===========२०१४ के लोकसभा चुनाव की विशिष्टताएँ================
* सर्वाधिक मतदान (६६.४%)
* सबसे अधिक खर्चीला
* अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की तर्ज पर लडा गया। भाजपा ने विधिवत नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री का प्रत्याशी घोषित किया था।
* सामाजिक मिडिया का पदार्पण
* सर्वाधिक महिलाएँ विजयी (६१)
* जाति के आधार पर मतदान नहीं
* उत्तर भारत के क्षेत्रीय दलों (सपा, बसपा, जदयू, आरजेडी आदि) की अभूतपूर्व पराजय। बसपा को एक भी सीट नहीं।
* नवगठित आम आदमी पार्टी भी केवल ४ सीटें जीत पायी। अरविन्द केजरीवाल सहित इसके सभी बडे नेता पराजित हुए।
* १९५२ को छोडकर सबसे कम मुसलमान सांसद (२२) । उत्तर प्रदेश सहित 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार लोकसभा नहीं पहुंच सका। 1962 के बाद से हुए आम चुनावों के बाद से यह संख्या सबसे कम है हालांकि 1952 के पहले आम चुनाव में केवल 11 मुसलमान ही जीते थे।
* भाजपा को अब तक की सर्वाधिक सीटें (२८२), अपने दम पर साधारण बहुमत प्राप्त किया।
* कांग्रेस को अब तक का सबसे कम सीटें (केवल ४४)
No comments:
Post a Comment