Friday, 6 December 2013

Solar System सौर मंडल



सौर मंडल (Solar System ) के तथ्य

सौर मंडल (Solar System )
* सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.

* सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह , और धूमकेतु आते है.
* सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर परिवार के लिए उर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है
* पृथ्वी से इसकी दूरी 149 लाख कि.मी है. सूर्य प्रकाश को पृथ्वी में आने में 8 मिनिट 18 सेकंड लगते है..
* सूर्य से दिखाई देने वाली सतह को "प्रकाश मंडल" कहते है. सूर्य कि सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. इसकी आकर्षण शक्ति पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है,..
* परिमंडल (Corona) सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाली उपरी सतह है.. इसे सूर्य मुकुट भी कहते है..





चन्द्रमा (Moon)

* चन्द्रमा वायुमंडल विहीन पृथ्वी का एक उपग्रह है, जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी है.

* चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है.

* चन्द्रमा का सबसे ऊँचा भाग "लीबनिटज पर्वत" है.

* चन्द्रमा का मात्र 59% भाग ही केवल हमें दिखाई देता है... इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में 1.3 सेकंड लगता है.

* चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है.


पृथ्वी (Earth)
* सौर मंडल का एकमात्र जीवन युक्त ग्रह पृथ्वी, अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व भ्रमण करता है.
* पृथ्वी कि उत्पत्ति 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुई थी. जिसका 70.8 % भाग जलीय ओर 29.2 % भाग स्थलीय है..
* पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास 12756 कि.मी और ध्रुवीय व्यास 12714 कि.मी. है.
* पृथ्वी सूर्य कि परिक्रमा 365 दिन 5 घंटा 48 मिनिट में और अपने अक्ष में भ्रमण 23 घंटा 56 मिनिट 4 सेकंड में पूर्ण करती है.
* पृथ्वी सौर परिवार का 5वां सबसे बड़ा ग्रह और सूर्य से दूरी के क्रम में 3रा ग्रह है.
* अंतरिक्ष से नीला दिखाई देने के कारण इसे "नीला ग्रह" भी कहते है.
* पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है.

बुध (Mercury)
* सूर्य का सबसे निकट स्थित और सबसे छोटा ग्रह है .
* लौह और जस्ते से निर्मित यह ग्रह, सूर्य कि परिक्रमा 88 दिन में लगाता है..
* बुध का कोई वायुमंडल नहीं है. बुध का कोई उपग्रह भी नहीं है.

शुक्र (Venus)

* सौर मंडल का सबसे चमकीला और पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह.
* सूर्य कि परिक्रमा 224 दिन में करता है ..
* इसका आकर और भार पृथ्वी के सामान होने के कारण इस पृथ्वी कि बहन कहते है .
* इसे भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहते है ..
* शुक्र के वायुमंडल में सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड कि मात्रा पाई जाती है.


मंगल (Mars)
* आयरन आक्साइड कि अधिकता के कारण इसे लाल ग्रह भी कहते है.
* मंगल ग्रह में फोबोस और डीमोस नमक दो उपग्रह है ..
* पृथ्वी के बाद मंगल में जीवन कि सम्भावना देखी जाती है क्योकि यहाँ वायुमंडल है और पृथ्वी के समान दो ध्रुव पाए जाते है ..
* निक्स ओलम्पिया" मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत है.

वृहस्पति (Jupiter)
* सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जिसका रंग पीला है.
* इसमें सर्वाधिक हाईड्रोजन पाया जाता है
* हल्के पदार्थो से निर्मित होने के कारण इसका वायुमंडल बहुत ठंडा है.
* इसके 16 उपग्रह है जिसमे से गैनेमीड सबसे प्रमुख है.

शनि (Saturn)
* वृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
* इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमे मुख्यतः हाईड्रोजन व हीलियम गैस पाई जाती है.
* इसके चारो ओर छोटे छोटे कणों से मिलकर वलय बने है.
* इसका गुरुत्व पानी से भी कम है और शनि के 21 उपग्रह है.
* "टाईटन" शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है.

अरुण (Uranus)

* इसकी खोज विलियम हर्सेल ने 1781 में कि थी.
* अपने अक्ष में सूर्य कि ओर लेता होने के कारण इसे "लेटा हुआ ग्रह" भी कहते है.
* इसमें घना वायुमंडल पाया जाता है जिसमे मुख्य रूप से हाईड्रोजन व अन्य गैसे है.
* अन्य ग्रहों के विपरीत यह अपने अक्ष के सापेक्ष पूर्व से पश्चिम कि ओर चक्कर काटता है.

वरुण (Neptune)

* 1846 में अर्बर ले वेरिअर और जान गले ने इसकी खोज कि थी.
* सौरमंडल का 8वां और सबसे दूर स्थित ग्रह है .
* इस ग्रह में बर्फ कि मात्रा अधिक है इसलिए इसे बर्फ-दानव भी कहते है.
* 1989 में नासा ने इसके अध्धयन के लिए वोयेगर-2 नामक वायुयान भेजा था.



क्षुद्रग्रह :- मंगल और वृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित अनगिनत सुक्ष्म पिंडो को क्षुद्रग्रह या अवांतर ग्रह कहते है.


उल्का पिंड:- ये धुल और गैस के पिंड होते है जो पृथ्वी के निकट से गुजरने पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित होकर गतिमान हो जाते है ओर स्वयं चमकने लगते है.

1 comment: