Oxford Word of the Year (10 साल के ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के 'वर्ड ऑफ द ईयर')
हंसते-हंसते आंसू निकाल देने वाली हालत को बयां करते ईमोजी (पिटोग्राफ) को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पिटोग्राफ को डिक्शनरी में शामिल किया गया है. जानें अब तक किन शब्दों को पहनाया गया है ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वर्ड ऑफ द ईयर का ताज:
हंसते-हंसते आंसू निकाल देने वाली हालत को बयां करते ईमोजी (पिटोग्राफ) को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पिटोग्राफ को डिक्शनरी में शामिल किया गया है. जानें अब तक किन शब्दों को पहनाया गया है ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वर्ड ऑफ द ईयर का ताज:
Year Oxford Word of the Year
2015 Face With Tears of Joy, part of emoji
2014 Vape (ई-सिगरेट पीने के तरीके के लिए इस शब्द का प्रयोग होता है)
2013 selfie (खुद की फोटो लेना)
2012 omnishambles (अव्यवस्था)
2011 squeezed middle (मंदी के दौर में जब आमदनी में बढ़ोतरी न हो और महंगाई के चलते मिडल क्लास को अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ रही हो तो स्थिति को squeezed middle का नाम दिया गया.)
2010 refudiate (मुकर जाना, खंडन करना, नकारना, त्याग कर देना)
2009 unfriend (सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी फ्रेंड को ब्लॉक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता
2008 hypermiling (ईंधन की कम खपत के साथ लंबी दूरी तक वाहन चलाने का तरीका)
2007 locavore (ऐसा व्यक्ति जो स्थानीय आहार को खाना पसंद करे.)
2006 carbon-neutral (यह टर्म संगठनों, व्यक्तियों और कंपनियों की उस प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त की जाती है जो वातावरण से कम से कम उतनी कार्बन डाइऑक्साइड कम करने की कोशिश कर रहे हैं जितनी उन्होंने छोड़ी है.)
2005 podcast (ऑनलाइन म्यूजिक फाइल डाउनलोड करने के लिए यह टर्म यूज होती है.)
2004 chav (इसे ब्रिटेन में डिजाइनर कपड़े पहने हुए व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है.)
2015 Face With Tears of Joy, part of emoji
2014 Vape (ई-सिगरेट पीने के तरीके के लिए इस शब्द का प्रयोग होता है)
2013 selfie (खुद की फोटो लेना)
2012 omnishambles (अव्यवस्था)
2011 squeezed middle (मंदी के दौर में जब आमदनी में बढ़ोतरी न हो और महंगाई के चलते मिडल क्लास को अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ रही हो तो स्थिति को squeezed middle का नाम दिया गया.)
2010 refudiate (मुकर जाना, खंडन करना, नकारना, त्याग कर देना)
2009 unfriend (सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी फ्रेंड को ब्लॉक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता
2008 hypermiling (ईंधन की कम खपत के साथ लंबी दूरी तक वाहन चलाने का तरीका)
2007 locavore (ऐसा व्यक्ति जो स्थानीय आहार को खाना पसंद करे.)
2006 carbon-neutral (यह टर्म संगठनों, व्यक्तियों और कंपनियों की उस प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त की जाती है जो वातावरण से कम से कम उतनी कार्बन डाइऑक्साइड कम करने की कोशिश कर रहे हैं जितनी उन्होंने छोड़ी है.)
2005 podcast (ऑनलाइन म्यूजिक फाइल डाउनलोड करने के लिए यह टर्म यूज होती है.)
2004 chav (इसे ब्रिटेन में डिजाइनर कपड़े पहने हुए व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है.)