Monday 29 February 2016

जानिए बजट की ख़ास बातें. By BBC



जानिए बजट की ख़ास बातें.

-देश में सड़क और हाइवेज़ का जाल बिछाने के लिए 97 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान. चालू वित्त वर्ष में नेशनल हाइवेज़ को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज़ को 50 हज़ार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा.

-ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा के तहत गांवों में पांच लाख कुंए और तालाब खुदवाए जाएंगे.Image copyrightPIB

-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है.

-किसानों पर ऋण का बोझ कम करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

-प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के लिए 25000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

-आसमान पर पहुंची दाल की क़ीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

-सरकार ने 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया.

-ग्रामीण भारत के लिए एक नया डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत तीन साल के भीतर 6 करोड़ अतिरिक्त घरों को शामिल किया जाएगा.Image copyrightPTI

-2015-16 में राजस्व घाटा 2.5 फ़ीसद रहा.

-पांच लाख रुपए की आमदनी पर कर छूट को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए किया गया.

-मकान किराए भत्ता पर कर छूट 24,000 रुपए से बढ़कर 60,000 रुपए हुई.

-50 लाख रुपए तक के घर ख़रीदने पर 50 हज़ार रुपए तक की छूट

-बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह योजना 5 साल तक चलेगी जिसमें बीपीएल परिवारों को कवर किया जाएगा.

-सरकार नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लॉन्च करेगी. इसके तहत हरेक परिवार को एक लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा थोड़ी बढ़ाई गई है.Image copyrightOther

-सरकार मार्च 2017 तक सस्ते राशन की तीन लाख नई दुकानें खोलेगी.

-स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे से खाद बनाने की योजना.

इससे पहले बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था में 7.6 फ़ीसदी की तेज़ी आई है और चालू खाता घाटे में भी कमी आई है.Image copyrightAFP

उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

Live Union budget 2016











पर्यावरण के लिए हानिकारक चीजों पर हमने टैक्स बढ़ाया। बजट बहुत संतुलित है और इसमें हर पक्ष का ध्यान रखने की कोशिश की गई हैः अरुण जेटली




02:24 PMयूपीएम ने राजकषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मात्रा में खर्चों की कटौती की थी लेकिन हमने ऐसा नहीं कियाः अरुण जेटली




02:21 PMदो बातें महत्वपूर्ण है राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करना। हमने राजकोषीय घाटे को न सिर्फ नियंत्रित किया बल्कि बहुत से क्षेत्रों में खर्च भी कियाः अरुण जेटली




02:11 PMमैंने संसद में बहुत से बजट पेश होते देखे हैं, लेकिन वित्त मंत्री जेटली का यह बजट वाकई सबसे अच्छे आम बजट में से एक है: लालकृष्ण आडवाणी




01:57 PMकिसानों को झूठे वादे कर रहे हैं कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुना कर देंगे। आप 2022 तक सत्ता में नहीं रहेंगे, बेदखल कर दिए जाएंगेः लालू यादव




01:57 PMनरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल का 2019 का। इनको 2022 तक का कार्यकाल किसने दिए? बजट में एक साल की चुनौतियों और योजनाओं का नहीं 2022 तक का बजट दे दियाः लालू यादव




01:44 PMबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने थपथपाई वित्त मंत्री की पीठ। कहा, 'बजट में गरीब, किसानों का ख्याल रखा। हमारे वित्त मंत्री ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला बजट पेश किया है।'




01:40 PMइस साल का बजट निराशाजनक है। आर्थिक सुधारों और अर्थव्यवस्था को दिशा दिखाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गयाः सौगता रॉय, टीएमसी सांसद




01:36 PMयह बजट निराशाजनक है। बजट में कुछ नया नहीं है सिर्फ हमारी योजनाओं को ही नया रूप दे दिया गया: मल्लिकार्जुन खड़गे




01:35 PMशुक्रिया अरुण जेटली जी! आपने एक संतुलित बजट पेश किया। बजट भारत में आर्थिक और सामाजिक समानता लाने वाला साबित होगाः पूनम महाजन, बीजेपी सांसद




01:33 PMइस बजट से अर्थव्यवस्था गर्त में जाएगी। आर्थिक मजबूती के लिहाज से कोई कदम कदम नहीं उठाया गयाः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस




01:25 PMएक आम इंसान के तौर पर मैं बस यही कहना चाहूंगा कि वित्त मंत्री ने देशवासियों की अपेक्षाओं को पूरा कियाः रोहन जेटली



01:21 PMबजट में गरीबों का ध्यान रखा गया है, यह देखना होगा। मैंने तो सिर्फ सरकार के लोगों को बजट के दौरान मेज थपथपाते देखाः सोनिया गांधी




01:19 PMबजट में सबका ध्यान रखा गया है। कृषि क्षेत्र में दी गई रियायत का लाभ सबको मिलेगा। बजट का लाभ लंबे समय तक नजर आएगाः रोहन जेटली (अरुण जेटली के बेटे)




01:18 PMजेटली के बजट से परिवार गदगद। बेटी सोनाली ने कहा, 'महिलाओं की हेल्थ, युवा उद्यमियों को लाभ मिलेगा। होम लोन लेने वाले लोगों को अच्छी छूट दी गई।'




01:15 PMअगर आप अमीरों से थोड़ा लेकर गरीबों को दे रहे हैं तो यह अच्छी बात हैः यशवंत सिन्हा




01:15 PMवित्त मंत्री अपने टेस्ट में पास हुए हैं। बजट में सबके लिए कुछ न कुछ हैः यशवंत सिन्हा




01:05 PMसकारात्मक बजट है। सभी क्षेत्र के लोगों का ख्याल बजट में रखा गया है। गांवो के विद्युतीकरण का सपना अब जल्द ही पूरा होगाः पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री




01:04 PMबजट 2016 : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, मध्य वर्ग को थोड़ी राहत




12:52 PMआम बजट पर जेटली की शायरी...




12:51 PMतंबाकू उत्पाद हुए महंगे, एक्साइज ड्यूटी 10-15% बढ़ी




12:48 PMबजट 2016 : लक्जरी गुड्स और कारें हुईं महंगी




12:47 PMमंगलवार को फिर शुरू होगी लोकसभा की कार्रवाई, तब तक के लिए स्थगन।




12:47 PMहंसिए और दूसरों को हंसाइए ;)



12:46 PMहै न मज़े की बात ;)



12:45 PMप्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने के साथ मैं यह बजट सदन को समर्पित करता हूं: अरुण जेटली ने यह कहकर खत्म किया बजट भाषण




12:45 PMक्या कहेंगे आप?



12:44 PMबजट 2016 : उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान




12:44 PMआम बजट 2016 पर ऐसी ही फनी कॉमेंट्री के लिए क्लिक करें...



12:43 PMअरुण जेटली का बजट भाषण खत्म। संसद में सहमति से रखा गया फाइनैंस बिल 2016।




12:40 PMछोटी गाड़ियों पर एक फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगेगा।




12:40 PMटैक्स मामलों के जल्द निपटारे के लिए 11 नए टैक्स ट्राइब्यूनल्स का गठन किया जाएगा: अरुण जेटली




12:38 PMजिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उनका टीडीएस अब ज्यादा नहीं कटे, इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा: अरुण जेटली




12:37 PMसोने और हीरे के गहने महंगे।




12:35 PMFRBM ऐक्ट के औचित्य पर विचार होना चाहिए। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा: अरुण जेटली




12:35 PMबजट के बारे में फनी कॉमेंट्री पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-




12:35 PMबजट से शेयर मार्केट काफी निराश। निफ्टी और सेंक्सेस में भारी गिरावट।




12:31 PM0.5 फीसदी होगा कृषि कल्याण सेस, जो हर टैक्सेबल सर्विस पर लगेगा: अरुण जेटली




12:30 PM10 लाख से अधिक की गाड़ी खरीदना होगी महंगी। 35 लाख तक के होम लोन पर टैक्स में 50 हजार की छूटः अरुण जेटली




12:29 PMहर टैक्सेबल सर्विस पर कृषि कल्याण सेस लगाया जाएगा: अरुण जेटली




12:29 PMबीड़ी छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा।




12:28 PMएसयूवी गाड़ी पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया।




12:28 PMहर तरह की गाड़ियां महंगी। अमीरों पर सरचार्च 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी।




12:27 PMडीजल गा़ड़ी पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा।




12:26 PM1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा।




12:26 PM10 लाख रुपये से ज्यादा महंगी कार महंगी




12:26 PMपहली बार मकान खरीदने वाले लोगों को राहत। अगर मकान की कीमत 50 लाख से ज्यादा नहीं है तो आपको ब्याज में 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी: अरुण जेटली




12:24 PMएक अप्रैल, 2017 से हम GAAR लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: अरुण जेटली




12:23 PMदीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत आने वाली सुविधाओं के सर्विस टैक्स में छूट दी जाएगी: अरुण जेटली




12:22 PMसंसद में स्टार्टअप इंडिया के लिए बिल पेश किया जाएगा, ताकि एक दिन में ही स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन किया जा सके: अरुण जेटली




12:21 PMटैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं



12:20 PMकॉर्पोरेट टैक्स छूट धीरे-धीरे खत्म होगी: अरुण जेटली




12:19 PMबजट की ऐसी बातें, जो शायद आपको कोई नहीं बता रहा होगा। क्लिक करके देखें...




12:17 PMइनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया है कोई बदलाव: अरुण जेटली




12:16 PMअगर कोई संपत्ति बेचकर स्टार्टअप शुरू करेगा तो उस पर कैपिटेल गेन टैक्स नहीं लगेगा: अरुण जेटली




12:15 PM5 लाख से कम आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं को 87 ए के तहत 3 हजार टैक्स छूट मिलेगी: अरुण जेटली




12:13 PMपांच लाख तक आमदनी वालों को पांच हजार रुपये तक फायदा होगा: अरुण जेटली




12:12 PMकिराये पर रहने वालों को रहात। 80GG की लिमिट 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी है: अरुण जेटली




12:12 PMछोटे करदाताओं को राहत देगी सरकार: अरुण जेटली




12:11 PM7वें वेतन आयोग की सिफारिश के लिए कमिटी बना दी गई है: अरुण जेटली




12:06 PMदालों की कीमतें कम करने के लिए बफर स्टॉक की व्यवस्था होगी। डाकघर में शुरू किए जाएंगे एटीएमः अरुण जेटली




12:06 PMपीएम मुद्रा योजना के बजट में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है: अरुण जेटली




12:06 PMपर्यावरण को ध्‍यान में रखते हुए बजट-2016 की प्रतियां आज संसद/एनएमसी में वितरित नहीं की जाएंगी, असुविधा के लिए खेद है: PIB




12:03 PMई-मार्केटिंग प्लैटफॉर्म इसी साल शुरू होगा...



12:02 PMपीएम मुद्रा योजना का बजट 1 लाख करोड़ तक स्वीकृत कर दिया गया है ताकि 2.5 करोड़ ऋणी लोगों को इससे जोड़ो जा सके: अरुण जेटली




12:02 PMक्वॉलिटी एजुकेशन पर जोर...



12:01 PMपब्लिक मनी गरीब और जरूतमंद लोगों तक बिना किसी लीक के पहुंचनी चाहिए: अरुण जेटली




12:01 PMसरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार: अरुण जेटली




12:00 PMसरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ का फंड रखा गया है। अगर और जरूरत पड़ेगी तो उसके संसाधन तलाशे जाएंगे: अरुण जेटली




12:00 PMबैंकरप्सी बिल अगले वित्तीय वर्ष में लाया जाएगा: अरुण जेटली




11:57 AMइंटीग्रेटेड डेटा ऐनालिसिस के लिए नया फाइनैंशन डेटा मैनेजमेंट सेंटर खोला जाएगा: अरुण जेटली




11:56 AMविनिवेश विभाग का नाम अब 'दीपम' होगा: अरुण जेटली




11:56 AMफूड प्रॉडक्ट्स के लिए 100 फीसदी एफडीआई,.,




11:55 AMस्वच्छ भारत अभियान के लिए 9000 करोड़ का आवंटन : वित्त मंत्री




11:54 AMपरमाणु विद्युत उत्पादन के लिए 3000 करोड़ रुपये निर्धारित: अरुण जेटली




11:52 AMपहले तीन वर्षों के लिए सभी नये कर्मचारियों के लिए सरकार 8.33% कर्मचारी भविष्‍य निधि में अंशदान करेगी: अरुण जेटली




11:51 AM160 हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा: अरुण जेटली




11:51 AMपीएम ग्राम सड़क योजना समेत देश के रोड प्रॉजेक्ट्स के लिए सरकार ने 97 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है: अरुण जेटली




11:51 AMग्रामीण भारत के लिए डिजिटल लिट्रेसी स्कीम लाई जाएगी: अरुण जेटली




11:50 AM2016-17 में बनेंगे 10 हजार किलोमीटर हाइवे



11:49 AMहायर एजुकेशन फाइनैंसिंग के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है: अरुण जेटली




11:48 AMइंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2,21,246 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:48 AMप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली




11:47 AMनए वित्तीय वर्ष में नैशनल हाइवेज को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज को 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा: अरुण जेटली




11:46 AMनए कर्मचारियों का पीएफ तीन साल तक सरकार देगी। ईपीएफ के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड देगी सरकार: अरुण जेटली




11:45 AMमनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:45 AMराज्य हाइवेज को नैशनल हाइवेज में बदलेंगे: अरुण जेटली




11:44 AMमोटर वीइकल ऐक्ट में बदलाव किया जाएगा: अरुण जेटली




11:44 AMवरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 30000 रुपए की स्वास्थ्य सेवाओं में छूट: अरुण जेटली




11:43 AMपीएम जन औषधि योजना के तहत 300 जेनरिक ड्रग स्टोर खोले जाएंगे: अरुण जेटली




11:43 AMरोड्स और रेल पर कुल बजट 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये होगा: अरुण जेटली




11:42 AM55000 करोड़ का बजट रोड और हाइवेज के लिए आवंटित किया जा रहा है: अरुण जेटली




11:41 AMगरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 2000 करोड़ का मेगा प्रॉजेक्ट ला रहे हैं: अरुण जेटली




11:41 AMडिजिटल लिट्रेसी स्कीम के तहत 6 करोड़ ग्रामीण देशवासियों को जोड़ा जाएगाः अरुण जेटली




11:40 AMजन औषधि योजना के लिए 2016-17 में 300- दवाई की दुकानें शुरू की जाएंगी: अरुण जेटली




11:40 AMसरकार नई स्वास्थ्य योजना ला रही है। इसके तहत हर परिवार को एक लाख तक की मेडिकल सुविधाएं दी जा सकेंगीः अरुण जेटली




11:40 AMपीएम कौशल विकास योजना के तहत अगले तीन साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है: अरुण जेटली




11:39 AMनैशनल स्किल डिवेलपमेंट स्कीम के तहत 76 लाख युवाओं का ट्रेनिंग दी जा चुकी है: अरुण जेटली




11:38 AMअरुण जेटली की पूरी कविता...कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें,जब लहर-लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझधार हमें।फिर भी दिखाया है हमने और फिर यह दिखा देंगे सबको,कि इन हालात में आता है दरिया पार करना हमें।



11:37 AMदेशभर में 1500 मल्टी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स खोलने के लिए 1700 करोड़ रुपये का बजट: अरुण जेटली




11:37 AMस्वच्छ भारत मिशन के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है: अरुण जेटली




11:35 AMक्वालिटी एजुकेशन के लिए 62 और नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे: अरुण जेटली




11:34 AMMSME के तहत नैशनल एसटी-एसटी हब बनाया जाएगा, जिसके जरिए इन जाति के युवाओं प्रफेशनल राय दी जाएगी: अरुण जेटली




11:34 AMस्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत एससी-एसटी कैटिगरी के युवाओं और महिलाओं को दिया जाएगा जॉब प्रवाइ़डर बनने का मौका: अरुण जेटली




11:33 AMनैशनल डायलसिस सर्विस प्रोग्राम का ऐलान किया। इसकी सुविधा जिला अस्पतालों में मिलेगी: अरुण जेटली




11:32 AM1 मई, 2018 तक 100 गांवों का विद्युतीकरण कर लिया जाएगा: अरुण जेटली




11:31 AMअरुण जेटली ने किया नई बीमा योजना का ऐलान। बुर्जुगों को मिलेगी खास रियायत।




11:30 AMकिसानों पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए 15000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है: अरुण जेटली



11:29 AM87,761 करोड़ रुपये का बजट रूरल सेक्टर के लिए आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:27 AMप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: अरुण जेटली




11:26 AMग्रामीण सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2017 के लिए आवंटित किए गएः अरुण जेटली




11:25 AM5,543 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।




11:24 AMअब तक खास...



11:23 AM2.7 लाख करोड़ की फंड ग्राम पंचायत और नगर निगम को दिया जाएगा। 80 लाख रुपये हर ग्राम पंचायत और 21 करोड़ रुपये छोटे कस्बों को संवारने के लिए दिए जाएंगे। इसका काम पंचायती राज मंत्रालय के तहत होगा।




11:21 AMपांच लाख एकड़ भूमि को जैविक खेती के लिए तैयार किया जा चुक है: अरुण जेटली




11:21 AMइस वक्त जब वैश्विक बाजार कमजोर है हमें अपने घरेलू बाजार पर ध्यान देना होगा। हमारी कोशिश है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की गति मंद न पड़ेः अरुण जेटली




11:20 AMबाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक केंद्रीय कृषि बाजार का ई-प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया जाएगा।




11:17 AMकृषि विकास केंद्रों के तहत 50 लाख इनाम राशि के राष्ट्रीय प्रतियोगताएं कराई जाएंगी।




11:17 AMसरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना, ऑर्गैनिक चेन फार्मिंग जैसी योजनाओं के तहत करीब 400 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।




11:15 AMजीडीपी की विकास दर 7.6 फीसदी: जेटली




11:15 AMनाबार्ड को 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया जा रहा है, ताकि वह कृषि व किसानों के लिए योजनाओं को लागू कर सके: अरुण जेटली




11:14 AM2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: अरुण जेटली




11:13 AMकृषि व किसान कल्याण के तहत हम किसानों को इनकम सिक्यॉरिटी देना चाहते हैं। इसके लिए 35,984 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जा रहा है: अरुण जेटली




11:11 AMमेरा बजट 9 स्तंभों पर आधारित है: अरुण जेटली




11:10 AM7वें वेतन आयोग और ओआरओपी को देखते हुए हमें अपने खर्चों की प्राथमिकता तय करनी है: अरुण जेटली




11:09 AMफॉरेक्स रिजर्व अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 350 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है: अरुण जेटली




11:08 AMभारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 तक पहुंच आई है: अरुण जेटली




11:07 AMसीपीआई इन्फ्लेशन घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है: अरुण जेटली




11:06 AMआसमानी और सुल्तानी दोनों बलों ने हमें परेशान किया है: अरुण जेटली




11:06 AMकरंट अकाउंट डेफिसिट 18.4 बिलियन डॉलर से घटकर 14 बिलियन डॉलर आ गया है: अरुण जेटली




11:05 AMकश्ती चलाने वालों ने, जब हार के दी पतवार दी हमें...अरुण जेटली ने कविता के साथ शुरू किया बजट भाषण।




11:04 AMवैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है। इस दौरान, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति स्थिर बनी हुई है: अरुण जेटली




11:02 AMअरुण जेटली ने साल 2016-17 के लिए आम बजट पेश करना शुरू किया। विपक्ष कर रहा है हंगामा।




11:00 AMलोकसभा पहुंची सभापति सुमित्रा महाजन।




11:00 AMउम्मीद करता हूं कि आज किसी बच्चे, किसी बचपन की अनदेखी न हो: कैलाश सत्यार्थी




10:55 AMबस कुछ देर में आम बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली।




10:50 AMदेश की अर्थव्यवस्था बहुत नीचे चला गया है। वित्त मंत्री जी पूरी तरह से फेल रहे हैं: लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष




10:40 AMकैबिनेट ने आम बजट को दी मंजूरी। राष्ट्रपति के बाद कैबिनेट के सामने वित्त मंत्री बजट पेश कर लेते हैं औपचारिक स्वीकृति।




10:35 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और परिवार के सदस्य बजट भाषण सुनने के लिए पहुंचे संसद।




10:30 AMसंसद में बजट से पूर्व चल रही कैबिनेट बैठक खत्म।




10:26 AMराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री पूरी बजट टीम के साथ...



10:25 AMसरकार की अलग-अलग योजनाओं से गरीबों का कुछ लाभ नहीं हो रहा। बजट में सरकार को निम्न तबके का ध्यान रखना चाहिएः राहुल नारवेकर, एनसीपी




10:12 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली दूसरे मंत्रियों को बजट की जानकारी दे रहे हैं।




10:08 AMबजट पर कैबिनेट की बैठक शुरू। पीएम नरेंद्र मोदी बैठक में मौजूद। 11 बजे लोकसभा में पेश होगा बजट।




10:00 AMजानें: ये हैं हमारे अब तक के वित्त मंत्री, पढ़ें खबर...




09:44 AMवित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा संसद पहुंचे।




09:43 AMबजट की कॉपी संसद पहुंची। कुछ देर में पहुंचेगें वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा। 10 बजे से है कैबिनेट के साथ बैठक।

Oscars Awards 2016

Oscars Awards 2016
भारत की तरफ से अभी तक 48 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं. इस साल भारत की तरफ से विदेशी फिल्म कैटेगरी में मराठी फिल्म 'कोर्ट' को को भेजा गया था. हालांकि अंतिम पांच में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई.
इस बार ऑस्कर सेरेमनी को हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन क्रिस रॉक होस्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 2005 में क्रिस ने इस सेरेमनी को होस्ट किया था.
अवॉर्ड्स की लिस्ट देखें....
* बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर को चार्लीज थेरोन ने फिल्म 'स्पाॅटलाइट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को रसेल क्राउन ने फिल्म 'द बिग शॉर्ट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, एलिसिया विकान्दर को जे के सिमोंस ने फिल्म 'द डेनिश गर्ल' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, जेनी बीवान को केट विंसलेट ने फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, रसेल मैक एडम्स को फिल्म 'द रेवेनेंट' इमैन्युल लुबेज्की ने दिया
* बेस्ट एडिटिंग, मार्गरेट सिक्सल को प्रियंका चोपड़ा और लीव स्क्रिबर ने फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट साउंड मिक्सिंग, फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड'
* बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, एक्स मैचिना को फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' को मिला.
* बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म 'बेयर स्टोरी' को मिला.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मार्क रिलेंस को पेट्रिसिया अरक्वैट ने फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाईज' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री(फीचर)आसिफ कपाड़िया को देव पटेल ने फिल्म 'एमी' के लिए अवॉर्ड‍ दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट फिल्म) 'अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस' को मिला.
* इटालियन म्यूजिक कंपोजर Ennio Morricone को फिल्म
TheHatefulEight के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.
* डायरेक्टर अलहेंद्रो गोंजालिज इन्यारिटू को फिल्म The Revenant के लिए बेस्ट अचीवमेंट इन डायरेक्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया.