Oscars Awards 2016
भारत की तरफ से अभी तक 48 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं. इस साल भारत की तरफ से विदेशी फिल्म कैटेगरी में मराठी फिल्म 'कोर्ट' को को भेजा गया था. हालांकि अंतिम पांच में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई.इस बार ऑस्कर सेरेमनी को हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन क्रिस रॉक होस्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 2005 में क्रिस ने इस सेरेमनी को होस्ट किया था.
अवॉर्ड्स की लिस्ट देखें....
* बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर को चार्लीज थेरोन ने फिल्म 'स्पाॅटलाइट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को रसेल क्राउन ने फिल्म 'द बिग शॉर्ट' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, एलिसिया विकान्दर को जे के सिमोंस ने फिल्म 'द डेनिश गर्ल' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, जेनी बीवान को केट विंसलेट ने फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड'
* बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, रसेल मैक एडम्स को फिल्म 'द रेवेनेंट' इमैन्युल लुबेज्की ने दिया
* बेस्ट एडिटिंग, मार्गरेट सिक्सल को प्रियंका चोपड़ा और लीव स्क्रिबर ने फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट साउंड मिक्सिंग, फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड'
* बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, एक्स मैचिना को फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' को मिला.
* बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म 'बेयर स्टोरी' को मिला.
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मार्क रिलेंस को पेट्रिसिया अरक्वैट ने फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाईज' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री(फीचर)आसिफ कपाड़िया को देव पटेल ने फिल्म 'एमी' के लिए अवॉर्ड दिया.
* बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट फिल्म) 'अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस' को मिला.
* इटालियन म्यूजिक कंपोजर Ennio Morricone को फिल्म
TheHatefulEight के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.
* डायरेक्टर अलहेंद्रो गोंजालिज इन्यारिटू को फिल्म The Revenant के लिए बेस्ट अचीवमेंट इन डायरेक्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया.
No comments:
Post a Comment