिनकी करंसी के आगे डॉलर भी कुछ नहीं।


आमतौर पर भारत सहित दुनिया भर की करंसी का उतार-चढ़ाव की तुलना डॉलर से ही की जाती है। इसलिए कह सकते हैं कि डॉलर दुनिया की सबसे बड़ी करंसी है। लेकिन, दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जिनकी करंसी के आगे डॉलर भी कुछ नहीं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुवैत का एक दिनार ही भारत के करीब 225 रुपए के बराबर होता है। यहां, हम आपको अन्य करंसी की कीमत शेयर बाजार को ध्यान में रखते हुए बता रहे हैं।




























































Monday 7 November 2016

अमेरिका की जटिल चुनाव प्रक्रिया को समझना जरूरी है



अमेरिका की जटिल चुनाव प्रक्रिया को समझना जरूरी है


1- अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव 51 छोटे-छोटे चुनाव हैं। 50 राज्यों और एक अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन का चुनाव। हर राज्य में पॉप्युलर वोट के जरिए कुछ सदस्यों का चुनाव होता है जो दिए गए कैंडिडेट में किसी एक का समर्थन करते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज में 538 सदस्य हैं। हर राज्य की जनसंख्या के हिसाब से उनके इलेक्टोरल सदस्य होते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे भारत में लोकसभा में सांसद होते हैं।

2.हाउस ऑफ रेप्रिज़ेंटटिव में हर राज्य के सदस्यों का एक इलेक्टोरल होता है और दूसरा राज्य के दो सिनेटर के लिए। अमेरिका के हर राज्य में 2 सिनेटर होता है फिर चाहे उनकी जनसंख्या कितनी भी हो।


3.जादुई आंकड़ा 270 वोटों का है। राष्ट्रपति वही बनेगा जो 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 वोट हासिल कर लेगा।

4.सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य कैलिफॉर्निया में 55 इलेक्टोरल हैं, टेक्सस में 38, न्यू यॉर्क और फ्लॉरिडा में 29 इलेक्टोरल। तो वहीं सबसे कम जनसंख्या वाले अलास्का, डेलवेयर, वर्मॉन्ट और वायोमिंग में सिर्फ 3 इलेक्टोरल है।

5.इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य आधिकारिक तौर पर 19 दिसंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। लेकिन उससे पहले ही नतीजे पता चल जाते हैं क्योंकि डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन, दोनों ही पार्टियां हर राज्य में इलेक्टोरल कॉलेज में अपने सदस्यों की सूची देती हैं। ये इलेक्टोरल पार्टी अधिकारी होते हैं जो अपने राज्य में जीतने वाले सदस्य के पक्ष में वोट करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं।

6.अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया भारत से बिल्कुल अलग है। कई बार एक उम्मीदवार ज्यादा पॉप्युलर वोट जीतने के बाद भी चुनाव हार जाता है क्योंकि इलेक्टोरल कॉलेज की भूमिका अहम होती है।

7.सभी राज्यों को कुछ निर्वाचक मिलते हैं जो कांग्रेसमैन या सिनेटर्स होते हैं। जाहिर है बड़े राज्यों के पास ज्यादा निर्वाचक होते हैं। लेकिन दो राज्यों- मेन और नेब्रास्का की भूमिका बड़ी होती है। यदि आप कैलिफोर्निया में 60 पर्सेंट वोट हासिल करते हैं तो आपके पास राज्य के सभी इलेक्टर्स आ गए। उदाहरण के लिए 2012 में ओबामा ने राष्ट्रीय स्तर पर 51 पर्सेंट वोट हासिल किया था, जबकि यह 61 पर्सेंट इलेक्टोरल कॉलेज वोट में तब्दील हुआ था।

8.एक तरफ जहां भारत में वोट देने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया कई दिनों तक चलती है। वहीं, अमेरिका में जैसे ही किसी राज्य में मतदान खत्म होता है वहां, वोटों की गिनती शुरू हो जाती है। साथ ही नतीजे भी पब्लिक में अनाउंस कर दिए जाते हैं।

9.जैसे-जैसे राज्यों से चुनाव के परिणाम आते जाते हैं एक चुनावी नक्शा तैयार हो जाता है। लाल रंग वाले राज्यों का मतलब रिपब्लिकन की जीत और नीला रंग डेमोक्रैट का प्रतिनिधित्व करता है। यह चुनावी नक्शा पार्टियों और उम्मीदवारों के प्रदर्शन की जानकारी देता है। नक्शा बताता है कि कौन कहां से जीत या हार रहा है।

10.अमेरिकी टेलिविजन एक-एक कर सभी राज्यों में विजेताओं की घोषणा करते हैं। यह घोषणा उनके वोट टैली, एग्जिट पोल और उनके खुद के प्रॉजेक्शन के साथ की जाती है। आमतौर पर डेमोक्रैट्स के गढ़ कैलिफॉर्निया के 55 इलेक्टरोल वोट के रिजल्ट से पहले ही चुनाव में जीत-हार तय हो चुकी होती है।

Thursday 3 November 2016

4 स्लैब वाले GST



सरकार ने गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लिए चार स्तर के टैक्स स्ट्रक्चर का ऐलान किया है। इसके बाद जीएसटी को लेकर मार्केट की राय में अहम बदलाव हो सकता है। जीएसटी में इस बात का ध्यान रखा गया है कि आम आदमी की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े।

खाद्यान्न समेत आम इस्तेमाल की आधी चीजों पर जीरो टैक्स लगेगा। हालांकि ये चीजें जीएसटी का हिस्सा तो होंगी लेकिन इन पर जीरो टैक्स होने से आम आदमी की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरें मौजूदा टैक्स स्लैब से कम रखी गई हैं। आइए जानते हैं जरूरी चीजों पर मौजूदा टैक्स स्लैब क्या है और जीएसटी की प्रस्तावित दरें कितनी हैं, जिससे यह जानना आसान हो जाएगा कि आपकी जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा।

चाय
जीएसटी से आपकी चाय थोड़ी सस्ती हो सकती है। जीएसटी की नई दरों के हिसाब से देखें तो टाटा टी प्रीमियम के 1 किलोग्राम पैक का मौजूदा MRP अभी 420 रुपये है, जिस पर 5.66 फीसदी टैक्स लगता है। एमआरपी पर प्रभावी जीएसटी 4.76 फीसदी होगा। इस पर आपको 0.9 फीसदी टैक्स की बचत होगी।

जैम
किसान जैम के 700 ग्राम की एमआरपी 175 रुपये है, जिस पर मौजूदा टैक्स 5.66 फीसदी है। एमआरपी पर प्रभावी जीएसटी 4.76 फीसदी होगा। इस पर भी टैक्स में 0.9 फीसदी बचत होगी।

फुटवेअर
बाटा प्रॉडक्ट की मौजूदा एमआरपी 799 रुपये पर है जिस पर अभी 15.04 फीसदी टैक्स है, जबकि 15.25 फीसदी जीएसटी लागू होगा। इस पर आपकी जेब पर बोझ पड़ेगा यानी 0.2 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

मोबाइल
माइक्रोमैक्स कैनवस 6 का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 13,999 रुपये है, जिस पर मौजूदा टैक्स 19.63 फीसदी है। इस पर जीएसटी की दर 15.25 लागू होगी यानी टैक्स में 4.4 फीसदी की बचत होगी।

बोतलबंद पानी
1 लीटर वाले बिसलेरी की बोतल की कीमत 20 रुपये है। इस पर मौजूदा टैक्स 18.38 फीसदी है। जीएसटी की दर 21.88 फीसदी लागू होगी यानी इस पर 3.5 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

नहाने वाला साबुन
125 ग्राम के सिंथॉल डेओ साबुन की कीमत 117 रुपये है, जिस पर मौजूदा टैक्स 20.25 फीसदी है। इस पर 21.88 फीसदी जीएसटी लागू होगा यानी इस पर भी 1.6 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

टीवी एलईडी
सैमसंग के 40 इंच वाले एलईडी टीवी की मौजूदा कीमत 53,000 रुपये है और इस पर टैक्स 19.63 फीसदी है जबकि 21.88 फीसदी जीएसटी लागू होगा। इस पर 2.3 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

साइकल
हीरो स्प्रिंट साइकल की कीमत 5,839 रुपये है, जिस पर मौजूदा टैक्स 9.26 फीसदी है। इस पर जीएसटी की प्रभावी दर 10.71 फीसदी होगी यानी 1.5 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

कलम
यूनिबॉल की कीमत 50 रुपये है, जिस पर मौजूदा टैक्स 13.16 फीसदी है। इस पर 15.25 फीसदी जीएसटी लगेगा यानी 2.1 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा।

खाद्य तेल, मसाला, चाय और कॉफी
खाने वाले तेल, मसाला, चाय, कॉफी पर अभी 9 फीसदी टैक्स लगता है जबकि जीएसटी की दर 5 फीसदी है। यानी रोजाना के इस्तेमाल की इन चीजों पर आपको टैक्स में 4 फीसदी बचत होगी।

कंप्यूटर्स और प्रोसेस्ड फूड
कंप्यूटर्स और प्रोसेस्ड फूड्स अभी 9%-15% वाले टैक्स स्लैब में है। इन पर जीएसटी की दर 12 फीसदी है। इन सामानों पर भी कुल मिलाकर आम आदमी को फायदा होगा।

साबुन, तेल और शेविंग स्टिक्स
ये सामान मौजूदा समय में 15%-21% टैक्स स्लैब में है। इस पर जीएसटी दर 18 फीसदी है। इसमें भी आम आदमी को फायदा होगा।

वाइट गुड्स
ज्यादातर वाइट गुड्स जैसे एलईडी टीवी सेट्स आदि पर आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। मौजूदा समय में जहां इन चीजों पर 21 फीसदी टैक्स लगता है, वहीं इनके लिए 28 फीसदी जीएसटी दर का ऐलान किया गया है। यानी इन सामानों पर आपको पहले के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा।



सोना
सोने पर सर्विस टैक्स रेट्स और जीएसटी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Monday 8 August 2016

जीएसटी संशोधि‍त बिल पर पीएम के 35 मिनट के भाषण की 75 बड़ी बातें



लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुचर्चित जीएसटी संशोधि‍त बिल पर अपनी और सरकार की राय रखी. उन्होंने इस बिल को गरीबी को दूर करने में सहायक बताया. साथ ही कहा कि यह विधेयक ग्राहक को राजा बनाएगा और छोटे उत्पादकों को सुरक्षा की गारंटी देगा. जानें, पीएम के 35 मिनट के भाषण की 75 बड़ी बातें-

टैक्‍स टेररिज्‍म से मुक्ति की दिशा में यह बड़ा कदम

1. आज 8 अगस्‍त को टैक्‍स टेररिज्‍म से मुक्ति की दिशा में यह बड़ा कदम है.

2. हमारे दोनों सदन के लोग मिलकर एक ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं.
3. मैं सभी राजनीतिक दलों का धन्‍यवाद करने के लिए खड़ा हूं.

4. 29 राज्‍यों और नब्‍बे राजनीतिक दलों से विचार के बाद जीएसटी आज यहां खड़ा है.

5. ये सही है कि कृष्‍ण को जन्‍म किसी ने दिया, बड़ा किसी ने बनाया लेकिन यह भी सही कि ये किसी दल या किसी सरकार की विजय नहीं है. ये भारत के उच्‍च परंपराओं की विजय है. ये सभी राजनीतिक दलों की विजय है.

6. ये पहले और वर्तमान सरकार के योगदान से है. इसलिए कौन जीता कौन हारा, इस पर किसी विवाद की आवश्‍यकता है.

7. स्‍पीकर महोदय धन्‍यवाद सदन का समय बढ़ाने के लिए. मुझे लग रहा था कि खड़गेजी मेरे लिए समय रखेंगे या नहीं.
जीएसटी का ये है असली मतलब

8. जीएसटी का मतलब है ग्रेट स्‍टेप्‍स टुवार्ड्स ट्रांसपैरेंसी.

9. जीएसटी का मतलब है ग्रेट स्‍टेप बाई टीम इंडिया.

10. यह सिर्फ कर व्‍यवस्‍था नहीं है.

11. जीएसटी एक भारत के भाव को बल देता है.

12. सभी इसके पक्ष में रहे क्‍योंकि इससे एक भारत को बल मिलेगा.

13. कभी कभी जीएसटी को लेकर संशय भी रहे.

14. मैं जब सीएम था तब भी मेरे मन में संशय रहे. मैंने प्रणबजी से भी बात की.

15. लंबे मंथन के कारण बहुत सी कमियों को दूर करने में हम सफल रहे हैं.

16. मुझे पता है कि प्रयास का परिणाम मिलेगा.

17. एक मंच, एक मत, एक मार्ग, एक मंजिल ये मंत्र आज जीएसटी के सारे प्रोसेस में हम सब ने अनुभव किया है.

18. ये बात सही है कि राज्‍यसभा में ये बिल अंकगणित में संकट आ सकता है.

19. इसमें सबसे बड़ी आवश्‍यकता थी कि राज्‍यों और केंद्र के बीच विश्‍वास पैदा हो.

20. मैंने पहले भी कहा है कि लोकतंत्र एक सहमति की यात्रा है.

कंज्‍यूमर इज ए किंग.....

21. हम जीएसटी पर बहुमत के आधार पर फैसला नहीं चाहते थे.

22. हम सब अलग अलग राजनीतिक विचारों से जुड़े हैं.

23. इस पूरी चर्चा में हमने देखा कि इस पवित्र स्‍थान में राजनीति नहीं हुई.

24. राजनीति से ऊपर राष्‍ट्रनीति होती है. इसे हम सबने मिलकर साबित किया.

25. इसका एक सीधा मैसेज है कि कंज्‍यूमर इज ए किंग.

26. अलग अलग जो कर व्‍यवस्‍थाएं हैं, इसके कारण एक सरलीकरण आ जाएगा.

27. इससे कंज्‍यूमर के साथ बिजनेसमैन को भी फायदा होगा.

28. जीएसटी से 7 से 11 कर प्रथा सरल होगी.

अर्थव्‍यवस्‍था के लिए ये 5 बातें जरूरी....

29. अर्थव्‍यवस्‍था को तेज गति से चलाने के लिए पांच बातें ध्‍यान देनी होती हैं. मैन, मशीन, मटैरियल, मनी और मिनट.

30. जीएसटी से छोटे बिजनेसमैन को भी फायदा होगा.

31. जीएसटी के कारण सारे अवरोध दूर हो जाएंगे.

32. हर राज्‍य एक दूसरे पर आश्रित है. तब जाकर कुछ काम चलता है. इसमें कठिनाई है, जिसे दूर करने में इससे सुविधा होगी.

33. आज जो हमारे पिछड़े राज्‍य माने जाते हैं, इससे उनकी आय बढ़ेगी.

34. जीएसटी से विदेशों से चीजें लाने में कमी आएगी.

पूर्वी हिस्‍से को हमें बराबरी में लाना है....

35. पूर्वी हिस्‍से को बराबरी में हमें लाना है. वरना ये असंतुलित विकास खतरनाक होगा.

36. जीएसटी लागू होने के बाद इसका फायदा उठाएं.

37. देश जिन सपनों को देख रहा है, इसके जरिए हम उसे पूरा कर पाएंगे.

38. राज्‍यों और केंद्रों के बीच तनाव या तो संपत्ति को लेकर या प्राकृतिक संसाधनों को लेकर रहता है.

39. इसकी वजह से ट्रांसपैरेंसी आएगी.

40. किसके पास कितना धन है, इसका सही बंटवार होगा. मतलब झगड़ा बंद होगा.

41. सब कुछ केंद्र और राज्‍य की जानकारी में रहेगा.

गरीबों की होगी जय जय...महंगाई दर अब 4 फीसद

42. जीएसटी में गरीबों की उपयोगी चीजें टैक्‍स दायरे से बाहर होंगी.

43. जरूरी दवाएं जीएसटी से बाहर हैं.

44. इसकी वजह से राज्‍यों की तकलीफें हम दूर करेंगे.

45. इस सरकार ने कानूनन एक अहम फैसला लिया है. हमने आरबीआई से कहा है कि महंगाई दर 4 फीसद तक तय करें.

46. हमने पहली बार ये कानूनन किया है. आने वाले समय में इसका फायदा होगा.

47. महंगाई दर स्थिर रहने से माहौल बदलेगा.

गरीबी हमें विरासत में मिली है, अब लोन सबको

48. गरीबी हमें विरासत में मिली है.

49. गरीबी से लड़ने की इच्‍छा हम सबकी है.

50. गरीबी को मिटाने के लिए हम गरीबों की फौज तैयार करेंगे.

51. छोटे बिजनेसमैन को लोन मिलने में काफी समस्‍या होती है. हम इसमें बदलाव लाएंगे.

52. जीएसटी के कारण हर व्‍यक्ति का कारोबारी खाका तैयार रहेगा. और सबको लोन मिल सकेगा.

53. हर छोटे से छोटे व्‍यक्ति का अब लाभ मिलेगा. चाहे वह नाई हो या मोची.

54. इसके कारण सहज रूप से धन मिलेगा तो प्रतिस्‍पर्धा भी बढ़ेगी. मैनुफैक्‍चरिंग में.

55. और जब प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी तो रोजगार भी बढ़ेगा.

आपको कच्‍चे बिल की चिंता ज्‍यादा है...

56. हम भ्रष्‍टाचार को बहुत कुछ कहते हैं. लेकिन हमें अब इसे मिटाने के लिए व्‍यवस्‍थाएं भी बनानी होंगी.

57. अगर व्‍यवस्‍थाएं ठीक होंगी तो गलत आदमी भी ठीक रहेगा.

58. कच्‍चा बिल और पक्‍का बिल ये बड़ा पॉपुलर है ट्रेडर्स में.

59. इस पर हल्‍ला मचने के बाद पीएम ने कहा कि मैं तब से इंतजार कर रहा था कि विपक्षी खड़े क्‍यों नहीं हुए.

60. आपको कच्‍चे बिल की चिंता ज्‍यादा है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा.

61. व्‍यापारी पक्‍के बिल के लिए प्रेरित होगा.

62. पुराने कच्‍चे पक्‍के की दुनिया अब बंद हो जाएगी.

इससे भ्रष्‍टाचार शून्‍य की ओर जाएगा...

63. तकनीक की वजह से कॉस्‍ट ऑफ कलेक्‍शन में कमी आएगी.

64. सरकारी इंटरफियरेंस खत्‍म तो करप्‍शन खत्‍म.

65. इस सबसे भ्रष्‍टाचार शून्‍य की ओर जाएगा.

66. एक ऐसी व्‍यवस्‍था विकसित हो रही कि टैक्‍स पेयर्स और कलेक्‍टर के बीच ह्यूमन इंटरएक्‍शन बंद हो जाएगा. इससे हमें लाभ मिलेगा.

67. ईमानदारी से इस व्‍यवस्‍था के तहत मुनाफा होगा.

68. इससे हम कालेधन को रोकने में भी सफल होंगे.

69. राज्‍यों और केंद्रों के सारे आंकड़ें एक ही जगह आपको मिलेंगे.

100 से ज्‍यादा कानून हुए पास

70. नया विषय होता है तो लोगों को जागरूक करना भी होता है.

71. दुनिया में लोकतंत्र के जो माहिर देश माने जाते हैं. ऐसे देशों में फायनंस बिल वाली बातें भी करा पाना मुश्किल होता है.

72. ये भारत के राजनीतिक दलों की मैच्‍योरिटी है कि आज हम वैचारिक विरोधों के बावजूद भी इस महान कार्य को एक साथ मिलकर कर रहे हैं.

73. हम इस बात के लिए गर्व कर सकते हैं कि हमारी सरकार को 100 हफ्तों में 100 से ज्‍यादा कानून पारित हुए हैं.

74. इसके लिए मैं सबका आभारी हूं.

75. मुझे मेरे विचार रखने के लिए मौका मिला. इसके लिए मैं आभारी हूं.

Wednesday 27 July 2016

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी से जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंग

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी से जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंग
1. एक बार डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) में उनकी टीम बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रही थी. टीम ने सुझाव दिया कि बिल्डिंग की दीवार पर कांच के टुकड़े लगा देने चाहिए. लेकिन डॉ कलाम ने टीम के इस सुझाव को ठुकरा दिया और कहा कि अगर हम ऐसा करेंगे तो इस दीवार पर पक्षी नहीं बैठेंगे.
2. डीआरडीओ के पूर्व चीफ की मानें तो 'अग्नि' मिसाइल के टेस्ट के समय कलाम काफी नर्वस थे. उन दिनों वो अपना इस्तीफा अपने साथ लिए घूमते थे. उनका कहना था कि अगर कुछ भी गलत हुआ तो वो इसकी जिम्मेदारी लेंगे और अपना पद छोड़ देंगे.
3. एक बार कुछ नौजवानों ने डॉ कलाम से मिलने की इच्छा जताई. इसके लिए उन्होंने उनके ऑफिस में एक पत्र लिखा. कलाम ने राष्ट्रपति भवन के पर्सनल चैंबर में उन युवाओं से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि काफी समय उनके साथ गुजार कर उनके आइडियाज भी सुनें. आपको बता दें कि डॉ कलाम ने पूरे भारत में घूमकर करीब 1 करोड़ 70 लाख युवाओं से मुलाकात की थी.
4. डीआरडीओ में काम का काफी दवाब रहता था. एक बार साथ में काम करने वाला एक वैज्ञानिक उनके पास आया और बोला कि उसे समय से पहले घर जाना है. दरअसल वैज्ञानिक को अपने बच्चों को प्रदर्शनी दिखानी थी. डॉ कलाम ने उसे अनुमति दे दी. लेकिन काम के चक्कर में वह भूल गया कि उसे जल्दी घर जाना है. बाद में उसे बड़ा बुरा लगा कि वो अपने बच्चों को प्रदर्शनी दिखाने नहीं ले जा सका. जब वह घर गया तो पता चला कि कलाम के कहने पर मैनेजर उसके बच्चों को प्रदर्शनी दिखाने ले जा चुका था.
5. साहस पर डॉ कलाम ने अपनी एक किताब में एक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि जब वो SU-30 MKI एयर क्राफ्ट उड़ा रहे थे तो एयर क्राफ्ट के नीचे उतरने पर कई नौजवान और मीडिया के लोग उनसे बातें करने लगे. एक ने कहा कि आपको 74 साल की उम्र में सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट चलाने में डर नहीं लगा? इस पर डॉ कलाम का जवाब था, '40 मिनट की फ्लाइट के दौरान मैं यंत्रों को कंट्रोल करने में व्यस्त रहा और इस दौरान मैंने डर को अपने अंदर आने का समय ही नहीं दिया.'

Memorable Quotes From APJ Abdul Kalam



Memorable Quotes From APJ Abdul Kalam






“It is very easy to defeat someone, but it is very hard to win someone”.






“Suffering is the essence of success!!!”






“If you fail, never give up because FAIL means "First Attempt In Learning".










End is not the end, if fact END means "Effort Never Dies" - If you get No as an answer, remember NO means "Next Opportunity". So Let's be positive."


Dream, dream, dream. Dreams transform into thoughts and thoughts result in action. (Getty Images)






If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference. They are the father, the mother and the teacher.






English is necessary as at present original works of science are in English. I believe that in two decades times original works of science will start coming out in our languages. Then we can move over like the Japanese.


To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.






Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success.


“Failure will never overtake me if my determination to succeed is strong enough”.






“Don’t take rest after your first victory because if you fail in second, more lips are waiting to say that your first victory was just luck.”


All Birds find shelter during a rain. But Eagle avoids rain by flying above the Clouds."






“Man needs difficulties in life because they are necessary to enjoy the success.”










If you want to shine like a sun. First burn like a sun.






"All of us do not have equal talent. But , all of us have an equal opportunity to develop our talents.






"Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness."







Thinking should become your capital asset, no matter whatever ups and downs you come across in your life.






Without your involvement you can't succeed. With your involvement you can't fail.






“Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness.










Wednesday 8 June 2016

24 Months of Narendra Modi govt and his 24 Schemes मोदी सरकार: 24 महीने और 24 योजनाएं



मोदी सरकार: 24 महीने और 24 योजनाएं, जिनके बारे में जानना जरूरी है

24 Months of Narendra Modi govt and his 24 Schemes


 इन दो वर्षों में योजनाओं के बूते जनता को क्‍या कुछ मिला, यह जानना भी बेहद जरूरी है. तो आइए एक नजर डालते हैं मोदी सरकार द्वारा 24 महीनों में लाई गई 24 योजनाओं और उनसे जनता को‍ मिलने वाले लाभ पर-

1) डिजिटल इंडिया

- प्रधानमंत्री की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई.

- इस अभियान का मकसद भारत को एक इलेक्‍ट्रॉनिक अर्थव्यवस्था में बदलना है.

- सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी विभाग और भारत की जनता एक दूसरे से डिजिटल रूप से या इलेक्‍ट्रॉनिक तौर पर जुड़ें ताकि प्रभावी प्रशासन चलाया जा सके.

- इसका एक लक्ष्य कागजी कार्रवाई कम से कम करके सभी सरकारी सेवाओं को जनता तक इलेक्‍ट्रॉनिकली पहुंचाना है.

- सबसे महत्‍वपूर्ण यह कि इसके तहत देश के सभी गांवों और ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना है.

- डिजिटल भारत के तीन प्रमुख घटक बताए गए हैं- डिजिटल बुनियादी सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता और सेवाओं का डिजिटल वितरण.

- सरकार का मत है‍ कि ऐसा करने से सरकारी कामकाज में पारदर्शि‍ता बढ़ेगी, जिससे लाल फीताशाही का खात्‍मा होगा.

- सरकार ई-गवर्नेंस और ई-क्रांति के जरिए तकनकी के माध्‍यम से जनता के कामकाज का जल्‍द से जल्‍द निस्‍तार करना चाहती है.

2) प्रधानमंत्री जन धन योजना

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की. इसकी घोषणा उन्होंने 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी.

- यह एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के शुरू होने के पहले दिन ही डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए थे और हर खाता धारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया.

- इस योजना के तहत अब तक 3.02 करोड़ खाते खोले गए और उनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये जमा किए गए.

- इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खोल सकता है.

- RuPay डेबिट कार्ड की शुरुआत.

3) स्वच्छ भारत अभियान

- प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो, पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित रूप है.

- स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया.

- इसके तहत 2019 तक यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्‍य किया गया है.

- इसके तहत सराकर ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक शौचालय और साफ-सफाई की सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है.

- इसमें जनता में सफाई के लिए, साफ सड़कों और गलियों के लिए, अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुकता पैदा करना भी शामिल है.

- शहरी विकास मंत्रालय ने हाल ही सबसे साफ शहरों की सूची जारी की, जिसमें मैसूर नंबर वन शहर बना. इसके बाद तिरुचिपल्‍ली और नवी मुंबई को क्रम से दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा गया.

4) मेक इन इंडिया

- मूल रूप से यह एक नारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसके तहत भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण को आकर्षित करने की योजना बनाई गई, जिसे 25 सितंबर 2014 को लॉन्‍च किया गया.

- बाद में आगे चलकर यह एक इंटरनेशनल मार्केटिंग अभियान बन गया. मेक इन इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया, जिससे भारत में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले.

- मेक इन इंडिया की कोशिश है कि भारत एक आत्मनिर्भर देश बने. इसका एक उद्देश्य देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों की हालत दुरुस्त करना भी है.

- मेक इन इंडिया अभियान पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है और सरकार ने ऐसे 25 सेक्टरों की पहचान की है, जिनमें ग्‍लोबल लीडर बनने की क्षमता है.

5) प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना
- इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से की.

- उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन दिया.

- प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आने वाले में तीन वर्षों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को जहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

6) सांसद आदर्श ग्राम योजना

- प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की.

- इस योजना के मुताबिक, हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा.

- इसकी थ्‍योरी यह है कि भारत के गांवों को भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह विकसित किया जा सके.

- इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी हैं, जिन्हें ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया है.

- प्रधानमंत्री ने 11 अक्टूबर 2014 को इन दिशा निर्देर्शों को जारी किया और सभी सांसदों से अपील की कि वे 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक मॉडल गांव और 2019 तक दो और गांव तैयार करें.

7) अटल पेंशन योजना

- प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से उत्‍साहित देश की युवा पीढ़ी को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई मोदी सरकार की यह एक और अहम योजना है.

- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फरवरी 2015 के बजट भाषण में कहा था, 'दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी बूढ़ी होगी उसके पास भी कोई पेंशन नहीं होगी.' यह योजना इसी कमी को दूर करने के लक्ष्‍य के साथ शुरू की गई.

- इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

- इसे आदर्श बनाते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना एक जून 2015 से प्रभावी हो गई.

- इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन फायदों के दायरे में लाना है.

- इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने की अनुमति मिलेगी.

8) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

- प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की.

- 100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि‍ के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई.

- हरियाणा में जहां बाल लिंगानुपात (सीएसआर) बेहद कम है, इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है.

- सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा.

9) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

- गरीबी के खिलाफ लड़ाई और बेहतर रोजगार अवसर के लिए देश के लोगों खासकर युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई.

- 15 जुलाई 2015 को इसकी शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा, 'अगर देश के लोगों की क्षमता को समुचित और बदलते समय की आवश्यकता के अनुसार कौशल का प्रशिक्षण दे कर निखारा जाता है तो भारत के पास दुनिया को 4 से 5 करोड़ कार्यबल उपलब्ध करवाने की क्षमता होगी.'

- सरकार इसके तहत देश के इंडस्‍ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर्स को बढ़ावा देती है, ताकि युवाओं को स्‍किलफुल बनाया जा सके.

10) स्टैंड अप इंडिया स्कीम

- इसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सेक्टर-62 में की गई.

- इस योजना के लिए प्रधानमंत्री ने एक वेब पोर्टल की शुरुआत की.

- इस स्कीम को लेकर भारत के उद्यमी वर्ग में खासा उत्साह है. इसका उद्देश्‍य नए उद्यमियों को स्थापित करने में मदद करना है.

- इससे देशभर में रोजगार बढ़ेगा. योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक की सीमा में ऋणों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

- 10 हजार करोड़ रुपये की शुरुआती धनराशि के साथ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के माध्यम से फिर से वित्त सुविधा.

- एनसीजीटीसी के माध्यम से लोन गारंटी के लिए 5000 करोड़ रुपये के कोष का निर्माण.

11) सुकन्‍या समृद्धि योजना
- इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की.

- यह असल में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना का ही विस्‍तार है, जिसका मकसद देश में बेटियों के लिए सकारात्‍मक माहौल तैयार करना है.

- इसमें बेटी के नाम से बैंक खाता खोलने पर सबसे अधिक 9.2 फीसदी का ब्‍याज दर मिलता है.

- इससे इनकम टैक्‍स में छूट मिलती है.

- इस खाते की मैच्‍योरिटी खाता खोलने की तारीख से 21 साल या फिर बेटी की शादी की तारीख जो पहले आ जाए होती है.

- इसमें शुरुआती जमा राशि‍ 1000 रुपये है, जबकि अधि‍कतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है.

12) मुद्रा बैंक योजना

- प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की.

- इसके तहत मुद्रा बैंक छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स को 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट देतीहै और माइक्रो फाइनेंस इंस्‍ट‍िट्यूसंश के लिए रेगुलेटरी बॉडी की तरह काम करती है.

- इसका उद्देश्‍य छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स को बढ़ावा देना है.

- इसमें तीन विकल्‍प हैं- शि‍शु में 50 हजार तक का लोन, किशोर में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन और तरुण में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है.

13) प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना

- यह सरकार के सहयोग से चलने वाली जीवन बीमा योजना है.

- इसमें 18 साल से 50 साल तक के भारतीय नागरिक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये के सलाना प्रीमियम पर उपलब्‍ध है.

- इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 9 मई 2015 को की थी.

14) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

- इसकी शुरुआत भी 9 मई 2015 को ही की गई थी.

- इसमें 18 से 70 साल की उम्र के नागरिक की दुर्घटनावश मृत्‍यु या पूर्ण विकलांगता की स्‍थि‍ति में 2 लाख का कवर दिया जाता है.

- आंशि‍क विकलांगता की स्‍थि‍ति में 1 लाख का बीमा कवर है.

15) किसान विकास पत्र

- यह एक सर्टिफिकेट योजना है, जो पहली बार 1988 में लॉन्‍च की गई थी. नई सरकार ने से 2014 में री-लॉन्‍च किया है.

- इसमें 1 हजार, 5 हजार, 10 हजार और 50 हजार की राशि‍ को 100 दिनों दोगुना करने का प्रावधान है.

- इसमें किसी एक व्‍यक्‍ति‍ या ज्‍वॉइंट नाम पर भी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसका कर्ज लेने के क्रम में इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

- इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 18 नवंबर 2014 को लॉन्‍च किया.

16) कृषि‍ बीमा योजना

- इसके तहत किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं. यदि मौमस के प्रकोप से या किसी अन्‍य कारण से फसल को नुकसान पहुंचता है तो यह योजना किसानों की मदद करती है.

17) प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना

- मोदी सरकार खुद को किसानों की सरकार बताती रही है. इसी क्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह सिंचाई योजना लॉन्‍च की. इसके तहत देश की सभी कृषि‍ योग्‍य भूमि को सिंचित करने का लक्ष्‍य है.

18) स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम

- सरकार इसके तहत किसानों को उनकी कृषि‍ भूमि की उर्वरकता के आधार पर स्‍वायल हेल्‍थ कार्ड जारी करती है.

- इस कार्ड में मिट्टी की जांच के बाद इस बात की जानकारी रहती है कि मिट्टी को किन उर्वरकों की जरूरत है. साथ ही इसमें कौन से फसल बेहतर हो सकते हैं.

- मोदी सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ का बजट भी दिया है.

19) HRIDAY (नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्‍मेंटेशन योजना)

- शहरी विकास मंत्रालय ने 21 जनवरी 2015 को इस योजना की शुरुआत की.

- इसका मुख्‍य उद्देश्‍य हेरिटेड सिटीज के विकास पर है.

- मार्च 2017 तक इस योजना के मद में 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

- अजमेर, अमरावती, अमृतसर, बदामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलंकणी और वारंगल में इसके तहत काम हो रहा है.

20) इंद्रधनुष

- इस योजना का उद्देश्‍य बच्‍चों में रोग-प्रतिरक्षण की प्रक्रिया को तेज गति देना है.

- इसमें 2020 तक बच्‍चों को सात बीमारियों- डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी से लड़ने के लिए वैक्‍सनेशन की व्‍यवस्‍था की गई है.

- इसे 25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्‍च किया.

21) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना

- भारत के गांवों को अबाध बिजली आपूर्ति लक्ष्‍य करते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है.

- सरकार गांवों तक 24x7 बिजली पहुंचाने के लिए इस योजना के तहत 75 हजार 600 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है.

- यह योजना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर लाई गई.

22) दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍या योजना

- यह योजना ग्रामीण जगत के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लक्षि‍त है.

- 25 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की.

- इसके तहत 18 साल से 35 साल के ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

23) महात्‍मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना

- यह योजना विदेश मंत्रालय के अधीन है. इसके तहत विदेशों में रह रहे भारतीय मजदूरों के लिए पेंशन और जीवन बीमा की व्‍यवस्‍था है.

- यह एक वॉलेंटियरी स्‍कीम है.

24) उड़ान प्रोजेक्‍ट

- जम्मू एवं कश्मीर में 'उड़ान' योजना की शुरुआत विशेष उद्योग पहल के तहत 40,000 युवाओं को पांच साल में प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में कौशल प्रदान करने और उनमें रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.


- राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) और निगमित क्षेत्र द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन पीपीपी मोड में किया जा रहा है.














Tuesday 31 May 2016

सुनील लांबा नौसेना के 21वें प्रमुख बने



एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है. नौवहन एवं निर्देशन में विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा का नौसेना प्रमुख पद पर कार्यकाल 31 मई 2019 यानि तीन वर्ष तक के लिए होगा. 6 मई, 2016 को सरकार ने सुनील लांबा को नौसेना की कमान संभालने का फैसला किया.

लांबा एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे.

प्रथम दो नौसेना प्रमुख ब्रिटिश थे.

सुनील लांबा के बारे में-




सुनील लांबा ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद में संकाय सदस्य के रूप में सेवा दी
तीन दशक से अधिक समय के करियर में समृद्ध ऑपरेशनल एवं स्टाफ अनुभव रखने वाले लांबा ने जंगी जहाज आईएनएस सिंधुदुर्ग और फ्रिगेट आईएनएस दुनागिरि पर नेविगेटिंग अधिकारी के तौर पर सेवाएं दी है.
वे अग्रिम पंक्ति के चार जंगी जहाजों की कमान संभाल चुके हैं.
जिनमें आईएनएस काकीनाडा, आईएनएस हिमगिरि और आईएनएस रणविजय और आईएनएस मुंबई शामिल है.
लांबा पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन ऑफिसर और दक्षिणी एवं पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का काम भी कर चुके हैं.
वह पश्चिमी नौसेना कमान का प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले दक्षिणी नौसेना कमान के कमांडर इन चीफ थे.
उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Thursday 28 April 2016

स्वदेशी जीपीएस सिस्टम


India's own navigational satellite system स्वदेशी जीपीएस सिस्टम

कारगिल युद्ध के दौरान US ने नहीं दी थी जानकारी

गौरतलब है कि साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तानी सेना की लोकेशन जानने के लिए अमेरिका से जीपीएस सेवा की मांग की थी, लेकिन अमेरिका ने तब भारत को आंकड़े देने से मना कर दिया था. उसी समय से भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्वदेशी जीपीएस बनाने की कोशिश करने लगे थे. GPS प्रणाली को पूरी तरह से भारतीय तकनीक से विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने सात सैटेलाइट को एक नक्षत्र की तरह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करने का फैसला किया.


मिलेगी 1,500 किलोमीटर तक की सटीक जानकारी
आईआरएनएसएस-1जी सैटेलाइट उपयोगकर्ताओं के लिए 1,500 किलोमीटर तक के विस्तार में देश और इस क्षेत्र की स्थिति की सटीक जानकारी देगा. अब तक भारत के द्वारा छह क्षेत्रीय नौवहन उपग्रहों (आईआरएनएसएस -1 ए, 1बी, 1सी, आईडी, 1ए और 1जी) का प्रक्षेपण किया जा चुका है.

करीब 910 करोड़ की लागत
बताया जा रहा है कि इस ओर हर सैटेलाइट की लागत 150 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं पीएसएलवी-एक्सएल प्रक्षेपण यान की लागत 130 करोड़ रुपये के लगभग है. इस तरह सातों प्रक्षेपण यानों की कुल लागत करीब 910 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

दूर दराज के इलाकों की लोकेशन और यातायात में लाभ

भारतीय वैज्ञानिक बीते 17 साल से इस ओर संघर्ष कर रहे हैं. इस सैटेलाइट की मदद से न सिर्फ भारत के दूर दराज के इलाकों की सही लोकेशन पता चल पाएगी, बल्कि यातायात भी काफी आसान हो जाएगा. खास तौर पर लंबी दूरी करने वाले समुद्री जहाजों को इससे काफी फायदा होगा. भारत का इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) अमेरिका के जीपीएस और रूस के ग्लोनास को टक्कर देने वाला है. इस तरह की प्रणाली को यूरोपीय संघ और चीन भी साल 2020 तक ही विकसित कर पाएंगे, लेकिन भारत यह कामयाबी आज ही हासिल कर ली.

Tuesday 12 April 2016

अंग्रेजी का साम्राज्य



इंटरनेट पर अंग्रेजी का बोलबाला है और आंकड़े भी इस बात को साबित करते हैं. हैरानी की बात है कि दुनिया में इस भाषा को बोलने वाले महज 5 प्रतिशत हैं बावजूद इसके वर्चुअल वर्ल्ड में अंग्रेजी दुनिया की बाकी भाषाओं पर हावी है. फिगर्स बताते हैं कि सबसे ज्यादा वेबसाइट्स अंग्रेजी में ही हैं.




देखें इंटरनेट पर कितना फैला है अंग्रेजी का साम्राज्य -





2.




3.




4.




5.




6.




7.


Tuesday 29 March 2016

What is Virat टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज़ बने कोहली


What is Virat



विराट कोहली ने चार मैचों में 92 की औसत से 184 रन बनाए हैं. वर्ल्ड टी-20 से पहले विराट कोहली रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थे.
पहले नंबर पर थे ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फ़िंच, जो कोहली से 24 प्वाइंट आगे थे. लेकिन अब फिंच को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. अब कोहली उनसे 68 प्वाइंट आगे हैं.
टी-20 के टॉप टेन बल्लेबाज़ों में कोहली के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.
न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल भी अच्छा प्रदर्शन करके तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, पहले वे पाँचवें नंबर पर थे. एक मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले गेल छठे नंबर पर हैं.
लेकिन गेंदबाज़ी में भारत को झटका लगा है. आर अश्विन पहले नंबर पर थे, लेकिन अब वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज़ के सैमुएल बद्री पहले नंबर पर आ गए हैं.
भारत के रवींद्र जडेजा सातवें नंबर पर हैं. टीम की बात करें, तो टी-20 की रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन स्थान पर बनी हुई है. दूसरे पर न्यूज़ीलैंड और तीसरे पर वेस्टइंडीज़ है.

Monday 7 March 2016

ईमेल के आविष्‍कारक के रूप में अपनी पहचान के लिए लड़ रहे हैं शिवा अय्यादुरई



ईमेल के आविष्‍कारक के रूप में अपनी पहचान के लिए लड़ रहे हैं शिवा अय्यादुरई

बीते शनिवार को आधुनिक ईमेल के आविष्‍कारक रेमंड टॉमलिंसन की मौत हो गई थी और दुनियाभर में उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जा रही थी लेकिन मैसाचुसेट्स के कैम्‍ब्रिज में रहने वाले शिवा अय्यादुरई जरा नाराज नजर आए। उनका कहना है कि जब वह 14 साल के थे तब उन्‍होंने ईमेल का आविष्‍कार 1978 में किया था।

ईमेल के जनक और ईमेल एड्रेस में सबसे पहले @ सिम्‍बॉल इस्‍तेमाल करने के लिए न्‍यूयॉर्क में जन्‍मे रेमंड टॉमलिंसन को पहचान मिली थी। इतना ही नहीं जीमेल ने भी ट्वीट किया 'ईमेल के आविष्‍कारक और @ इस्‍तेमाल करने की शुरुआत के लिए शुक्रिया रे टॉमलिंसन।' लेकिन मुंबई में जन्‍में और सात साल की उम्र में परिवार के साथ यूएस जाकर बसे शिवा अय्यादुरई को यह बात सही नहीं लगी। वे कहते हैं कि उन्‍होंने 14 साल की उम्र में ईमेल का अ‍ाविष्‍कार किया था। लंबे समय से शिवा अपनी इस पहचान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

टॉमलिंसन की मौत के कुछ घंटों बाद ट्वीट में अय्यादुरई ने लिखा ' मैं छोटी जाति का,गहरे रंग की त्‍वचा वाला भारतीय हूं, जिसने ईमेल का आविष्‍कार किया। रेथ‍ियॉन ने यह काम नहीं किया, जो युद्ध, मौतों और झूठ से मुनाफ कमाती है।' शिवा ने यह ट्वीट हथ‍ियार बनाने वाली कंपनी रेथियॉन के संदर्भ में किया, जहां पर रेमंड टॉमलिंसन काम करते थे।'

वास्‍तव में शिवा अय्यादुरैई ने ईमेल पर या 'कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम फॉर इलेक्‍ट्रॉनिक मेल सिस्‍टम' का पहला यूएस कॉपीराइट 1982 में करवाया था। इस काम के लिए उन्‍हें कई सम्‍मान भी मिल चुके हैं। उन्‍होंने भले ही पहला ईमेल प्रोग्राम या कोड न लिखा हो, कई जगहों पर उन्‍हें एक ऐसा डिवाइस बनाने के लिए पहचाना जाता है, जो आप के ईमेल सिस्‍टम के बहुत करीब है।

उनकी इन बातों को नकारा नहीं जा सकता है और उन्‍हें मिले सम्‍मान इस बात की पुष्टि करते हैं। मगर उन्‍हें आधिकारिक रूप से सरकार से या टेक कम्‍यूनिटी से पहचान नहीं मिल पाई है। इंटरव्‍यू में अय्यादुरई बताते हैं कि 1978 में न्‍यूजर्सी में 14 साल की उम्र में उन्‍हें टेक्‍नोलॉजी के लिए कोई ऐक्‍सेस नहीं था, क्‍योंकि उन दिनों टेक्‍नोलॉजी मिलिट्री के लिए ही थी। इसलिए उनका काम लोकल एरिया नेटवर्क और इथरनेट कॉर्ड पर आधारित था।

वे कहते हैं 'टॉमलिंसन ने कम्‍प्‍यूटर्स के बीच टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजा था। टेक्‍स्‍ट मैसेज ईमेल नहीं है। ईमेल अलग सिस्‍टम है जिसमें इनबॉक्‍स, आउटबॉक्‍स, ड्राफ्ट, फोल्‍डर, अटैचमेंट, ग्रुप, रिप्‍लाई और डिलीट जैसे फीचर होते हैं। मैंने ऐसा सॉफ्टवेयर सिस्‍टम बनाया था जो इंटरऑफ‍िस मेल सिस्‍टम जैसा था। मैंने अपने सॉफ्टवेयर का नाम ईमेल रखा। इस टर्म को पहले कभी भी इस्‍तेमाल नहीं किया गया था और मैंने इस सॉफ्टवेयर पर पहला यूएस कॉपीराइट भी करवाया। मैं उस वक्‍त ऑफ‍िशियली ईमेल का जनक बन गया जब अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट सॉफ्टवेयर पेटेंट को स्‍वीकार नहीं करता था।'

कई लोग शिवा के दावे का समर्थन करते हैं जिनमें फ‍िलॉसोफर व एक्टिविस्‍ट नोम चॉम्‍स्‍काई भी शामिल हैं। अय्यादुरई कहते हैं कि जिन मीडिया आउटलेट्स या अन्‍य लोगों ने मुझे ईमेल का आविष्‍कार करने का श्रेय दिया, उन्‍हें अमेरिका के मिलिट्री इंडस्‍ट्रियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स ने खबर हटाने या सफाई देने के लिए मजबूर किया।

उनके मुताबिक 'अमेरिका का डिफेंस प्रतिष्‍ठान लोगों को यह दिखाना चाहता है कि उनके टैक्‍स के डॉलर्स से जीपीएस जैसी चीजें बनाते हैं। मगर इस तरह के आविष्‍कार कहीं और होते हैं जो कम खर्च पर किए गए होते हैं। यही बात मैं साबित करना चाहता हूं।'

Monday 29 February 2016

जानिए बजट की ख़ास बातें. By BBC



जानिए बजट की ख़ास बातें.

-देश में सड़क और हाइवेज़ का जाल बिछाने के लिए 97 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान. चालू वित्त वर्ष में नेशनल हाइवेज़ को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज़ को 50 हज़ार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा.

-ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा के तहत गांवों में पांच लाख कुंए और तालाब खुदवाए जाएंगे.Image copyrightPIB

-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है.

-किसानों पर ऋण का बोझ कम करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

-प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के लिए 25000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

-आसमान पर पहुंची दाल की क़ीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

-सरकार ने 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया.

-ग्रामीण भारत के लिए एक नया डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत तीन साल के भीतर 6 करोड़ अतिरिक्त घरों को शामिल किया जाएगा.Image copyrightPTI

-2015-16 में राजस्व घाटा 2.5 फ़ीसद रहा.

-पांच लाख रुपए की आमदनी पर कर छूट को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए किया गया.

-मकान किराए भत्ता पर कर छूट 24,000 रुपए से बढ़कर 60,000 रुपए हुई.

-50 लाख रुपए तक के घर ख़रीदने पर 50 हज़ार रुपए तक की छूट

-बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह योजना 5 साल तक चलेगी जिसमें बीपीएल परिवारों को कवर किया जाएगा.

-सरकार नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लॉन्च करेगी. इसके तहत हरेक परिवार को एक लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा थोड़ी बढ़ाई गई है.Image copyrightOther

-सरकार मार्च 2017 तक सस्ते राशन की तीन लाख नई दुकानें खोलेगी.

-स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे से खाद बनाने की योजना.

इससे पहले बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था में 7.6 फ़ीसदी की तेज़ी आई है और चालू खाता घाटे में भी कमी आई है.Image copyrightAFP

उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

Live Union budget 2016











पर्यावरण के लिए हानिकारक चीजों पर हमने टैक्स बढ़ाया। बजट बहुत संतुलित है और इसमें हर पक्ष का ध्यान रखने की कोशिश की गई हैः अरुण जेटली




02:24 PMयूपीएम ने राजकषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मात्रा में खर्चों की कटौती की थी लेकिन हमने ऐसा नहीं कियाः अरुण जेटली




02:21 PMदो बातें महत्वपूर्ण है राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करना। हमने राजकोषीय घाटे को न सिर्फ नियंत्रित किया बल्कि बहुत से क्षेत्रों में खर्च भी कियाः अरुण जेटली




02:11 PMमैंने संसद में बहुत से बजट पेश होते देखे हैं, लेकिन वित्त मंत्री जेटली का यह बजट वाकई सबसे अच्छे आम बजट में से एक है: लालकृष्ण आडवाणी




01:57 PMकिसानों को झूठे वादे कर रहे हैं कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुना कर देंगे। आप 2022 तक सत्ता में नहीं रहेंगे, बेदखल कर दिए जाएंगेः लालू यादव




01:57 PMनरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल का 2019 का। इनको 2022 तक का कार्यकाल किसने दिए? बजट में एक साल की चुनौतियों और योजनाओं का नहीं 2022 तक का बजट दे दियाः लालू यादव




01:44 PMबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने थपथपाई वित्त मंत्री की पीठ। कहा, 'बजट में गरीब, किसानों का ख्याल रखा। हमारे वित्त मंत्री ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला बजट पेश किया है।'




01:40 PMइस साल का बजट निराशाजनक है। आर्थिक सुधारों और अर्थव्यवस्था को दिशा दिखाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गयाः सौगता रॉय, टीएमसी सांसद




01:36 PMयह बजट निराशाजनक है। बजट में कुछ नया नहीं है सिर्फ हमारी योजनाओं को ही नया रूप दे दिया गया: मल्लिकार्जुन खड़गे




01:35 PMशुक्रिया अरुण जेटली जी! आपने एक संतुलित बजट पेश किया। बजट भारत में आर्थिक और सामाजिक समानता लाने वाला साबित होगाः पूनम महाजन, बीजेपी सांसद




01:33 PMइस बजट से अर्थव्यवस्था गर्त में जाएगी। आर्थिक मजबूती के लिहाज से कोई कदम कदम नहीं उठाया गयाः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस




01:25 PMएक आम इंसान के तौर पर मैं बस यही कहना चाहूंगा कि वित्त मंत्री ने देशवासियों की अपेक्षाओं को पूरा कियाः रोहन जेटली



01:21 PMबजट में गरीबों का ध्यान रखा गया है, यह देखना होगा। मैंने तो सिर्फ सरकार के लोगों को बजट के दौरान मेज थपथपाते देखाः सोनिया गांधी




01:19 PMबजट में सबका ध्यान रखा गया है। कृषि क्षेत्र में दी गई रियायत का लाभ सबको मिलेगा। बजट का लाभ लंबे समय तक नजर आएगाः रोहन जेटली (अरुण जेटली के बेटे)




01:18 PMजेटली के बजट से परिवार गदगद। बेटी सोनाली ने कहा, 'महिलाओं की हेल्थ, युवा उद्यमियों को लाभ मिलेगा। होम लोन लेने वाले लोगों को अच्छी छूट दी गई।'




01:15 PMअगर आप अमीरों से थोड़ा लेकर गरीबों को दे रहे हैं तो यह अच्छी बात हैः यशवंत सिन्हा




01:15 PMवित्त मंत्री अपने टेस्ट में पास हुए हैं। बजट में सबके लिए कुछ न कुछ हैः यशवंत सिन्हा




01:05 PMसकारात्मक बजट है। सभी क्षेत्र के लोगों का ख्याल बजट में रखा गया है। गांवो के विद्युतीकरण का सपना अब जल्द ही पूरा होगाः पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री




01:04 PMबजट 2016 : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, मध्य वर्ग को थोड़ी राहत




12:52 PMआम बजट पर जेटली की शायरी...




12:51 PMतंबाकू उत्पाद हुए महंगे, एक्साइज ड्यूटी 10-15% बढ़ी




12:48 PMबजट 2016 : लक्जरी गुड्स और कारें हुईं महंगी




12:47 PMमंगलवार को फिर शुरू होगी लोकसभा की कार्रवाई, तब तक के लिए स्थगन।




12:47 PMहंसिए और दूसरों को हंसाइए ;)



12:46 PMहै न मज़े की बात ;)



12:45 PMप्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने के साथ मैं यह बजट सदन को समर्पित करता हूं: अरुण जेटली ने यह कहकर खत्म किया बजट भाषण




12:45 PMक्या कहेंगे आप?



12:44 PMबजट 2016 : उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान




12:44 PMआम बजट 2016 पर ऐसी ही फनी कॉमेंट्री के लिए क्लिक करें...



12:43 PMअरुण जेटली का बजट भाषण खत्म। संसद में सहमति से रखा गया फाइनैंस बिल 2016।




12:40 PMछोटी गाड़ियों पर एक फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगेगा।




12:40 PMटैक्स मामलों के जल्द निपटारे के लिए 11 नए टैक्स ट्राइब्यूनल्स का गठन किया जाएगा: अरुण जेटली




12:38 PMजिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उनका टीडीएस अब ज्यादा नहीं कटे, इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा: अरुण जेटली




12:37 PMसोने और हीरे के गहने महंगे।




12:35 PMFRBM ऐक्ट के औचित्य पर विचार होना चाहिए। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा: अरुण जेटली




12:35 PMबजट के बारे में फनी कॉमेंट्री पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-




12:35 PMबजट से शेयर मार्केट काफी निराश। निफ्टी और सेंक्सेस में भारी गिरावट।




12:31 PM0.5 फीसदी होगा कृषि कल्याण सेस, जो हर टैक्सेबल सर्विस पर लगेगा: अरुण जेटली




12:30 PM10 लाख से अधिक की गाड़ी खरीदना होगी महंगी। 35 लाख तक के होम लोन पर टैक्स में 50 हजार की छूटः अरुण जेटली




12:29 PMहर टैक्सेबल सर्विस पर कृषि कल्याण सेस लगाया जाएगा: अरुण जेटली




12:29 PMबीड़ी छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा।




12:28 PMएसयूवी गाड़ी पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया।




12:28 PMहर तरह की गाड़ियां महंगी। अमीरों पर सरचार्च 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी।




12:27 PMडीजल गा़ड़ी पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा।




12:26 PM1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा।




12:26 PM10 लाख रुपये से ज्यादा महंगी कार महंगी




12:26 PMपहली बार मकान खरीदने वाले लोगों को राहत। अगर मकान की कीमत 50 लाख से ज्यादा नहीं है तो आपको ब्याज में 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी: अरुण जेटली




12:24 PMएक अप्रैल, 2017 से हम GAAR लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: अरुण जेटली




12:23 PMदीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत आने वाली सुविधाओं के सर्विस टैक्स में छूट दी जाएगी: अरुण जेटली




12:22 PMसंसद में स्टार्टअप इंडिया के लिए बिल पेश किया जाएगा, ताकि एक दिन में ही स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन किया जा सके: अरुण जेटली




12:21 PMटैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं



12:20 PMकॉर्पोरेट टैक्स छूट धीरे-धीरे खत्म होगी: अरुण जेटली




12:19 PMबजट की ऐसी बातें, जो शायद आपको कोई नहीं बता रहा होगा। क्लिक करके देखें...




12:17 PMइनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया है कोई बदलाव: अरुण जेटली




12:16 PMअगर कोई संपत्ति बेचकर स्टार्टअप शुरू करेगा तो उस पर कैपिटेल गेन टैक्स नहीं लगेगा: अरुण जेटली




12:15 PM5 लाख से कम आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं को 87 ए के तहत 3 हजार टैक्स छूट मिलेगी: अरुण जेटली




12:13 PMपांच लाख तक आमदनी वालों को पांच हजार रुपये तक फायदा होगा: अरुण जेटली




12:12 PMकिराये पर रहने वालों को रहात। 80GG की लिमिट 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी है: अरुण जेटली




12:12 PMछोटे करदाताओं को राहत देगी सरकार: अरुण जेटली




12:11 PM7वें वेतन आयोग की सिफारिश के लिए कमिटी बना दी गई है: अरुण जेटली




12:06 PMदालों की कीमतें कम करने के लिए बफर स्टॉक की व्यवस्था होगी। डाकघर में शुरू किए जाएंगे एटीएमः अरुण जेटली




12:06 PMपीएम मुद्रा योजना के बजट में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है: अरुण जेटली




12:06 PMपर्यावरण को ध्‍यान में रखते हुए बजट-2016 की प्रतियां आज संसद/एनएमसी में वितरित नहीं की जाएंगी, असुविधा के लिए खेद है: PIB




12:03 PMई-मार्केटिंग प्लैटफॉर्म इसी साल शुरू होगा...



12:02 PMपीएम मुद्रा योजना का बजट 1 लाख करोड़ तक स्वीकृत कर दिया गया है ताकि 2.5 करोड़ ऋणी लोगों को इससे जोड़ो जा सके: अरुण जेटली




12:02 PMक्वॉलिटी एजुकेशन पर जोर...



12:01 PMपब्लिक मनी गरीब और जरूतमंद लोगों तक बिना किसी लीक के पहुंचनी चाहिए: अरुण जेटली




12:01 PMसरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार: अरुण जेटली




12:00 PMसरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ का फंड रखा गया है। अगर और जरूरत पड़ेगी तो उसके संसाधन तलाशे जाएंगे: अरुण जेटली




12:00 PMबैंकरप्सी बिल अगले वित्तीय वर्ष में लाया जाएगा: अरुण जेटली




11:57 AMइंटीग्रेटेड डेटा ऐनालिसिस के लिए नया फाइनैंशन डेटा मैनेजमेंट सेंटर खोला जाएगा: अरुण जेटली




11:56 AMविनिवेश विभाग का नाम अब 'दीपम' होगा: अरुण जेटली




11:56 AMफूड प्रॉडक्ट्स के लिए 100 फीसदी एफडीआई,.,




11:55 AMस्वच्छ भारत अभियान के लिए 9000 करोड़ का आवंटन : वित्त मंत्री




11:54 AMपरमाणु विद्युत उत्पादन के लिए 3000 करोड़ रुपये निर्धारित: अरुण जेटली




11:52 AMपहले तीन वर्षों के लिए सभी नये कर्मचारियों के लिए सरकार 8.33% कर्मचारी भविष्‍य निधि में अंशदान करेगी: अरुण जेटली




11:51 AM160 हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा: अरुण जेटली




11:51 AMपीएम ग्राम सड़क योजना समेत देश के रोड प्रॉजेक्ट्स के लिए सरकार ने 97 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है: अरुण जेटली




11:51 AMग्रामीण भारत के लिए डिजिटल लिट्रेसी स्कीम लाई जाएगी: अरुण जेटली




11:50 AM2016-17 में बनेंगे 10 हजार किलोमीटर हाइवे



11:49 AMहायर एजुकेशन फाइनैंसिंग के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है: अरुण जेटली




11:48 AMइंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2,21,246 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:48 AMप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली




11:47 AMनए वित्तीय वर्ष में नैशनल हाइवेज को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज को 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा: अरुण जेटली




11:46 AMनए कर्मचारियों का पीएफ तीन साल तक सरकार देगी। ईपीएफ के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड देगी सरकार: अरुण जेटली




11:45 AMमनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:45 AMराज्य हाइवेज को नैशनल हाइवेज में बदलेंगे: अरुण जेटली




11:44 AMमोटर वीइकल ऐक्ट में बदलाव किया जाएगा: अरुण जेटली




11:44 AMवरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 30000 रुपए की स्वास्थ्य सेवाओं में छूट: अरुण जेटली




11:43 AMपीएम जन औषधि योजना के तहत 300 जेनरिक ड्रग स्टोर खोले जाएंगे: अरुण जेटली




11:43 AMरोड्स और रेल पर कुल बजट 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये होगा: अरुण जेटली




11:42 AM55000 करोड़ का बजट रोड और हाइवेज के लिए आवंटित किया जा रहा है: अरुण जेटली




11:41 AMगरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 2000 करोड़ का मेगा प्रॉजेक्ट ला रहे हैं: अरुण जेटली




11:41 AMडिजिटल लिट्रेसी स्कीम के तहत 6 करोड़ ग्रामीण देशवासियों को जोड़ा जाएगाः अरुण जेटली




11:40 AMजन औषधि योजना के लिए 2016-17 में 300- दवाई की दुकानें शुरू की जाएंगी: अरुण जेटली




11:40 AMसरकार नई स्वास्थ्य योजना ला रही है। इसके तहत हर परिवार को एक लाख तक की मेडिकल सुविधाएं दी जा सकेंगीः अरुण जेटली




11:40 AMपीएम कौशल विकास योजना के तहत अगले तीन साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है: अरुण जेटली




11:39 AMनैशनल स्किल डिवेलपमेंट स्कीम के तहत 76 लाख युवाओं का ट्रेनिंग दी जा चुकी है: अरुण जेटली




11:38 AMअरुण जेटली की पूरी कविता...कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें,जब लहर-लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझधार हमें।फिर भी दिखाया है हमने और फिर यह दिखा देंगे सबको,कि इन हालात में आता है दरिया पार करना हमें।



11:37 AMदेशभर में 1500 मल्टी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स खोलने के लिए 1700 करोड़ रुपये का बजट: अरुण जेटली




11:37 AMस्वच्छ भारत मिशन के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है: अरुण जेटली




11:35 AMक्वालिटी एजुकेशन के लिए 62 और नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे: अरुण जेटली




11:34 AMMSME के तहत नैशनल एसटी-एसटी हब बनाया जाएगा, जिसके जरिए इन जाति के युवाओं प्रफेशनल राय दी जाएगी: अरुण जेटली




11:34 AMस्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत एससी-एसटी कैटिगरी के युवाओं और महिलाओं को दिया जाएगा जॉब प्रवाइ़डर बनने का मौका: अरुण जेटली




11:33 AMनैशनल डायलसिस सर्विस प्रोग्राम का ऐलान किया। इसकी सुविधा जिला अस्पतालों में मिलेगी: अरुण जेटली




11:32 AM1 मई, 2018 तक 100 गांवों का विद्युतीकरण कर लिया जाएगा: अरुण जेटली




11:31 AMअरुण जेटली ने किया नई बीमा योजना का ऐलान। बुर्जुगों को मिलेगी खास रियायत।




11:30 AMकिसानों पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए 15000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है: अरुण जेटली



11:29 AM87,761 करोड़ रुपये का बजट रूरल सेक्टर के लिए आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:27 AMप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:26 AMग्रामीण सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2017 के लिए आवंटित किए गएः अरुण जेटली




11:25 AM5,543 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।




11:24 AMअब तक खास...



11:23 AM2.7 लाख करोड़ की फंड ग्राम पंचायत और नगर निगम को दिया जाएगा। 80 लाख रुपये हर ग्राम पंचायत और 21 करोड़ रुपये छोटे कस्बों को संवारने के लिए दिए जाएंगे। इसका काम पंचायती राज मंत्रालय के तहत होगा।




11:21 AMपांच लाख एकड़ भूमि को जैविक खेती के लिए तैयार किया जा चुक है: अरुण जेटली




11:21 AMइस वक्त जब वैश्विक बाजार कमजोर है हमें अपने घरेलू बाजार पर ध्यान देना होगा। हमारी कोशिश है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की गति मंद न पड़ेः अरुण जेटली




11:20 AMबाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक केंद्रीय कृषि बाजार का ई-प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया जाएगा।




11:17 AMकृषि विकास केंद्रों के तहत 50 लाख इनाम राशि के राष्ट्रीय प्रतियोगताएं कराई जाएंगी।




11:17 AMसरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना, ऑर्गैनिक चेन फार्मिंग जैसी योजनाओं के तहत करीब 400 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।




11:15 AMजीडीपी की विकास दर 7.6 फीसदी: जेटली




11:15 AMनाबार्ड को 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया जा रहा है, ताकि वह कृषि व किसानों के लिए योजनाओं को लागू कर सके: अरुण जेटली




11:14 AM2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: अरुण जेटली




11:13 AMकृषि व किसान कल्याण के तहत हम किसानों को इनकम सिक्यॉरिटी देना चाहते हैं। इसके लिए 35,984 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जा रहा है: अरुण जेटली




11:11 AMमेरा बजट 9 स्तंभों पर आधारित है: अरुण जेटली




11:10 AM7वें वेतन आयोग और ओआरओपी को देखते हुए हमें अपने खर्चों की प्राथमिकता तय करनी है: अरुण जेटली




11:09 AMफॉरेक्स रिजर्व अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 350 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है: अरुण जेटली




11:08 AMभारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 तक पहुंच आई है: अरुण जेटली




11:07 AMसीपीआई इन्फ्लेशन घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है: अरुण जेटली




11:06 AMआसमानी और सुल्तानी दोनों बलों ने हमें परेशान किया है: अरुण जेटली




11:06 AMकरंट अकाउंट डेफिसिट 18.4 बिलियन डॉलर से घटकर 14 बिलियन डॉलर आ गया है: अरुण जेटली




11:05 AMकश्ती चलाने वालों ने, जब हार के दी पतवार दी हमें...अरुण जेटली ने कविता के साथ शुरू किया बजट भाषण।




11:04 AMवैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है। इस दौरान, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति स्थिर बनी हुई है: अरुण जेटली




11:02 AMअरुण जेटली ने साल 2016-17 के लिए आम बजट पेश करना शुरू किया। विपक्ष कर रहा है हंगामा।




11:00 AMलोकसभा पहुंची सभापति सुमित्रा महाजन।




11:00 AMउम्मीद करता हूं कि आज किसी बच्चे, किसी बचपन की अनदेखी न हो: कैलाश सत्यार्थी




10:55 AMबस कुछ देर में आम बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली।




10:50 AMदेश की अर्थव्यवस्था बहुत नीचे चला गया है। वित्त मंत्री जी पूरी तरह से फेल रहे हैं: लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष




10:40 AMकैबिनेट ने आम बजट को दी मंजूरी। राष्ट्रपति के बाद कैबिनेट के सामने वित्त मंत्री बजट पेश कर लेते हैं औपचारिक स्वीकृति।




10:35 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और परिवार के सदस्य बजट भाषण सुनने के लिए पहुंचे संसद।




10:30 AMसंसद में बजट से पूर्व चल रही कैबिनेट बैठक खत्म।




10:26 AMराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री पूरी बजट टीम के साथ...



10:25 AMसरकार की अलग-अलग योजनाओं से गरीबों का कुछ लाभ नहीं हो रहा। बजट में सरकार को निम्न तबके का ध्यान रखना चाहिएः राहुल नारवेकर, एनसीपी




10:12 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली दूसरे मंत्रियों को बजट की जानकारी दे रहे हैं।




10:08 AMबजट पर कैबिनेट की बैठक शुरू। पीएम नरेंद्र मोदी बैठक में मौजूद। 11 बजे लोकसभा में पेश होगा बजट।




10:00 AMजानें: ये हैं हमारे अब तक के वित्त मंत्री, पढ़ें खबर...




09:44 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा संसद पहुंचे।




09:43 AMबजट की कॉपी संसद पहुंची। कुछ देर में पहुंचेगें वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा। 10 बजे से है कैबिनेट के साथ बैठक।

Oscars Awards 2016

Oscars Awards 2016
भारत की तरफ से अभी तक 48 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं. इस साल भारत की तरफ से विदेशी फिल्म कैटेगरी में मराठी फिल्म 'कोर्ट' को को भेजा गया था. हालांकि अंतिम पांच में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई.
इस बार ऑस्कर सेरेमनी को हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन क्रिस रॉक होस्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 2005 में क्रिस ने इस सेरेमनी को होस्ट किया था.
अवॉर्ड्स की लिस्ट देखें....
* बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर को चार्लीज थेरोन ने फिल्म 'स्पाॅटलाइट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को रसेल क्राउन ने फिल्म 'द बिग शॉर्ट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, एलिसिया विकान्दर को जे के सिमोंस ने फिल्म 'द डेनिश गर्ल' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, जेनी बीवान को केट विंसलेट ने फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, रसेल मैक एडम्स को फिल्म 'द रेवेनेंट' इमैन्युल लुबेज्की ने दिया
* बेस्ट एडिटिंग, मार्गरेट सिक्सल को प्रियंका चोपड़ा और लीव स्क्रिबर ने फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट साउंड मिक्सिंग, फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड'
* बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, एक्स मैचिना को फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' को मिला.
* बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म 'बेयर स्टोरी' को मिला.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मार्क रिलेंस को पेट्रिसिया अरक्वैट ने फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाईज' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री(फीचर)आसिफ कपाड़िया को देव पटेल ने फिल्म 'एमी' के लिए अवॉर्ड‍ दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट फिल्म) 'अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस' को मिला.
* इटालियन म्यूजिक कंपोजर Ennio Morricone को फिल्म
TheHatefulEight के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.
* डायरेक्टर अलहेंद्रो गोंजालिज इन्यारिटू को फिल्म The Revenant के लिए बेस्ट अचीवमेंट इन डायरेक्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Saturday 30 January 2016

Beating of the retreat ( बीटिंग रिट्रीट )



बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. इसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करते हैं. इस साल के आयोजन में 15 मिलेट्री बैंड और 21 पाइप एंड ड्रम बैंड हिस्सा ले रहे हैं.


जानें बीटिंग रिट्रीट संबंधित कुछ खास बातें...


1. बीटिंग रिट्रीट का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के तीसरे दिन 29 जनवरी की शाम को किया जाता है. यह 26 जनवरी को शुरू हुए समारोह के समाप्‍त होने का सूचक है.

2. इसका आयोजन राष्‍ट्रपति भवन रायसीना हिल्स में किया जाता है, जिसके चीफ गेस्‍ट राष्‍ट्र‍पति होते हैं.


3. 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच राष्‍ट्रपति भवन समेत सरकारी भवनों सजावट की जाती है.

4. इस आयोजन में तीनों सेनाएं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड का कार्यक्रम प्रस्‍तुत करती हैं. साथ ही परेड भी होती है.


5. 1950 से अब तक भारत के गणतंत्र बनने के बाद बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम को दो बार रद्द करना पड़ा है. पहला 26 जनवरी 2001 को गुजरात में आए भूकंप के कारण और दूसरी बार ऐसा 27 जनवरी 2009 को देश के आठवें राष्ट्रपति वेंकटरमन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने पर किया गया.

6. 'सारे जहां से अच्‍छा गाने' की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन होता है.
जानिए क्‍या है बीटिंग रिट्रीट?