Friday, 27 September 2013

GK Hindi Question & Answer

1. आदि-शंकर का दर्शन क्या है?
(A)
द्वैत (B) अद्वैत (C) योग (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
2. अशोक के समय के ज्यादातर अभिलेख किस भाषा में हैं?
(A)
प्राकृत (B) पाली (C) खरोष्ठी (D) संस्कृत
उत्तर : (A)
3. कनिष्क के समय में आयोजित चतुर्थ बौद्ध संगीति के सभापति कौन थे?
(A)
आंनद (B) सारिपुत्त (C) कालाशोक (D) वसुमित्र
उत्तर : (D)
 4.
भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए मध्यम मार्गका क्या अभिप्राय है?
(A)
दु:ख और सुख के बीच का मार्ग (B) आत्मा-परमात्मा के बीच का मार्ग
(C)
स्वर्ग प्रापित का मार्ग (D) न अधिक काम-भोग और न अधिक काया-क्लेश
उत्तर : (A)
5. धमेख स्तूप स्थित है
(A)
साँची में (B) भरहुत में (C) सारनाथ में (D) झाँसी में
उत्तर : (C)
6. निम्नलिखित में से मौर्य काल का सबसे अच्छा नमूना कौनसा है?
(A)
स्तम्भ (B) चैत्य (C) स्तूप (D) गुहाकला
उत्तर : (A)
7. अशोक के धम्म का सार किस अभिलेख में मिलता है?
(A)
द्वितीय स्तम्भलेख (B) तृतीय स्तम्भलेख (C) सप्तम शिलालेख (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
8. जैन धर्म-ग्रन्थों का प्रथम संकलन कहाँ हुआ?
(A)
मथुरा (B) वल्लभी (C) कुण्डलवन (D) श्रावणबेलगोला
उत्तर : (D)
9. निम्नलिखित में से कौन याज्ञवल्क्य स्मृति के टीकाकार नहीं हैं?
(A)
विश्वकप (B) अवरार्क (C) विज्ञानेश्वर (D) कुल्लूक भटट
उत्तर : (D)
10. सोने के सिक्के भारत में सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ किए?
(A)
मौर्यवंश (B) रोमन (C) इण्डो-ग्रीक (D) गुप्त काल
उत्तर : (C)
11. नाटयशास्त्र किसने लिखा?
(A)
भवभूति (B) भारवि (C) भरत (D) मतंग
उत्तर : (C)
12. किस युग को भारतीय इतिहास में क्लासिकल युगकहा जाता है?
(A)
मौर्य युग (B) कुषाण युग (C) गुप्त युग (D) सातवाहन युग
उत्तर : (C)
13. सांख्य दर्शन के प्रणेता कौन थे?
(A)
ऐतरेय (B) कवष ऐलूथ (C) महावीर स्वामी (D) कपिल
उत्तर : (D)
14. वत्स जनपद की राजधानी कहाँ थी?
(A)
विराटनगर (B) शक्तिमती (C) इन्द्रप्रस्थ (D) कौशाम्बी
उत्तर : (D)
15. 9वीं शताब्दी में उत्तर भारत को राजनीतिक एकता के सूत्र में बाँधा था
(A)
चन्देल ने (B) प्रतिहार ने (C) चौहार ने (D) परमार ने
उत्तर : (D)
16. ऐतिहासिक युग के प्रारम्भ में हमें तमिलों की जानकारी के क्या स्रोत उपलब्ध हैं?
(A)
पुराण (B) खुदाई (C) संगम साहित्य (D) वेद
उत्तर : (C)
17. निम्नांकित में से प्राक-हड़प्पा संस्कृति कौनसी है?
(A)
कुल्ली संस्कृति (B) वैदिक संस्कृति (C) ईरानी संस्कृति (D) सुमेरिया संस्कृति
उत्तर : (D)
18. अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभक्त है?
(A) 9 (B) 13 (C) 15 (D) 17
उत्तर : (C)
19. राजदूत डायोनिसिक किसके दरबार में आया था?
(A)
चन्द्रगुप्त मौर्य (B) बिन्दुसार (C) अशोक (D) दशरथ
उत्तर : (D)
20. अलवरों ने किसके भक्ति गीतों को लोकप्रिय बनाया?
(A)
शिव (B) विष्णु (C) वासुदेव (D) सूर्य
उत्तर : (D)
21. किस राजा के शासनकाल में चीनी तीर्थयात्री फाह्यान भारत आया था?
(A)
चन्द्रगुप्त मौर्य (B) हर्षवर्धन (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (D) कनिष्क
उत्तर : (C)
22. मेगस्थनीज अपनी पुस्तक इण्डिका में भारतीय समाज को कितने वर्गों में बाँटा हुआ बताता है?
(A)
चार वर्गों में (B) छ: वर्गों में (C) आठ वर्गों में (D) सात वर्गों में
उत्तर : (D)
23. माउंट आबू में दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाए थे?
(A)
चन्देल (B) पाल (C) सोलंकी (D) परमार
उत्तर : (C)
24. ‘मिताक्षराका रचयिता कौन था?
(A)
चन्देश्वर (B) विज्ञानेश्वर (C) हेमचन्द्र (D) धर्मपाल
उत्तर : (D)
25. ‘आगराकी स्थापना किसने की?
(A)
शाहजहाँ (B) अकबर (C) बहलोल लोदी (D) सिकन्दर लोदी
उत्तर : (D)
------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1. ‘इक्ताक्या था?
(A)
अभिजात की आय (B) जमीन का टुकड़ा (C) सेना (D) शाही शिविर
उत्तर : (D)
2. औरंगजब ने सन 1663 ई. में सतीप्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया था। इसके पूर्व किस मुगल शासक ने सतीप्रथा को बन्द करने का प्रयास किया?
(A)
हुमायूँ (B) अकबर (C) शाहजहाँ (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
3. चोल प्रशासन में उदैकोटटमनामक अधिकारी का क्या कार्य था?
(A)
राजा के उपदेशों को लिखना (B) ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन करना
(C)
कर वसूलना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
 4.
विजयनगर राज्य का संस्थापक कौन था?
(A)
देवराय-I (B) हरिहर (C) कृष्णदेवराय (D) हरिहर और बुक्का
उत्तर : (D)
5. ‘तोलकपिपयमकी विषय-वस्तु क्या है?
(A)
धर्म (B) राजनीति (C) दर्शन (D) व्याकरण व कविता
उत्तर : (D)
6. मध्यकाल में कश्मीर का सबसे महान सुल्तान कौन था जिसे बुदशाहभी पुकारा जाता है?
(A)
शाह-मीर (B) जैनुल अबीदिन (C) महमूद (D) हसन
उत्तर : (D)
7. भूमि पैमाइश के सन्दर्भ में भाओलीका क्या अर्थ है?
(A)
तैयार अनाज का अल्प भाग (B) प्रति इकाई क्षेत्रफल के आधार पर उत्पादित फसल का एक अनुपात निश्चित करना
(C)
भाग निर्धारित करने की जटिल विधि (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
8. मंसूर और माधव किसके दरबार के मुख्य चित्रकार थे?
(A)
अकबर (B) जहाँगीर (C) शाहजहाँ (D) औरंगजेब
उत्तर : (D)
9. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?
(A)
ऐबक (B) इल्तुतमिश (C) मुहम्मद गोरी (D) बलबन
उत्तर : (D)
10. गुप्त वंश का प्रथम शासक किसे माना जाता है?
(A)
चन्द्रगुप्त प्रथम (B) श्रीगुप्त (C) रामगुप्त (D) घटोत्कच
उत्तर : (A)
11. अकबर द्वारा कौनसा भवन फतेहपुर सीकरी में निर्मित नहीं है?
(A)
दीवाने-आम (B) पंचमहल (C) दीवाने-खास (D) शीशमहल
उत्तर : (D)
12. मुगल सेना के निम्नलिखित सैनिकों में कौन सर्वाधिक वेतनभोगी होता था?
(A)
अहदी (B) बरगीर (C) दाखिली (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
13. तानसेन ने निम्नलिखित में से किस संगीत शैलीवाध यन्त्र का आविष्कार किया?
(A)
मिया की तोड़ी (राग) (B) रुद्र वीणा (वाध यन्त्र)
(C)
दरबारी कन्हड़ा (राग) (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
14. अल्तमगा भूदान किसने आरम्भ किया?
(A)
जहाँगीर (B) शेरशाह (C) अकबर (D) शाहजहाँ
उत्तर : (A)
15. ‘नानकारऔर बंधहैं
(A)
सिंचाई यन्त्र (B) लगान मुक्त भूमि (C) बुवाई यन्त्र (D) इनमें से सभी
उत्तर : (D)
16. 1699 में खालसाकी स्थापना की
(A)
गुरु तेग बहादुर (B) गुरु रामदास (C) गुरु गोबिंद सिंह (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
17. अमीर खुसरो प्रसिद्ध शिष्य थे
(A)
शेख सलीम चिश्ती के (B)  निजामुद्दीन औलिया के (C) बाबा फरीद बखितयार काकी के (D) शेख अहमद सरहिंदी के
उत्तर : (D)
18. कण्डरीय महादेव मंदिर बनवाया था
(A)
प्रतिहार (B) राजपूत (C) पाल (D) चन्देलों
उत्तर : (D)
19. आंयगर थे
(A)
जिले (B) 12 अधिकारियों का समूह जो विजयनगर साम्राज्य में गाँवों का प्रशासन देखता था
(C)
बारह अधिकारी जो प्रान्तीय प्रशासन देखते थे (D) विजयनगर राज दरबार में मनित्रयों की परिषद
उत्तर : (D)
20. ”अलाई दरवाजा इस्लामी स्थापत्य कला के खजाने का सबसे सुन्दर नग हैयह किसका कथन है?
(A)
फर्ग्यूसन (B) पर्सी ब्राउन (C) मार्शल (D) विन्सेंट सिमथ
उत्तर : (C)
21. ‘तारीख-ए-हिन्दपुस्तक लिखी है
(A)
अबुल फजल ने (B) अमीर खुसरो ने (C) अमीर हसन ने (D) अल बरूनी ने
उत्तर : (D)
22. मोरक्कन यात्री इब्नबतूता को किसके शासनकाल में दिल्ली का प्रमुख काजी नियुक्त किया गया?
(A)
गियासुद्दीन तुगलक (B) बलबन (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर : (C)
23. तंजौर की प्रसिद्ध नटराज मूर्ति किसके समय की भारतीय कला की प्रमुख धरोहर है?
(A)
पल्लव (B) चोल (C) चालुक्य (D) पांडय
उत्तर : (D)
24. निकोलाज मनूची, जिसने औरंगजेब के शासनकाल का विवरण दिया है, निवासी था
(A)
मोरक्को का (B) लिस्बन का (C) रोम का (D) वेनिस का
उत्तर : (C)
25. फारसी पत्रिका मिरात-उल-अखबारकिसने प्रारम्भ की?
(A)
देवेन्द्रनाथ टैगोर (B) मौलाना आजाद (C) राममोहन राय (D) सर सैदय अहमद खाँ
उत्तर : (C)

 -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1. उस राजवंश का नाम क्या था जिसने हत्या कर सत्ता हथियाई और जिसका अन्त भी हत्या द्वारा हुआ?
(A)
चोल वंश (B) शुंग वंश (C) कुषाण वंश (D) गुप्त वंश
उत्तर : (D)
2. वह कौनसा प्रथम मुस्लिम लेखक था जिसने अपनी रचनाओं में हिन्दी के शब्दों एवं भारतीय काव्य की कल्पनाओं एवं विषयों का प्रयोग किया?
(A)
अबुल फजल (B) अब्दुल कादिर बदायुँनी (C) अमीर खुसरो (D) फिरदौसी
उत्तर : (C)
3. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों को नियुक्त करने की नीति का प्रारम्भ किया?
(A)
देवराय द्वितीय (B) हरिहर प्रथम (C) कृष्णदेवराय (D) तिरुमल
उत्तर : (A)
 4.
शेरशाह की धार्मिक नीति के विषय में क्या विचार सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A)
धार्मिक सहिष्णुता (B) धार्मिक असहिष्णुता
(C)
जजिया कर को पुन: शुरू करना (D) अफगानों को छोड़कर सभी के प्रति असहिष्णुता
उत्तर : (A)
5. किस इतिहासकार ने अकबर को राजपूतों की स्वतन्त्रताका विजेता कहा है?
(A)
कर्नल टाड (B) ए. एल. श्रीवास्तव (C) श्री राम शर्मा (D) बेनीप्रसाद
उत्तर : (D)
6. ‘अकबरनामाकिस भाषा में लिखा गया?
(A)
उर्दू (B) अरबी (C) फारसी (D) हिन्दुस्तानी
उत्तर : (C)
7. तुर्की के आगमन के साथ भारत में किस भाषा का आरम्भ हुआ?
(A)
उर्दू (B) अरबी (C) हिन्दुस्तानी (D) फारसी
उत्तर : (A)
8. मुगलकालीन वास्तुकला के बारे में किसने कहा कि मुगल काल भारतीय वास्तुकला का ग्रीष्मकाल है जो प्रकाश और उर्वरा का प्रतीक माना जाता है?”
(A)
स्मिथ (B) पर्सी ब्राउन (C) एलफिंस्टन (D) मार्शल
उत्तर : (D)
9. मुगल स्मारक के किस भाग में मेहराब पाए जाते हैं?
(A)
मीनार (B) किले के चारों ओर की दीवारें (C) गुम्बज (D) मुख्य द्वार
उत्तर : (D)
10. मुगलों के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौनसा शाही दस्तावेज नहीं था?
(A)
फरमान (B) सनद (C) खुतबा (D) निशान
उत्तर : (C)
11. पालवंश का सबसे महान शासक कौन था?
(A)
देबपाल (B) धर्मपाल (C) नयपाल (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
12. झेलम नदी के तट पर महमूद गजनवी से पराजित होने वाला भारतीय राजा कौन था?
(A)
विग्रहपाल (B) धर्मपाल (C) आनंदपाल (D) विधाधर
उत्तर : (C)
13. अजमेर में अढ़ाई-दिन का झोपड़ाबनवाया था
(A)
कुतुबुद्दीन ऐबक ने (B) इल्तुतमिश ने (C) बलबन ने (D) शाहजहाँ ने
उत्तर : (A)
14. चित्तौड़ का नाम बदलकर खिजिराबाद किसके द्वारा रखा गया?
(A)
जलालुददीन (B) गयासुद्दीन (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
15. किस दिल्ली सुल्तान के दरबार में जिन प्रभुसूरि तथा राजशेखर नाम के दो जैन विद्वान थे?
(A)
बलबन (B) मुहम्मद शाह (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) गयासुददीन तुगलक
उत्तर : (C)
16. तेलुगु साहित्य के आठ दिग्गज कवि किसके दरबार में थे?
(A)
हरिहर (B) कृष्णदेवराय (C) मलिलकार्जुन (D) सालुव नरसिंह
उत्तर : (D)
17. चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(A)
बखितयार काकी (B) ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती
(C)
निजामुददीन औलिया (D) चिराग-ए-दिल्ली
उत्तर : (D)
18. बाबर की आत्मकथा तुजुके-बाबरीकिस भाषा में लिखी गयी?
(A)
तुर्की (B) फारसी (C) उर्दू (D) हिन्दी
उत्तर : (A)
19. ‘मदुरई कोण्डवनकी उपाधि किसने धारण की?
(A)
परान्तक प्रथम (B) विजयालय (C) राजराजा I (D) सिंहवर्मन
उत्तर : (A)
20. चोल समाज में सबसे अधिक सम्पन्न वर्ग कौनसा था?
(A)
वैश्य (B) क्षत्रिय (C) ब्राह्राण (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
21. किस राजा के राज्यकाल में मुस्लिम यात्री अब्दुर्रज्जाक विजयनगर राज्य में आया था?
(A)
देवराय II (B) कृष्णदेवराय (C) हरिहर (D) बुक्का
उत्तर : (A)
22. निम्नांकित में से किसने रामकृष्ण मिशन (1896) की स्थापना की?
(A)
एम. जी. रानाडे (B) नरेन्द्रनाथ दत्त (C) रामकृष्ण परमहंस (D) जी.के. गोखले
उत्तर : (D)
23. बम्बई, पुर्तगालियों से 1662 में दहेज में किसे मिला?
(A)
ब्रिटिश सम्राट चाल्र्स II को (B) जमोरिन, कालीकट के शासक को
(C)
इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ को (D) महारानी विक्टोरिया को
उत्तर : (A)
24. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम लीग (1906) का संस्थापक था?
(A)
आगा खाँ (B) सलीमुल्ला खाँ (C) सर सैदय अहमद खाँ (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
25. महात्मा गाँधी का ज्येष्ठ पुत्र कौन था?
(A)
मणिलाल गाँधी (B) हरिलाल गाँधी (C) देवदास गाँधी (D) फिरोज गाँधी
उत्तर : (D)

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 1. भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में (B) 1748 ई. में (C) 1749 ई. में (D) 1847 ई. में
उत्तर : (D)
2. यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(A)
बर्मा पर अधिकार करने के लिए (B) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए
(C)
तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए (D) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए
उत्तर : (C)
3. भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
(A)
इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 (B) काउनिसल एक्ट, 1909
(C)
गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 (D) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर : (C)

4.
संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A)
क्रिप्स प्रस्ताव (B) कैबिनेट मिशन योजना (C) मांउटबेटन योजना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
5. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
(A)
भारतीय विवाह व्यवस्था (B) भारतीय अर्थव्यवस्था (C) भारतीय साहित्य (D) भारतीय प्रशासन
उत्तर : (A)
6. बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?
(A)
राजा राममोहन राय (B) विलियम डेरोजियो (C) केशवचन्द्र सेन (D) विलियम कैरे
उत्तर : (A)
7. ‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A)
सर सैदय अहमद (B) मोहम्मद इकबाल (C) मोहम्मद अली जिन्ना (D) चौधरी रहमत अली
उत्तर : (D)
8. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
(A) 4 (B) 5 (C) 7 (D) 9
उत्तर : (D)
9. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने
(A)
सेना में मराठों की नियुक्ति बंद कर दी (B) राज्यों का विजय करना छोड़ दिया
(C)
सामाजिक सुधार बन्द कर दिए (D) प्रशासनिक परिवर्तन नहीं किया
उत्तर : (D)
10. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
(A)
तिलक (B) दादा भाई नौरोजी (C) अरविंद घोष (D) रमेशचन्द्र गुप्ता
उत्तर : (D)
11. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया आपरेशन था
(A)
आपरेशन थंडर वोल्ट (B) आपरेशन रियंडर पेस्ट (C) आपरेशन जीरो आवर (D) आपरेशन ब्लू स्टार
उत्तर : (C)
12. निम्नलिखित में से किसको भारत के राजनीतिक असंतोषका जनक कहा गया?
(A)
दादाभाई नौरोजी (B) बाल गंगाधर तिलक (C) महात्मा गाँधी (D) सरदार भगत सिंह
उत्तर : (D)
13. भारत में सहायक संधि पर हस्ताक्षर सर्वप्रथम किसने किए?
(A)
पेशाव (B) अवध के नवाब (C) हैदराबाद का निजाम (D) तन्जौर के शासक
उत्तर : (C)
14. ‘आजाद हिन्द फौजकी स्थापना कहाँ की गई?
(A)
इटली (B) जापान (C) सिंगापुर (D) भारत
उत्तर : (C)
15. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध का तात्कालिक कारण था
(A)
टीपू द्वारा दरबार से अंग्रेजी रेजीडेंट हटा दिया जाना (B) टीपू का फ्रांसीसियों से गठबन्धन
(C)
अंग्रेजों की मैसूर हड़पने की तीव्र इच्छा (D) टीपू द्वारा अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार न करना
उत्तर : (D)
16. 1857 के विद्रोह का असफलता का कारण था
(A)
विद्रोह का सीमित क्षेत्र में होना (B) जनता का विद्रोह में भाग न लेना
(C)
संगठन एवं नेतृत्व का अभाव (D) सैनिक दमन
उत्तर : (C)
17. मोहमडेन ऐंग्लो-ओरियन्टल कालेज की स्थापना हुई
(A) 1885
में (B) 1870 में (C) 1895 में (D) 1875 में
उत्तर : (D)
18. निम्नांकित में से कौनसा कथन सत्य है?
(A)
राष्ट्रीय गान बंकिमचन्द्र चटर्जी ने रचा था (B) भारतीय झण्डे में सबसे ऊपरी पंक्ति हरे रंग की है
(C)
वन्दे मातरम भारत का राष्ट्रीय गान ह (D) स्वतन्त्र भारत का झण्डा 22 जुलाई, 1947 को अपनाया गया
उत्तर : (D)
19. 1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन भारतीय महिला मंत्री बनी?
(A)
उमा नेहरू (B) विजयलक्ष्मी पंडित (C) स्वरूप रानी नेहरू (D) हंसा मेहता
उत्तर : (D)
20. किसने कहा था कि हिन्दू और मुसलमानभारत की दो आँखें हैं?
(A)
सर सैदय अहमद खाँ (B) मिर्जा गुलाम हैदर
(C)
रशिद अहमद (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
21. सन 1750 ई. में सर्वप्रथम अशोक स्तम्भ का पता किसने लगाया था?
(A)
जेम्स प्रिंसेप (B) अलेक्जेण्डर कनिंघम (C) टेफेन्थैलर (D) विलियम जोन्स
उत्तर : (C)
22. 1857 की क्रानित में बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A)
दिल्ली (B) लखनऊ (C) कानपुर (D) इलाहाबाद
उत्तर : (D)
23. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?
(A)
लार्ड कार्नवालिस (B) वारेन हेसिंटग्ज  (C) विलियम बेंटिंक (D) लार्ड मैकाले
उत्तर : (D)
24. राजा राममोहन राय की मृत्यु के बाद ब्रह्रा समाज को किसने पुनर्जीवित किया?
(A)
देवेन्द्रनाथ टैगोर (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर (C) दयानन्द सरस्वती (D) ताराचन्द चक्रवर्ती
उत्तर : (A)
25. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(A)
डा. भीमराव अम्बेडकर (B) बी. आर. शिन्दे (C) नारायण गुरु (D) ज्योतिबा फुले
उत्तर : (D)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
2.
किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
3.
कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
4.
वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
5.
वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
6.
राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
7.
संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5
8.
कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
9.
संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
10.
किसी क्षेत्र को अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रघोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति
11.
संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→  जवाहरलाल नेहरू
12.
भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 21
13.
संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→  9 दिसम्बर, 1946
14.
पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299
15.
संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद
16.
भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935
17.
राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय
18.
प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर
19.
पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951
20.
संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955
21.
प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
22.
जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→  सितम्बर 1946
23.
मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→  अक्टूबर 1946
24.
संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946
25.
संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
26.
देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947
27.
संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? → सच्चिदानन्द सिन्हा
28.
संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
29.
संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य उद्देश्य प्रस्तावथा 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→  जवाहर लाल नेहरू
30.
भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→  संविधान सभा द्वारा
31.
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता
32.
भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन सिंह
33.
प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? → मोरारजी देसाई
34.
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? → राष्ट्रपति
35.
भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्माकी आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना
36.
केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम
37.
राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
38. 31
वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545
39.
हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966
40.
दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
41.
संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
42.
भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
43.
लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य
44.
कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी? → सुचेता कृपलानी
45.
प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874
46.
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल
47.
सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर
48.
दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय
49.
मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4
50.
लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष
51.
भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ? → 26 जनवरी, 1950
52.
पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962
53.
डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है? → जम्मू और कश्मीर
54.
भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक
55.
भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947
56.
भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22
57.
केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग
58.
किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? → जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण
59.
भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है? → लोकतांत्रिक गणतंत्र
60.
मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → प्रधानमंत्री
61.
जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? → जे. बी. कृपलानी
62.
मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी? → 27
63. 42
वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में किन शब्दों को नहीं जोड़ा गया? → गुटनिरपेक्ष
64.
किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है? → जम्मू-कश्मीर
65.
भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गयी है? → ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
66.
भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट प्रभाव है? → ब्रिटेन
67.
राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है? → आयरलैण्ड
68.
भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? → दक्षिण अफ़्रीका
69.
भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य कौन-सा है।झारखण्ड
70.
हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्ज़ा कब प्रदान किया गया? → 1971 में
71.
पहला संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना? → 1951
72.
राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए? → कोई सीमा नहीं
73.
भारत का संविधान कब अंगीकर किया गया था? → 26 नवम्बर,1949
74.
किस वर्ष गांधी जयंती के दिन केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना की गयी? → 1985
75.
विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है? → तमिलनाडु
76.
लोकसभा का सचिवालय किसकी देख-रेख में कार्य करता है? → संसदीय मामले के मंत्री
77. ‘
विधान परिषदका सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए? → 30 वर्ष
78. “
राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है।यह किसका कथन है? → सरोजिनी नायडू
79.
देश के किस राज्य में सर्वप्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार गठित हुई? → 1957, केरल
80.
किस राज्य की विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है? → उत्तर प्रदेश
81.
प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है? → प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति
82.
भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था कहाँ से ली गयी है? → भारत शासन अधिनियम 1935 से
83.
किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था? → 1975 में
84.
जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे? → नीलम संजीव रेड्डी
85.
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है? → लोकसभा का अध्यक्ष
86.
दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है? → सदन के अध्यक्ष
87. 1922
में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी? → महात्मा गाँधी
88.
संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
89.
राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? → वी.एस.रमा देवी
90.
संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन
91.
पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? → 1962
92.
भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है? → राज्यों का संघ
93.
वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? → राज्य सभा
94.
पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है? → 5
95.
क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है? → हाँ
96.
जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया? → गुलज़ारीलाल नन्दा
97.
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?→  नागौर
98.
किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? → कैबिनेट मिशन योजना
99.
संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208
100.
मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया? → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था














4 comments:

  1. aapne prano ka achha collection kiya hai....ek bar meri blog
    jayeducat.blogspot.com
    Par bhi ek nazar dale

    ReplyDelete
  2. Opportunity for new entrepreneurs or tech peoples who is looking for new business industry......
    now franchise or dealership is open for all cities





    Product specifications :-

    1. अगर कोई आपकी गाडी चुराने की कोशिश करता है तो ये आपको sms और call के द्वारा अलर्ट देती है।

    2. आप डिवाइस को 2 मोबाइल फोन (any model) से SMS के द्वारा चला सकते हैं।

    3. किसी भी प्रकार की emergency में आप गाडी को मोबाइल से बंद कर सकते हैं।

    4. see the video on facebook page or youtube

    5. यह सभी तरह की 2 wheelers and four wheelers में आसानी से लग सकती है।

    6. आप अपनी गाडी को GPS के द्वारा खोज सकते हैं।

    7. आप अपनी गाडी को पूरे भारतवर्ष में कहीं से भी lock/unlock कर सकते हैं।

    feel free to contact
    ph - +919756484883
    whatsapp & hike no.- +918171947777


    For any other details you can contact us at working hours.



    Singh Safety Devices

    www.singhsafetydevices.in
    www.facebook.com/singhsafetydevices

    ReplyDelete
  3. Thank you for sharing such a useful information. It was so useful. Please visit
    GK

    ReplyDelete