भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
● त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’— जवाहर लाल नेहरू ने
● किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए— महात्मा गाँधी ने
● ‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की— महात्मा गाँधी ने
● मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था— 22 दिसंबर, 1939 ई.
● भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था— चौधरी रहमत अली
● 1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था— खाद्य एवं कृषि
● 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की— फॉरवर्ड ब्लॉक
● 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी— जवाहरलाल नेहरू ने
● किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था— सूर्यसेन ने
● जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे— सोशलिस्ट पार्टी
● 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए— स्वामी श्रानंद ने
● विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की— रवींद्र नाथ टैगोर ने
● लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1947 ई.
● सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई— 23 मार्च, 1931 ई.
● नौसेनिक विद्रोह कब हुआ— 1946 ई.
● महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की— 1916 ई.
● ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया— 16 अगस्त, 1946 ई.
● ‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे— घनश्याम दास बिड़ला
● पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था— दलित वर्ग से
● हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई— 1928 में
● ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ— 9 अगस्त, 1942
● हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई— जलियांवाला बाग कांड के बाद
● ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया— भगति सिंह ने
● भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया— सर सीरिल रेडक्लिफ ने
● अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था— चर्चिल ने
● खिलाफत आंदोलन किसने चलाया— शौकत अली व मुहम्मद अली ने
● पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई— लाहौर अधिवेशन
● गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ— 1935 में
● ‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी— 1946
● दांडी मार्च कब आरंभ हुआ— 12 मार्च, 1930
● ‘चौरी-चौरा कांड’ किस स्थान पर हुआ— गोरखपुर
Samanya Gyan
दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस
● ‘भूदान आंदोलन’ किसने चलाया— विनोबा भावे
● भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है— शक संवत्
● भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके तैयार किया था— पिंगली वैंकेया
● सर्वप्रथम किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला था— रवींद्र नाथ टैगोर
● ‘स्वदेश वाहनी’ के संपादक कौन थे— के. रामकृष्ण पिल्लै
● ‘इंडियन ओनेस्ट’ का लेखक कौन है— वेलेंटाइन शिरोल
● 1878 ई. का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया— लॉर्ड रिपन ने
● ‘विश्व इतिहास की झलक’ के रचियता कौन हैं— जवाहरलाल नेहरू
● 27 दिसंबर, 1911 ई. को जन-गण-मन…… कहाँ पर गाया गया था— कोलकाता
● भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया— जेम्सस हिक्की ने
● ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं— रवींद्र नाथ टैगोर
● भारतीय राजनीति में 1947 ई. के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया— अरुणा आसफ अली
● तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.
● सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से
● नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किसके अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
● बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— मदन मोहन मालवीय
● भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए किसका योगदान सर्वाधिक है— सर सैय्ययद अहमद खाँ
● ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है— सरोजनी नायडू
● माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919
● कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल
● भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
● ‘सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर
● आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई
● ‘वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने
● सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
● किस एक्ट के अंतगर्त भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई— इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
● कांग्रेस का विभाजन गरमदल व नरमदल में कब हुआ— 1907 ई.
● आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस
● भारत का विभाजन जब हुआ तो वायसराय कौन था— लॉर्ड माऊंटबेटन
● कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929
● ‘क्रिप्स मिशन’ भारत कब आया— 1942
● सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
● मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
● भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में
● विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
● भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन
● ‘भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
● ‘नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
● 1857 के संग्राम में भारत का बादशाह किसे घोषित किया गया— बहादुरशाह जफर को
भारत के संघ
● भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है— राज्यों का संघ
● भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है— संसद को
● नए राज्य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है— संसद को
● 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्तरदायी है— सरदार पटेल
● भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया— 1956 ई.
● भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्य कौन-सा गठित किया गया— आंध्र प्रदेश
● राज्य पुनगर्ठन आयोग का गठन कब किया गया— 1953 ई.
● भारत में इस समय कितने राज्य व केंद्रशासित प्रदेश हैं— 28 राज्य व 7 केंद्र शातिस प्रदेश
● पांडिचेरी (वर्तमान में पुदुचेरी) को किस वर्ष भारतीय संघ में शामिल किया गया— 1962 ई.
● संविधान लागू होने के पश्चात कौन-सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था— सिक्किम
● किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्य बनाया गया— 35 वें संशोधन द्वारा
● हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब मिला— 1971 ई.
● सिक्किम को राज्य का दर्जा कब दिया गया— 1975 ई.
● राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ— 1956 ई.
● रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया— सरदार पटेल के नेतृत्व में
● राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे— फजल अली
● नागालैंड को अलग राज्य को दर्जा कब प्राप्त हुआ— 1 दिसंबर, 1963 में
● राज्यों का निर्माण किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है— अनुच्छेद-3
● भारतीय संघ में 28वाँ राज्य कौन-सा बना— झारखंड
मूल अधिकार प्रश्नोत्तरी
● मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता की दी गई— संयुक्त राज्य अमेरिका
● डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा— भाग-III
● भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है— मूल संविधान का हिस्सा
● मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
● मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है— सर्वोच्च न्यायालय को
● भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-17
● मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है— व्यक्तिगत स्वंतत्रता को सुनिश्चित करना
● स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है— अनुच्छेद-19-22
● सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-19 (a)
● शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-21 (a)
● अनुच्छेद-24 में मौलिक अधिकारों में क्या वर्णित है— बच्चों को शोषण के विरुद्ध अधिकार
● संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है— कानून अधिकार
● धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-25
● मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसको है— संसद को
● किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है— केशवानंद भारती वाद में
● कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है— अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का अधिकार
● 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है— मूल अधिकार
● बी. आर. अंबेडकर ने किसे ‘संविधान का ह्नदय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी— संवैधानिक उपचारों का अधिकार
● मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट कहाँ दायर की जाती है— उच्चतम न्यायालय में
● किस याचिका का शाब्दिक अर्थ होता है ‘हम आदेश देते हैं’— परमादेश
● सूचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं है— जम्मू एवं कश्मीर
● किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है— बंदी प्रत्यक्षीकरण
● व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन-सी रिट दायर की जा सकती है— हेवियस कॉपर्स
● मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किससे पास है— संसद के पास
● प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है— भाषण स्वतंत्रता
● संविधान के अनुच्छेद 23 में किसका वर्णन है— शोषण के विरु अधिकार
● संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया— 44 वें संशोधन द्वारा
No comments:
Post a Comment