Tuesday, 25 November 2014

Banking GK tips in Hindi


1. किस कंपनी ने जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए ग्रीन बॉण्ड की शुरुआत की है? – बीएनपी परिबास

2. हाल ही में किसने फिजी के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की है? – वोरेक बैनीमारामा

3. किस देश ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को बदलने के लिए जनमत संग्रह का फैसला किया है? – न्यूजीलैंड

4. सितंबर 2014 में किसे विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? – सुभाष चंद्र गर्ग

5. किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है? – आईसीआईसीआई

6. मिन्स्क समझौता किस अंतरराष्ट्रीय संकट से संबंधित है? – यूक्रेन संकट

7. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना कब की गई थी? – 1951 में

8. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है? – योजना आयोग का सचिव

9. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध किससे है? – करों से

10. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित समिति है – वेणुगोपाल समिति

11. नरसिम्हन समिति का संबंध है – बैंकिंग क्षेत्र के सुधार में

12. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी? – राज समिति

13. रंगराजन समिति की रिपोर्ट की विषय वस्तु थी – भुगतान संतुलन के घाटों को नियंत्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना

14. कर संरचना संबंधी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी – चेलैया समिति

15. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी – साख समिति

16. चंद्रशेखरन समिति किससे संबंधित है? – शेयरों से

17. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है? – नई दिल्ली

18. बैंक द्वारा ऋण देने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के खाते में की गई जमा राशि को कहते हैं – व्युत्पन्न जमा

19. एन आउट लाइन ऑफ मनी के लेखक हैं – क्राउथर

20. जब केंद्रीय बैंक द्वारा उपभोक्ता वस्तुओं को साख के आधार पर देने पर नियंत्रण लगा दिया जाता है, तो उसे कहते हैं – उपभोक्ता साख का नियमन

21. मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? – वाकर

22. मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त हो। यह कथन किस अर्थशास्त्री का है? – सैलिगमैन

23. भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी स्थापना

1881 में हुई थी? – अवध वाणिज्यिक बैंक

24. जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई? – 1962

25. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई? – 1921

26. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे? – सर सी.डी. देशमुख

27. सरकार कोषागार विपत्रों को सुरक्षित कोष के आधार पर नोट निगर्मन करती है, तो उसे कहा जाता है – कोषागार विपत्र प्रणाली

28. नोट निर्गमन का वह सिद्धांत, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बहुमूल्य धातु रखी जाती है, कहा जाता है– चलन सिद्धांत

29. जब यह निश्चित कर दिया जाए कि देश का केंद्रीय बैंक एक सीमा से अधिक किसी भी हालत में नोट निर्गमित नहीं कर सकता, तो उस प्रणाली को कहा जाता है – अधिकतम विश्वासाश्रित प्रणाली

30. राष्ट्रीय कृषि साख दीर्घकालीन कोष एवं राष्ट्रीय कृषि साख स्थिरीकरण कोष की स्थापना कब हुई? –1956



Banking tips in Hindi





1. बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह नीति कब से लागू की गई थी? – 1 फरवरी, 1969

2. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता ग्रहण करते समय किसी भी राष्ट्र को अपनी मुद्रा का मूल्य निर्धारित करना होता है – स्वर्ण में

3. एक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत देश की मुद्रा का मूल्य किसी मूल्यवान धातु की इकाई में निश्चित कर उसे स्थिर रखने की प्रयास किया जाता है, उसे कहते हैं – मुद्रामान

4. राज्य वित्तीय निगम की स्थापना कब हुई? – 1951

5. मांग मुद्रा क्या है? – एक दिन या रातभर के लिए उधार ली या दी गई मुद्रा

6. वित्तीय समाचार पत्रों/पत्रिकाओं में प्रयोग किए जाने वाले शब्द LIBOR का पूर्ण रूप क्या है? – London Inter Bank offered Rate

7. यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है? – कोलकाता

8. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस सूचकांक के आधार पर की जाती है? – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)

9. मूल्य योजित कर (VAT) किसी सिफारिश पर लागू किया गया था? – चेलैया समिति

10. राष्ट्रीय शेयर बाजार पर शुरू किए गए नए म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध पहला म्यूचुअल फंड कौन-सा था? – UTI म्यूचुअल फंड

11. भारत का वह पहला बैंक कौन-सा है जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया है? – केनरा बैंक

12. जब केंद्रीय बैंक साख का विस्तार करना चाहता है, तब – यह बैंक दर को घटा देता है

13. सहकारी बैंक वे हैं जो कृषकों को – अल्पकालीन कर्ज देते हैं

14. भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था? – बैंक ऑफ हिंदुस्तान

15. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा? – सेवा क्षेत्र

16. वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था? –सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

17. पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था? – लाहौर

18. किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में कहते हैं – रिटेल बैंकिंग

19. वर्तमान (Cash Reserve Ratio-CRR) – 4%

20. वर्तमान (Statutory liquidity ratio-SLR) – 22%

21. वर्तमान रेपो रेट – 8%

22. वर्तमान रिवर्स रेपोट रेट – 7%

23. मुद्रा विनिमय का माध्यम है। इससे आशय है – देश के समस्त भुगतान मुद्रा द्वारा किए जाते हैं

24. राजकोषीय नीति के उपकरण हैं – सार्वजनिक ऋण

25. ग्रेशम का नियम है – बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है

26. जब कोई बैंक अपने ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलता है, तब कंपनी की स्थिति कैसी समझी जाती है? – अच्छी



GK Bank in Hindi

1. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है – एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण

2. NEFT का पूरा नाम है – National Electronic Funds Transfer

3. RTGS से तात्पर्य है – Real Time Gross Settlement

4. बैंकिंग लोकपाल से आशय है – ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना

5. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है – SLR

6. धनशोधन से तात्पर्य है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन

7. गतावधि चेक होता है – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों

8. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

9. मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला उपाय – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना

10. पद ‘बंधक’ से तात्पर्य है – उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में
उपलब्ध अचल संपत्ति को प्रतिभूति बनाना

11. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है – क्रेडिट कार्ड

12. पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है – बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।

13. जो संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है – CIBIL

14. KYC का पूरा नाम है – Know Your Customer

15. वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं – रेपो दर

16. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है – सरकारी क्षेत्र का बैंक

17. किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? – पांचवीं योजना को

18. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? – 1949 में

19. भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण कब प्रारंभ किया गया था? – 1970 में

20. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई – 1964 में

21. भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

22. स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहते है? – आर्बिट्रेज

23. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969 को

24. प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था? – 1951 ई. में

25. बैंक दर से क्या अभिप्राय है? – वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।

26. संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है? – केंद्र और राज्य सरकारों को

27. प्रत्यक्ष कर क्या होता है? – वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है।

28. इफ्को क्या है? – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था

29. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? – भारतीय स्टेट बैंक

30. मंदड़िया किसे कहते हैं? – स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।





Banking GK In Hindi





1. अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

2. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? – 1 जनवरी, 1955 को

3. राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? – भारतीय रिजर्व बैंक की

4. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं? – अनुच्छेद 280

5. बैंकों को अपने रोकड़, शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं – सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

6. किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसकी सम्पति के हस्तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्या कहते हैं? – एस्टेट डयूटी

7. स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं? – तेजड़िया

8. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? – हार्ड करेंसी

9. मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है? – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा

10. भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की शिखर संस्थान कौन-सी हैं? – नाबार्ड

11. पूंजी निर्माण के तीन चरण कौन-से हैं? – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश

12. कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी? – 1990 में

13. 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई? – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

14. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? – विश्व बैंक

15. बैंक दर किस नीति से संबंधित है? – मौद्रिक नीति से

16. भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती है? – वैधानिक तरलता अनुपात

17. क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? – क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड

18. सार्क संस्कृति मंत्रियों की तीसरी मीटिंग कहां आयोजित की गई? – नई दिल्ली

19. केंद्र सरकार द्वारा किस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में घोषित किया गया है? – 25 सितंबर

20. मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए शुरू किया गया है? – विनिर्माण हब

21. जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया जाएगा? – ब्रिस्बेन

22. भारतीय रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए कौन-सा पैनल नियुक्त किया गया है? – विवेक देबरॉय पैनल

23. सरस्वती सम्मान 2013 किसे दिया गया है? – गोविंद मिश्र

24. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया गया? – न्यूयॉर्क

25. मिदोरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? – जैव विविधता

26. 2014 के ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का नाम क्या है? – लायर्स डाइस

27. आईएनएस सिंधुरक्षक को भारतीय नौसेना द्वारा बंद कर दिया गया है। यह थी एक – पनडुब्बी

28. परिसंचरण के ऑडिट ब्यूरो के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अमित मैथ्यू

29. हाल ही में किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक ने श्रीलंका में संचालन के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं? – एसबीआई

30. बहुपक्षवाद पर स्वतंत्र आयोग के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – हरदीप सिंह पुरी


Friday, 14 November 2014

Banking GK in hindi

                                                            Banking gk in hindi

● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? → सिंडिकेट बैंक



● भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया



● भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक → भारतीय स्टेट बैंक



● पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था → पंजाब नेशनल बैंक



● भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक → आईसीआईसीआई बैंक



● जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है → आवास ऋण



● बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है → इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस



● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है → इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया



● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई → 15 जुलाई, 2010 में



● भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है → एक्जिम बैंक



● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है → क्रेडिट रेटिंग



● ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है → Centralized Online Realtime Exchange



● विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)



● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है → सेवा क्षेत्र



● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है → केनरा बैंक



● प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली → बैंक ऑफ इंडिया



● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष → अरूंधती भट्टाचार्या



● अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं → रिवर्स रेपो रेट



● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है → MICR का



● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं → गरम मुद्रा (Hot currency)



● राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? → छठवीं



● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है → वाशिंगटन



● अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है → ट्रेजरी बिल



● किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? → एसबीआई



● भारत में FERA का स्थान ले लिया है → FEMA ने



● एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है → मनीला में



● किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? → स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र



● SEZ का पूरा नाम है → स्पेशल इकॉनोमिक जोन



● SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है → स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया



● यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है → ऐक्सिस बैंक










● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मनीला (फिलीपींस)



● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी → 1988 में



● भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई → 1 जनवरी, 1982



● आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? → समवर्ती सूची का



● प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड



● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है → हैदराबाद में



● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम राजन



● भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान



● योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? → चयनित आधारभूत उद्योग



● बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? → आयात-निर्यात की अनुपस्थिति



● किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? → असम



● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? → वाशिंगटन



● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया



● भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है → केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा



● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → वाशिंगटन डी. सी.



● भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? → 19 जुलाई, 1969 को



● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? → पंजाब नेशनल बैंक



● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है → मनीला



● स्टैगफ्लेशन क्या है? → मंदी के साथ मुद्रास्फीति



● केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था → 1963 ई. में



● विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को



● भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? → किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना



● जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः कहते हैं → पूंजी बाजार



● भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → गवर्नर, आरबीआई



● मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है → HDFC



● बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा → किसान क्रेडिट कार्ड



● बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी → गोइपोरिया समिति



● कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति → वर्मा समिति



● RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) → न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।



● लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक → पंजाब नेशनल बैंक

Banking exams GK



                                                    Banking exams GK


● मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? → वाकर



● मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त हो। यह कथन किस अर्थशास्त्री का है? → सैलिगमैन



● भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है → केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन


● सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? → भारतीय स्टेट बैंक



● राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? → भारतीय रिजर्व बैंक की



● भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी स्थापना 1881 में हुई थी? → अवध वाणिज्यिक बैंक


● जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है → क्रेडिट कार्ड



● पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है → बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।



● वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं → रेपो दर



● राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है → सरकारी क्षेत्र का बैंक



● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? → 1949 में



● यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई → 1964 में



● अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? → हार्ड करेंसी


● 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई? → स्टेट बैंक ऑफ इंडिया



● अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? → विश्व बैंक



● क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? → क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड



● सितंबर 2014 में किसे विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? → सुभाष चंद्र गर्ग



● किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है? → आईसीआईसीआई



● बैंक द्वारा ऋण देने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के खाते में की गई जमा राशि को कहते हैं → व्युत्पन्न जमा



● इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई? → 1921



● भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे? → सर सी.डी. देशमुख



● बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह नीति कब से लागू की गई थी? → 1 फरवरी, 1969


● यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है? → कोलकाता



● भारत का वह पहला बैंक कौन-सा है जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया है? → केनरा बैंक



● जब केंद्रीय बैंक साख का विस्तार करना चाहता है, तब → यह बैंक दर को घटा देता है


● भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान


● बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा? → सेवा क्षेत्र



● वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया


● पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था? → लाहौर



● किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में कहते हैं → रिटेल बैंकिंग



● बैंक दर अर्थ है → ब्याज की वह दर जिसे केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों से ऋणों पर वसूल करता है।

● भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है? → भारतीय रिजर्व बैंक


● एक रुपये के नोट व सिक्कों (एक रुपये से कम) को छोड़कर अन्य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? → गवर्नर, रिजर्व बैंक


● राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापन की गई थी → जुलाई 1988 में


● यदि घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा → मुद्रास्फीति


● भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है? → विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस. डी. आर.


● एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय खोला है? → नई दिल्ली


● भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना → 1 जुलाई, 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके


● वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल सदस्य बैंकों की संख्या → 5 (पहले यह संख्या 7 थी)


● भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय → मुंबई


● बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उसकी जमा राशि से अधिक रुपए निकालने की सुविधा → ओवर ड्राफ्ट


● करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा


● भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना → वर्ष 1935 में


● नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी? → चार


● राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना → वर्ष 1988


● दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → रिजर्व बैंक के गवर्नर के


● भारत में करेंसी नोट जारी करता है → रिजर्व बैंक


● सामान्यतः बैंक जिस दर से कम पर उधार नहीं दे सकते हैं, उस दर को कहते हैं → आधार दर


● जब किसी बैंक को, आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है, तब उसे कहते हैं → अनुसूचित बैंक


● बैंकों और वित्तीय संस्थानों में समान डाटा संचार के लिए RBI द्वारा शुरू किया गया नेटवर्क है → बैंकनेट


● भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था → 2 चरणों में


● वह पहली समिति जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी → रंगराजन समिति


● क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था → वर्ष 1975


● बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है → एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण


● NEFT का पूरा नाम है → National Electronic Funds Transfer


● बैंकिंग लोकपाल से आशय है → ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना


● संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है → SLR


● धनशोधन से तात्पर्य है → अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन


● गतावधि चेक होता है → चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों


● विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण → टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

Tuesday, 4 November 2014

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा, 2014 हल प्रश्न पत्र

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा, 2014 हल प्रश्न पत्र

1. लोक सभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, एम. थंबी दुरै किस दल से संबंधित हैं?
(A) कांग्रेस (B) डी एम के
(C) एआईडीएमके (D) बीजेपी
Ans : (C)

2. वह एथलीट जिसने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है–
(A) अरपिंदर सिंह (B) विकास शिवे गौड़ा
(C) सतीश शिवलिंगम (D) सीमा पुनिया
Ans : (B)

3. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?
(A) वीर चक्र (B) परम वीर चक्र
(C) परम विशिष्ट सेवा पदक (D) कीर्ति चक्र
Ans : (B)

4. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’’ (भारत की खोज) नामक पुस्तक के रचयिता हैं–
(A) महात्मा गांधी (B) सुभाष चंन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री (D) जवाहर लाल नेहरू
Ans : (D)

5. तेलंगाना राज्य के निर्माण के बाद भारत में राज्यों की संख्या है–
(A) 28 (B) 29
(C) 30 (D) 27
Ans : (B)

6. सारनाथ में किसने अपना प्रथम उपदेश दिया था?
(A) महावीर (B) शंकराचार्य
(C) पाश्र्वनाथ (D) बुद्ध
Ans : (D)

7. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन थे–
(A) फ्रांसीसी (B) पुर्तगाली
(C) डच (D) ब्रिटिश
Ans : (B)

8. जापान की सहायता से पूरी होने वाली पैठन (जायकवाड़ी) जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर है?
(A) नर्मदा (B) गोदावरी
(C) ताप्ती (D) गंगा
Ans : (B)

9. सूर्य-ग्रहण होता है, जब–
(A) चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(B) सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(C) चंद्रमा, पृथ्वी के साथ समकोण बनाता है
(D) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के बीच आ जाती है
Ans : (A)

10. ओटावा किस देश की राजधानी है?
(A) साइबेरिया (B) ग्रीनलैंड
(C) कनाडा (D) फिजी
Ans : (C)

11. अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे–
(A) टोडरमल (B) बीरबल
(C) बैरम खान (D) मान सिंह
Ans : (A)

12. नई दिल्ली में हुए थॉमस कप 2014 का विजेता कौन-सा देश है?
(A) चीन (B) जापान
(C) इंडोनेशिया (D) मलेशिया
Ans : (B?)

13. लोक सभा का सभापति (चेयरमैन) कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री (B) अध्यक्ष
(C) संसदीय मामलों के मंत्री (D) राष्ट्रपति
Ans : (B?)

14. संसद में ‘‘शून्य काल’’ होता है–
(A) जब अत्यधिक महत्व के मामले उठाए जाते हैं
(B) जब कोई सरकारी कार्य नहीं होता है
(C) प्रातः कालीन एवं अपराह्य कालीन सत्रों के बीच का मध्यांतर
(D) जब विपक्षी दल के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है
Ans : (A?)

15. राज्य सरकार का आधिकारिक विधिक सलाहकार होता है–
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एक पीठ
(B) महान्यायवादी
(C) महाधिवक्ता
(D) मुख्य न्यायाधीश
Ans : (A?)

16. ATM का अर्थ होता है–
(A) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (B) ऑटोमेटिक ट्रांस्फर मशीन
(C) ऑटोमेटिक टेलर मेकैनिज्म (D) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
Ans : (A)

17. कुनैन की दवा प्राप्त होती है–
(A) सिनकोना के पेड़ से (B) कालकूट के पेड़ से
(C) अशोक के पेड़ से (D) यूकेलिप्टस के पेड़ से
Ans : (A)

18. अजैवनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ से छुटकारा पाने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है–
(A) क्षेपण (B) दफन
(C) पुनर्चक्रण (D) दहन
Ans : (C)

19. निम्नांकित में से कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक रक्त दाता होता है?
(A) B (B) AB
(C) O (D) A
Ans : (C)

20. मनुष्य के कितने दांतों को दूध के दांत कहते हैं?
(A) 18 (B) 20
(C) 22 (D) 12
Ans : (B)
21. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें उत्पन्न करती हैं–
(A) त्वचा का कैंसर (B) मुख का कैंसर
(C) यकृत का कैंसर (D) फेफड़े का कैंसर
Ans : (A)

22. सलार जंग म्यूजियम स्थित है–
(A) नई दिल्ली में (B) मुंबई में
(C) हैदराबाद में (D) चेन्नई में
Ans : (C)

23. रेशम के कीड़े से किस अवस्था में रेशम की प्राप्ति होती है?
(A) कैटरपिलर (B) प्यूपा
(C) वयस्क (D) कोकून
Ans : (D)

24. क्रिकेट में प्रत्येक स्टम्प की लंबाई कितनी है?
(A) 28 इंच (B) 30 इंच
(C) 32 इंच (D) 25 इंच
Ans : (A)

25. सर्वप्रथम किस शहर में एशियन खेल आयोजित हुए?
(A) बीजिंग (B) नई दिल्ली
(C) बैकॉक (D) टोकियो
Ans : (B)

UP सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र

UP सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र

1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति (B) गृह मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) मुख्यमंत्री
Ans : (C)

2. राष्ट्रपति एक अध्यादेश जारी कर सकता है, जब उसका समाधान हो जाता है कि तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक है–
(A) किंतु संसद का केवल एक सदन सत्र में हो (B) संसद के दोनों सदन सत्र में हों
(C) कोई भी सदन सत्र में नहीं है (D) उपरोक्त में या तो a या c में उल्लिखित परिस्थितियां हों
Ans : (C)

3. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘समुचित पर्यावरण’’ के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
(A) समता का अधिकार (B) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार (D) संस्कृति व शिक्षा संबंधित अधिकार
Ans : (B)

4. साइबर अपराध में क्या शामिल है?
(A) कंप्यूटर के माध्यम से छल (B) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(C) इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकांतता भग करना (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)

5. संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है–
(A) संसद के प्रत्येक सदन के सदस्यों का बहुमत (B) संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत
(C) उपरोक्त a एवं b दोनों (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)

6. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) जन्म से (B) वंशानुक्रम से
(C) देशीकरण से (D) इन सभी से
Ans : (D)

7. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की तिथि है–
(A) 5 जून (B) 14 जून
(C) 2 अक्टूबर (D) 15 जुलाई
Ans : (A)

8. संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून बना सकती है, उनका उल्लेख किस अनुसूची में है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) सप्तम (D) नवम
Ans : (C)

9. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है–
(A) संपूर्ण भारतवर्ष में (B) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(C) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)

10. लोकहित वाद दायर किया जा सकता है–
(A) किसी भी व्यक्ति द्वारा
(B) जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
(C) किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
(D) सरकार द्वारा
Ans : (C)

11. ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’ से क्या अभिप्राय है?
(A) ऐसा ठोस पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(B) ऐसा द्रव जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(C) ऐसा गैसीय पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(D) उपरोक्त् सभी ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’
Ans : (D)

12. राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न करता है, श्याम को ऐसी स्थिति में प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
(A) धारा 97 (B) धारा 98
(C) धारा 100 (D) धारा 96
Ans : (A)

13. निम्न में से किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है?
(A) मौलिक अधिकार (B) नीति निर्देशक तत्व
(C) उद्देशिक (D) मौलिक कर्त्तव्य
Ans : (C)

14. किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है–
(A) अपव्यरित किशोर (B) संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
(C) विधि संघर्षित किशोर (D) बाल अपराधी
Ans : (B)

15. इनमें से कौन-सी से सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है?
(A) भारतीय वन सेवा (B) भारतीय कृषि सेवा
(C) भारतीय उद्योग सेवा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)

16. किस शिक्षण संस्था में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है?
(A) राजकीय विद्यालय (B) राजकीय महाविद्यालय
(C) राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (D)

17. नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत निम्नलिखित में लागू होते हैं–
(A) प्रशासनिक कार्रवाईयों में (B) अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में
(C) न्यायिक कार्रवाईयों में (D) उपरोक्त लिखित प्रत्येक कार्रवाई में
Ans : (D)

18. एक नागरिक द्वारा सभा करने के अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि–
(A) सभा शांतिपूर्ण है (B) सभा शांतिविहीन है
(C) दोनों a और b (D) न तो a और न b
Ans : (A)

19. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) उपसभापति (D) प्रधानमंत्री
Ans : (C)

20. अंतरराष्ट्रीय विविध के क्षेत्र हैं–
(A) अंतरराष्ट्रीय संधिया (B) अंतराष्ट्ररीय रूढियां
(C) न्यायिक विनिश्चय (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)

21. जनहित याचिका को किस जनक्षति के संदर्भ में दायर किया जाता है–
(A) जन कत्र्तव्यों के उल्लघंन से संबंधित क्षति
(B) संविधान के प्रावधानों के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(C) कानून के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)

22. आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19 (B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 20
Ans : (A)

23. संविधान के……… के अधीन उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं अधिकरणों पर पर्यवेक्षण की शक्ति रखता है–
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 227 (D) अनुच्छेद 226
Ans : (C)

24. ‘‘भारत एक गणतंत्र’’ इसका अर्थ है–
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है। (B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है। (D) भारत राज्यों का संघ है।
Ans : (C)

25. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्त्तव्य दिए गए हैं?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 9
Ans : (B)

26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है–
(A) धर्म की स्वतंत्रता से (B) निजी स्वतंत्रता से
(C) आर्थिक समानता से (D) सामाजिक स्वतंत्रता से
Ans : (A)

27. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मंत्रिपरिषद् (B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति (D) भारत के नागरिक
Ans : (C)

28. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है–
(A) अनुच्छेद 213 में (B) अनुच्छेद 123 में
(C) अनुच्छेद 313 में (D) अनुच्छेद 413 में
Ans : (A)

29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है?
(A) अनुच्छेद 141 (B) अनुच्छेद 145
(C) अनुच्छेद 124 (D) इनमें से कोई नहीं।
Ans : (C)

30. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है?
(A) संघ (B) राज्य
(C) संघ और राज्य दोनों को (D) राष्ट्रपति
Ans : (C)

31. भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है–
(A) राष्ट्रपति के प्रति (B) प्रधानमत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति (D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
Ans : (C)

32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है?
(A) उसका नाम संबंधित राज्य की मतदाता सूची में ही दर्ज हो।
(B) उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो।
(C) वह न्यूनतम 30 वर्ष का हो।
(D) वह पढ़ा-लिखा हो।
Ans : (B)

33. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है?
(A) लोक सभा में (B) राज्य सभा में
(C) किसी भी सदन में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)

34. मानवाधिकारों का प्रथम सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) वियना (B) तेहरान
(C) वाशिंगटन डी सी (D) बगदाद
Ans : (B)

35. निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है?
(A) गुजरात (B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र (D) तेलंगाना
Ans : (B)

36. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(A) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

(B) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(C) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)

37. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?
(A) शरीर से (B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)

38. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश (D) प्रधानमंत्री
Ans : (A)

39. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है?
(A) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम (B) सूचना का अधिकार अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
40. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980, के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है?
(A) बारह महीने (B) छह महीने
(C) तीन महीने (D) तीस दिन
Ans : (A)

41. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 (B) घरेलू हिंसा अधिनियम।
(C) भारतीय दंड संहिता। (D) उपरोक्त् में से कोई नहीं।
Ans : (A)

42. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है–
(A) भारतीय दंड संहिता में (B) दंड प्रक्रिया संहिता में
(C) भारतीय संविधान में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
43. आत्म रक्षा का अधिकार है–
(A) अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा (B) दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा।
(C) चोरी, लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा (D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)

44. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा?
(A) लोक सेवा द्वारा किया गया कार्य (B) आपराधिक अतिचार को रोकने में
(C) जंगम संपत्ति की रक्षा में (D) उपरोक्त सभी में
Ans : (A)
45. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है?
(A) संसद (B) विधानसभा
(C) राष्ट्रपति (D) सर्वोच्च न्यायालय
Ans : (C)

46. निम्नलिखित में से महिलाओं की सुरक्षा या कल्याण से संबंधित कौन-सा अधिनियम पिछले दो वर्षों में पारित किया गया है?
(A) महिलाओं का अशिष्ट प्रतिरूपण अधिनियम
(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं की सूरक्षा अधिनियम
(C) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम
(D) कारखाना अधिनियम
Ans : (C)

47. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(A) 30 दिन (B) 45 दिन
(C) 60 दिन (D) कभी नहीं
Ans : (A)

48. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है–
(A) असंज्ञेय अपराध से (B) केवल संज्ञेय अपराध से
(C) असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 136
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 142
Ans : (A)

50. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया है–
(A) संसद में महाभियोग (B) प्रधानमंत्री द्वारा महाभियोग
(C) उपराष्ट्रपति द्वारा महाभियोग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)