Friday, 28 February 2014

Bermuda Triangle

Bermuda Triangle

The Bermuda Triangle, also known as the Devil's Triangle, is an undefined region in the western part of the North Atlantic Ocean, where a number of aircraft and ships are said to have disappeared under mysterious circumstances. According to the US Navy, the triangle does not exist, and the name is not recognized by the US Board on Geographic Names. Popular culture has attributed various disappearances to the paranormal or activity by extraterrestrial beings. Documented evidence indicates that a significant percentage of the incidents were spurious, inaccurately reported, or embellished by later authors. In a 2013 study, the World Wide Fund for Nature identified the world’s 10 most dangerous waters for shipping, but the Bermuda Triangle was not among them.

Barmuda Triangle Mystery बरमूडा त्रिकोण का रहस्‍य


Barmuda Triangle Mystery बरमूडा त्रिकोण का रहस्‍य 



संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के दक्षिण पूर्वी अटलांटिक महासागर के अक्षांश 25 डिग्री से 45 डिग्री उत्‍तर तथा देशांतर 55 से 85 डिग्री के बीच फैले 39,00,000 वर्ग किमी0 के बीच फैली जगह, जोकि एक का‍ल्‍पनिक त्रिकोण जैसी दिखती है, बरमूडा त्रिकोड़ (Bermuda Triangle) अथवा बरमूडा त्रिभुज के नाम से जानी जाती है। इस त्रिकोण के तीन कोने बरमूडा (Bermuda), मियामी (Miami) तथा सेन जआनार, पुतौरिका को स्‍पर्श करते हैं। वर्ष 1854 से इस क्षेत्र में कुछ ऐसी घटनाऍं/दुर्घटनाऍं घटित होती रही हैं कि इसे 'मौत के त्रिकोण' (Triangle of Death) के नाम से जाना जाता है।

बरमूडा त्रिकोण पहली बार विश्‍व स्‍तर पर उस समय चर्चा में आया, जब 1964 में आरगोसी पत्रिका (Argosy Magazine) में इसपर लेख प्रकाशित हुआ। इस लेख को विसेंट एच गोडिस (Vincent H Gaddis) ने लिखा था। इसके बाद से लगातार सम्‍पूर्ण विश्‍व में इसपर इतना कुछ लिखा गया कि 1973 में एनसाइक्‍लोपीडिया ब्रिटानिका (Encyclopedia Britannica) में भी इसे जगह मिल गयी।

बरमूडा त्रिकोण की सबसे विख्‍यात दुर्घटना 5 सितम्‍बर 1945 में हुई, जिसमें पॉंच तारपीडो यान नष्‍ट हो गये थे। उन उड़ानों का नेतृत्‍व कर रहे चालक ने दुर्घटना होने के पहले अपना संदेश देते हुए कहा था- 'हम नहीं जानते कि पश्चिम किस दिशा में है। सब कुछ गलत हो गया है। हमें कोई भी दिशा समझ में नहीं आ रही है। हमें अपने अड्डज्ञे से 225 मील उत्‍तर पूर्व में होना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि...' और उसके बाद आवाज आनी बंद हो गयी। उन यानों का पता लगाने के लिए तुरंत ही मैरिनर फ्लाइंग बोट (Mariner Flying Boat) भेजी गयी थी, जिसमें 13 लाग सवार थे। लेकिन वह बोट भी कहॉं गयी, इसका भी पता नहीं चला।

इस तरह की तमाम घटनाऍं उस क्षेत्र में होने का दावा समय समय पर किया जाता रहा है। लेकिन यह सब किन कारणों से हो रहा है, यह कोई भी बताने में अस्‍मर्थ रहा है। इस सम्‍बंध में चार्ल्‍स बर्लिट्ज (Charles Bartlett) ने 1974 में अपनी एक पुस्‍तक के द्वारा इस रहस्‍य की पर्तों को खोजने का दावा किया था। उसने अपनी पुस्‍तक 'दा बरमूडा ट्राइएंगिल मिस्‍ट्री साल्‍व्‍ड' (The Bermuda Triangle Mystery Solved) में लिखा था कि यह घटना जैसी बताई जाती है, वैसी है नही। बॉबरों के पायलट अनुभवी नहीं थे। चार्ल्‍स के अनुसार वे सभी चालक उस क्षेत्र से पूरी तरह से अनभिज्ञ थे। और सम्‍भवत: उनके दिशा सूचक यंत्र में खराबी होने के कारण खराब मौसम में एक दूसरे से टकरा कर नष्‍ट हो गये।

बहरहाल समय-समय पर इस तरह के ताम दावे इस त्रिकोण के रहस्‍य को सुलझाने के किए जाते रहे हैं। कुछ रसायन शास्त्रियों क मत है कि उस क्षेत्र में 'मीथेन हाइड्रेट' (Methane Hydrate) नामक रसायन इन दुर्घटनाओं का कारण है। समुद्र में बनने वाला यह हाइड्राइट जब अचानक ही फटता है, तो अपने आसपास के सभी जहाजों को चपेट में ले सकता है। यदि इसका क्षेत्रफल काफी बड़ा हो, तो यह बड़े से बडे जहाज को डुबो भी सकता है।

वैज्ञानिकों का मत है कि हाइड्राइट के विस्‍फोट के कारण डूबा हुआ जहाज जब समुद्र की अतल गहराई में समा जाता है, तो वहॉं पर बनने वाले हाइड्राइट की तलछट के नीचे दबकर गायब हो जाता है। यही कारण है कि इस तरह से गायब हुए जहाजों का बाद में कोई पता-निशां नहीं मिलता।

इस क्षेत्र में होने वाले वायुयानों की दुर्घटना के सम्‍बंध में वैज्ञानिकों का मत है कि इसी प्रकार जब मीथेन (Methane) बड़ी मात्रा में वायुमण्‍डल में फैलती है, तो उसके क्षेत्र में आने वाले यान का मीथेन की सांद्रता के कारण इंजन में ऑक्‍सीजन का अभाव हो जाने सेवह बंद हो जाता है। ऐसी दशा में विमान पर चालक का नियंत्रण समाप्‍त हो जाता है और वह समुद्र के पेट में समा जाता है। अमेरिकी भौ‍गोलिक सवेक्षण के अनुसार बरमूडा की समुद्र तलहटी में मीथेन का अकूत भण्‍डार भरा हुआ है। यही वजह है कि वहॉं पर जब-तब इस तरह की दुर्घटनाऍं होती रहती हैं।

बहरहाल इस तर्क से भी सभी वैज्ञानिक सहमत नहीं है। यही कारण है कि बरमूडा त्रिकोण अभी भी एक अनसुलझा रहस्‍य ही बना हुआ है। इस रहस्‍य से कभी पूरी तरह से पर्दा हटेगा, यह कहना मुश्किल है।




यह बरमूडा त्रिकोण, जिसे शैतान के त्रिकोण के रूप में भी जाना जाता है , उत्तर पश्चिम अटलांटिक महासागर का एक क्षेत्र है जिसमे कुछ विमान और सतही जहाज (surface vessels) गायब हो गए हैं. कुछ लोगों का दावा है कि ये गायब होने की बातें मानव त्रुटि (human error) या प्रकृति के कृत्यों (acts of nature) की सीमाओं के परे है. लोकप्रिय संस्कृति ने गायब होने की कुछ घटनाओं को अपसामान्य (paranormal), भौतिकी के नियमों (laws of physics) के निलंबन, या भूमि से परे की जीवित वस्तुओं (extraterrestrial beings)। की गतिविधियों से सम्बद्ध बताया। हालांकि बाद के लेखकों द्वारा अस्पष्ट रूप से सूचित या सृजित अनेक घटनाओं को प्रदर्शित करते हुए वास्तविक दस्तावेज उपलब्ध हैं, और अनेक सरकारी एजेंसियों ने समुद्र के अन्य क्षेत्र के समान गायब होने की प्रकृति और उल्लेखित संख्या और दस्तावेजों पर कार्य किया है, परन्तु यथोचित जांच के बाद भी अनेक अवर्णित रह गए हैं।

Wednesday, 26 February 2014

Satyameva Jayate सत्यमेव जयते

Satyameva Jayate सत्यमेव जयते


सत्यमेव जयते (= सत्यं एव जयते) भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है.इसका अर्थ है : सत्य ही जीतता है / सत्य की ही जीत होती है। यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है। यह प्रतीक उत्तर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में वाराणसी के निकट सारनाथ में 250 ई.पू. में सम्राट अशोक द्वारा बनवाये गए सिंह स्तम्भ के शिखर से लिया गया है, लेकिन उसमें यह आदर्श वाक्य नहीं है। 'सत्यमेव जयते' मूलतः मुण्डक-उपनिषद का सर्वज्ञात मंत्र 3.1.6 है।पूर्ण मंत्र इस प्रकार है:

सत्यमेव जयते नानृतम सत्येन पंथा विततो देवयानः। येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत् सत्यस्य परमम् निधानम् ।।

अर्थात अंततः सत्य की ही जय होती है न कि असत्य की। यही वह मार्ग है जिससे होकर आप्तकाम (जिनकी कामनाएं पूर्ण हो चुकी हों) मानव जीवन के चरम लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

'सत्यमेव जयते' को राष्ट्रपटल पर लाने और उसका प्रचार करने में मदन मोहन मालवीय (विशेषतः कांग्रेस के सभापति के रूप में उनके द्वितीय कार्यकाल (१९१८) में) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चेक गणराज्य और इसके पूर्ववर्ती चेकोस्लोवाकिया का आदर्श वाक्य "प्रावदा वितेजी" ("सत्य जीतता है") का भी समान अर्थ है।

सत्यमेव जयति न अनृतम् : सन्दर्भ

सत्य शब्द यहाँ परमात्मा के लिए आया है. वह सब पर विजयी है उसकी सदा जय है। यह सत्य शब्द सांसारिक अथवा भासित सत्य के लिए प्रयुक्त नहीं हुआ है।

वेदान्त एवम दर्शन ग्रंथों में जगह जगह सत् असत् का प्रयोग हुआ है। सत् शब्द उसके लिए आया है जो सृष्टि का मूल तत्त्व है, सदा है, जो परिवर्तित नहीं होता, जो निश्चित है. इस सत् तत्त्व को ब्रह्म अथवा परमात्मा कहा गया है। असत शब्द का प्रयोग माया के लिए हुआ है. असत् उसे कहा है जो कल नहीं था, आज है, कल नहीं रहेगा अर्थात जो विनाशशील है, परिवर्तन शील है. यहाँ असत् का अर्थ झूठ नहीं है। नीति ग्रंथो में सत् असत् सांसारिक सच झूठ के लिए प्रयुक्त हुआ है।

मुन्डकोपनिषद के मुंडक ३ के पांचवें श्लोक का अवलोकन करें-

सत्यमेव जयति नानृत
सत्येन पन्था विततो देवयानः
येनाक्रममन्त्यृषयो ह्याप्तकामा
यत्र तत् सत्यस्य परमं निधानाम् ।।

सत्य (परमात्मा) की सदा जय हो, वही सदा विजयी होता है। अनृत - असत् (माया) तात्कालिक है उसकी उपस्थिति भ्रम है। वह भासित सत्य है वास्तव में वह असत है अतः वह विजयी नहीं हो सकता. ईश्वरीय मार्ग सदा सत् से परिपूर्ण है। जिस मार्ग से पूर्ण काम ऋषि लोग गमन करते हैं वह सत्यस्वरूप परमात्मा का धाम है।

Satyameva Jayate

Satyameva Jayate

Satyameva Jayate " सत्यमेव जयते" literal English: Truth Alone is a mntra from the ancient Indian scripture Mundaka Upanishad.Upon independence of India, it was adopted as the national motto of India. It is inscribed in Devanagari script at the base of the national emblem. The emblem and the words "Satyameva Jayate" are inscribed on one side of all Indian currency. The emblem is an adaptation of the Lion Capital of Ashoka which was erected around 250 BC at Sarnath, near Varanasi in the north Indian state of Uttar Pradesh. The origin of the motto is a well-known mantra 3.1.6 from the Mundaka Upanishad. The mantra is as follows:

In Devanagari

सत्यमेव जयते नानृतं
सत्येन पन्था विततो देवयानः |
येनाक्रमन्त्यृषयो ह्याप्तकामा
यत्र तत् सत्यस्य परमं निधानम् ||६||

In English:

Truth alone triumphs; not falsehood.
Through truth the divine path is spread out
by which the sages whose desires have been completely fulfilled, reach
where that supreme treasure of Truth resides

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है।
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान् शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा गया। तीनों भुवनों की अपार सुंदरी तथा शीलवती गौरां को अर्धांगिनी बनाने वाले शिव प्रेतों व पिशाचों से घिरे रहते हैं। उनका रूप बड़ा अजीब है। शरीर पर मसानों की भस्म, गले में सर्पों का हार, कंठ में विष, जटाओं में जगत-तारिणी पावन गंगा तथा माथे में प्रलयंकर ज्वाला है। बैल को वाहन के रूप में स्वीकार करने वाले शिव अमंगल रूप होने पर भी भक्तों का मंगल करते हैं और श्री-संपत्ति प्रदान करते हैं।

ज्‍योर्तिलिंग

बारह स्‍थानों पर बारह ज्‍योर्तिलिंग स्‍थापित हैं। जानिए शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

1. सोमनाथ यह शिवलिंग गुजरात के काठियावाड़ में स्थापित है।

2. श्री शैल मल्लिकार्जुन मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थातिप है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।
3. महाकाल उज्जैन के अवंति नगर में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था।
4. ओंकारेश्वर ममलेश्वर मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर पर्वतराज विंध्य की कठोर तपस्या से खुश होकर वरदाने देने हुए यहां प्रकट हुए थे शिवजी। जहां ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित हो गया।
5. नागेश्वर गुजरात के द्वारकाधाम के निकट स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग।
6. बैजनाथ बिहार के बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग।
7. भीमशंकर महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थापित भीमशंकर ज्योतिर्लिंग।
8. त्र्यंम्बकेश्वर नासिक (महाराष्ट्र) से 25 किलोमीटर दूर त्र्यंम्बकेश्वर में स्थापित ज्योतिर्लिंग।
9. घुमेश्वर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के समीप वेसल गांव में स्थापित घुमेश्वर ज्योतिर्लिंग।
10. केदारनाथ हिमालय का दुर्गम केदारनाथ ज्योतिर्लिंग। हरिद्वार से 150 पर मिल दूरी पर स्थित है।
11. विश्वनाथ बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग।
12. रामेश्वरम्‌ त्रिचनापल्ली (मद्रास) समुद्र तट पर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग।

Maha Shivratri

Maha Shivratri

Maha Shivratri (the 'Great Night of Shiva') is a Hindu festival celebrated every year in reverence of Lord Shiva. Alternate common spellings include Sivaratri, Shivaratri, Sivarathri, and Shivarathri. It marks the convergence of Shiva and Shakti. Maha Shivratri is celebrated on the Krishna Paksha Chaturdashi of Hindu calendar month Maagha which falls in February or March as per the Gregorian calendar.

The festival is principally celebrated by offerings of Bael or golden apple or Bilva/Vilvam leaves to Lord Shiva, all-day fasting and an all-night-long vigil (jagarana). All through the day, devotees chant "Om Namah Shivaya", a sacred Panchakshara mantra dedicated to Lord Shiva. In accordance with scriptural and discipleship traditions, penances are performed in order to gain boons in the practice of Yoga and meditation, in order to reach life's highest good steadily and swiftly.
In Nepal, millions of Hindus attend Shivaratri together from different part of the world at the famous Pashupatinath Temple. Thousands of devotees also attend Mahasivaratri at the famous Shiva Shakti Peetham of Nepal.
On Mahashivratri, Nishita Kala is the ideal time to observe Shiva Pooja. Nishita Kala is the time when Lord Shiva appeared on the Earth in the form of Linga. On this day, in all Shiva temples, the most auspicious Lingodbhava puja is performed.

TWELVE JYOTIRLINGAMS OF INDIA

Tryambakeshwar

Kedarnath

Vishwanath

Somnath

Mahakal

Omkareswar

Rameshwar

Mallikarjuna

Bhimashankar

Baidyanath

Grishneshwar

Nageshwar

Sunday, 23 February 2014

Jean-Jacques Rousseau रूसो

Jean-Jacques Rousseau रूसो

रूसो (1712 - 78) की गणना पश्चिम के युगप्रवर्तक विचारकों में है। किंतु अंतर्विरोध तथा विरोधाभासों से पूर्ण होने के कारण उसके दर्शन का स्वरूप विवादास्पद रहा है। अपने युग की उपज होते हुए भी उसने तत्कालीन मान्यताओं का विरोध किया, बद्धिवाद के युग में उसने बुद्धि की निंदा की (विश्वकोश के प्रणेताओं (Encyclopaedists) से उसका विरोध इस बात पर था) और सहज मानवीय भावनाओं को अत्यधिक महत्व दिया। सामाजिक प्रसंविदा (सोशल कंट्रैक्ट) की शब्दावली का अवलंबन करते हुए भी उसने इस सिद्धांत की अंतरात्मा में सर्वथा नवीन अर्थ का सन्निवेश किया। सामाजिक बंधन तथा राजनीतिक दासता की कटु आलोचना करते हुए भी उसने राज्य को नैतिकता के लिए अनिवार्य बताया। आर्थिक असमानता और व्यक्तिगत संपत्ति को अवांछनीय मानते हुए भी रूसो साम्यवादी नहीं था। घोर व्यक्तिवाद से प्रारंभ होकर उसे दर्शन की परिणति समष्टिवाद में होती है। स्वतंत्रता और जनतंत्र का पुजारी होते हुए भी वह राबेसपीयर जैसे निरंकुशतावादियों का आदर्श बन जाता है।

रूसो का चरित्र व दर्शन

किसी भी विचारक का दर्शन उसके जीवन से अलग नहीं किया जा सकता। कितु रूसो को समझने के लिए उसकी चारित्रिरक विशेषताएँ तथा दुबर्लताएँ विशेष रूप से ज्ञातव्य हैं। अपने व्यक्ति्तगत दोषों के लिए समाज को उत्तरदायी ठहराकर रूसो ने न केवल अपने को निरपराध बल्कि मनुष्यमात्र को निसर्गत: नेक और विशुद्धात्मा बताया। पेरिस की भौतिकवादी सभ्यता के कृत्रिम वातावरण को अपने स्वभाव के प्रतिकूल पाकर उसने प्राकृतिक अवस्था के सरल जीवन की कल्पना की। शिक्षित और सभ्य समाज के साथ अपने व्यक्तित्व का सामंजस्य वह कभी नहीं स्थापित कर पाया। उसके जीवन के अंतिम वर्ष दैहिक संताप, मानसिक विषाद, काल्पनिक भय, विक्षोभ तथा उन्माद के आवेग से पूर्ण थे। बाल्यावस्था से ही वह चरित्रहीन था। कितु वासनाओं का दास होते हुए भी उसमें उदात्त भावनाओं का अभाव नहीं था। उसकी कृतियाँ उसकी सहज अनुभूतियों की अभिव्यक्ति हैं। इसीलिए वे इतनी मर्मस्पर्शनी तथा प्रभावोत्पादक हैं।
आधुनिक सभ्यता के दोषों का वर्णन करते हुए रूसो अपने समय के अन्य विचारकों की भाँति प्राकृतिक और रूढि़गत का अंतर प्रस्तुत करता है। किन्तु प्राकृतिक अवस्था की कल्पना उसके राज्य संबंधी विचारों की पुष्टि के लिए अनावश्यक सी है। रूसो के अनुसार प्राकृतिक अवस्था में जीवन सरल था। बुद्धि तथा भाषा का विकास नहीं हुआ था। मनुष्य अपनी सहज प्रवृत्तियों के अनुसार आचरण करता था। वह नैतिकता अनैतिकता से परे था। उसे न हम सुखी कह सकते हैं, न दु:खी। यह अवस्था रूसो का आदर्श नहीं है। वह बुद्धि तथा भावना का सामंजस्य चाहता है जो प्राकृतिक अवस्था के विकास की दूसरी मंजिल है। यह प्रारम्भिक जीवन की सरल निष्क्रियता तथा वैज्ञानिक सीयता की विषाक्त जटिलता के बीच की स्थिति है। भाषा का विकास, सामाजिक सहयोग, शांति और सौहार्द्र, इसकी विशेषताएँ हैं। धीरे-धीरे बुद्दि भावनाओं को पराभूत कर लेती है और श्रद्धा, विश्वास प्रेम तथा दया का स्थान अविश्वास, वैमनस्य, स्वार्थ ले लेते हैं। व्यक्तिगत संपत्ति का आविर्भाव होता है और मनुष्य दासता की शृंखला में जकड़ जाता है। आर्थिक शोषण तथा सामाजिक अत्याचार के कारण उसका व्यक्ति नष्ट हो जाता है। इस वर्णन में फ्रांस की राज्यक्रांति के पूर्व की अवस्था प्रतिबिम्बित है। इसी स्थिति से मक्ति पाने के लिए सामाजिक प्रसंविदा की आवश्यकता होती है।
रूसो की प्रारंम्भिक कृतियों तथा सामाजिक प्रसंविदा के कुछ अंशों के अवलोकन से प्रतीत होता है कि लेखक समाज व्यवस्था का विरोधी है और व्यक्ति की निरपेक्ष स्वतंत्रता में विश्वास करता है। कितु रूसो स्वयं आलोचकों द्वारा वर्णित समानता की उत्पत्ति के घोर व्यक्तिवाद और "सामाजिक प्रसंविदा' के घोर समष्टिवाद के परस्पर विरोध को नहीं मानता। अपनी प्रारंभिक कृतियों में उसका उदश्य प्रचलित मान्यताओं का खंडन मात्र था। कितु सामाजिक प्रसंविदा में वह अपना स्वतंत्र दर्शन प्रस्तुत करता है। उसके अनुसार मनुष्य सामाजिक प्राणी है। समाज में ही उसके मानवोचित गुणों का विकास हो सकता है। कितु वर्तमान समाज उसे अनावश्यक तथा अनिष्टकारी बंधनों से जकड़ देता है। प्रसंविदा का उद्देश्य ऐसे समाज की स्थापना करना है जो अपनी संपूर्ण सामूहिक शक्ति के द्वारा प्रत्येक सदस्य की स्वतंत्रता और संपत्ति की रक्षा कर सके और जिसमें प्रत्येक व्यक्ति समष्टि में सम्मिलित होकर भी अपनी ही आज्ञा का पालन करे और पूर्ववत् स्वतंत्र बना रहे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी संपूर्ण शक्तियों को सामान्य संकल्प के सर्वोच्च निर्देशन में समाज को सौंप देता है और फिर समष्टि के अविभाज्य अंश के रूप में उन सभी अधिकारों को प्राप्त कर लेता है। प्रसंविदा के परिणामस्वरूप जिस राज्य की उत्पत्ति होती है वह एक नैतिक अवयवी है जिसका अपना स्वतंत्र संकल्प होता है। यह सामान्य संकल्प जो सदैव समष्टि और व्यष्टि दोनों की रक्षा और कल्याण में प्रवृत्त रहता है, समाज में विधान का स्त्रोत तथा न्याय का मानदंड है। स्पष्ट है कि ऐसा समाज प्रसंविदा का परिणाम कदापि नहीं हो सकता, क्योंकि प्रसंविदा की पूर्ण मान्यता व्यक्ति की नैतिक तथा तार्किक प्राथमिकता है, न कि समाज की।
रूसो सामान्य संकल्प (जनरल विल) और सबके संकल्प (विल ऑव ऑल) में अंतर बताता है। सबका संकल्प विशेष संकल्पों (पर्टिकुलर विल्स) का योग मात्र है जो व्यक्तिगत हितों के ही स्तर पर रह जाता है। सामान्य संकल्प सदैव स्वार्थरहित तथा सामान्य हित के लिए होता है। कभी कभी रूसो बहुमत को ही सामान्य संकल्प कह देता है। वह यह भी कहता है कि परस्पर विरोधी विचारों के टकराने से जो अवशेष रहता है वही सामान्य संकल्प है। कितु ये बातें उसकी मूल धारणा के विरुद्ध हैं।
सामाजिक प्रसंविदा का सिद्धांत स्वतंत्रता का विरोधाभास उत्पन्न करता है। रूसो के अनुसार सामान्य संकल्प स्थायी अविभाज्य तथा अदेय है। वह नित्य सत्य है। व्यक्ति का हित उसी से संनिहित है। चूंकि मनुष्य को अपने हित के विरुद्ध कार्य करने की स्वतंत्रता नहीं हो सकती, इसलिए जो व्यक्ति सामान्य संकल्प का विरोध करता है वह वास्तव में आत्मद्रोही है। सामान्य संकल्प का मूर्तरूप होने के नाते राज्य उसे सच्चे अर्थ में "स्वतंत्र' होने के लिए बाध्य कर सकता है। दंड भी स्वतंत्रता का ही रूप है। इस प्रकार यह Êसद्धांत स्वतंत्रता के नाम पर अधिनायकवाद का पोषक बन जाता है। रूसो स्वयं अधिनायकवाद का समर्थक है, यह कहना ठीक नहीं है, क्योंकि वह कहता है कि संप्रभु समाज की मान्य प्रथाओं का उल्लंघन नहीं कर सकता। सामाजिक हित के लिए व्यक्तिगत स्वतंत्रता आवश्यक है।
राज्य के लिए रूसो विधायकों (लेजिस्लेटर्स) को आवश्यक बताता है। उसकी आवश्यकता इसलिए पड़ती है कि यद्यपि जनता सर्वदा लोककल्याण चाहती है तथापि उसको समझने में वह सदैव समर्थ नहीं होती। विधायक या व्यवस्थापक उचित परामर्श देकर उसका पथप्रदर्शन करता है।
रूसो संसदीय प्रतिनिधित्व को सामान्य संकल्प के प्रतिकूल बताता है। वह प्रत्यक्ष जनतंत्र के पक्ष में है जो केवल उसकी जन्मभूमि जिनीवा जैसे छोटे राज्य में ही संभव है। राष्ट्रसंघ की संभावना मानते हुए भी रूसो राष्ट्रराज्य को ही विशेष महत्व देता है। जब तक सत्ता जनता के हाथ में है, सरकार का स्वरूप गौण है। सरकार केवल जनता के हित का साधन है। अत: उसे किसी भी समय बदला जा सकता है। गायर्के (Gierke) ने इसे "नित्यक्रांति (permanent revolution) का सिद्धांत कहा है। रूसो सरकार के दो अंशों की चर्चा करता है : व्यवस्थापिका तथा कार्यकारिणी। व्यवस्थापिका को वह श्रेष्ठ बताता है, क्योंकि सामान्य संकल्प उसी के द्वारा व्यक्त होता है। राजनीतिक दल सामान्य संकल्प की अभिव्यक्ति में बाधक होते हैं। अत: रूसो उनके विरुद्ध है। एक समिति अर्थ में धर्म को वह राज्य के लिए उपयोगी बताता है। समाज की सुव्यवस्था के लिए राज्य को धर्म के कुछ सिसद्धांतों को निर्दिष्ट कर देना चाहिए और जनता को उन्हें मानने के लिए बाध्य करना चाहिए।
बुद्धिवादी व्यक्तिवाद एवं प्राकृतिक विधान रूसो में कहाँ तक विद्यमान है, यह मतभेद का विषय है। किंतु इसमें संदेह नहीं कि उसने इन सिद्धांतों का अतिक्रमण किया और आधुनिक राजदर्शन में यूनानी दृष्टिकोण को पुन: प्रतिष्ठित किया जिसके अनुसार राज्य की सामूहिक चेतना ही व्यक्ति की नैतिकता और स्वतंत्रता का स्त्रोत है। जैसा अरस्तू ने कहा था, राज्य के बाहर रहनेवाला व्यक्ति या तो पशु है या देव। इसीलिए रूसो को प्रसंविदावादी विचारकों में अंतिम न कहकर आधुनिक प्रत्ययवादियों में प्रथम कहा जाता है। कांट ने उसे आचारशास्त्र का न्यूटन कहा है। हीगेल तथा उसके आंग्ल अनुयायियों (ग्रीव, बोसांके आदि) पर उसका प्रभाव स्पष्ट है। आधुनिक जनतंत्र तथा राष्ट्रवाद को उससे विशेष प्रेरणा मिली है।

Jean-Jacques Rousseau

Jean-Jacques Rousseau

Jean-Jacques Rousseau (28 June 1712 – 2 July 1778) was a Genevan philosopher, writer, and composer of the 18th century. His political philosophy influenced the French Revolution as well as the overall development of modern political, sociological, and educational thought. He argued that private property was the start of civilization, inequality, murders and wars.

Rousseau's novel Émile, or On Education is a treatise on the education of the whole person for citizenship. His sentimental novel Julie, or the New Heloise was of importance to the development of pre-romanticism[1] and romanticism in fiction. Rousseau's autobiographical writings—his Confessions, which initiated the modern autobiography, and his Reveries of a Solitary Walker—exemplified the late 18th-century movement known as the Age of Sensibility, and featured an increased focus on subjectivity and introspection that later characterized modern writing. His Discourse on the Origin of Inequality and his On the Social Contract are cornerstones in modern political and social thought.

Rousseau was a successful composer of music, who wrote seven operas as well as music in other forms, and made contributions to music as a theorist. During the period of the French Revolution, Rousseau was the most popular of the philosophes among members of the Jacobin Club. Rousseau was interred as a national hero in the Panthéon in Paris, in 1794, 16 years after his death.

Bookkeeping बही-खाता



Bookkeeping बही-खाता

बही-खाता दो प्रविष्टियों वाली (डबल इंट्री) बुककीपिंग की भारतीय पद्धति है। प्रायः १४९४ में लिखित पिकौलीज समर (Pacioli's Summar) को अंकेक्षण का प्राचीनतम ग्रंथ माना जाता है किन्तु बही खाता का प्रचलन भारत में उससे भी पूर्व कई शताब्दियों से है। बही-खाता की पद्धति भारत में यूनानी एवं रोमन साम्राज्यों के पहले भी विद्यमान थी। इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय व्यवसायी अपने बही-खाता अपने साथ इटली ले गये और वहीं से द्विप्रविष्टि प्रणाली पूरे यूरोप में फैली।



Bookkeeping

Bookkeeping, in business, is the recording of financial transactions, and is part of the process of accounting. Transactions include purchases, sales, receipts and payments by an individual or organization. The accountant creates reports from the recorded financial transactions recorded by the bookkeeper and files forms with government agencies. There are some common methods of bookkeeping such as the single-entry bookkeeping system and the double-entry bookkeeping system. But while these systems may be seen as "real" bookkeeping, any process that involves the recording of financial transactions is a bookkeeping process.

Bookkeeping is usually performed by a bookkeeper. A bookkeeper (or book-keeper), also known as an accounting clerk or accounting technician, is a person who records the day-to-day financial transactions of an organization. A bookkeeper is usually responsible for writing the "daybooks". The daybooks consist of purchases, sales, receipts, and payments. The bookkeeper is responsible for ensuring all transactions are recorded in the correct day book, suppliers ledger, customer ledger and general ledger.
The bookkeeper brings the books to the trial balance stage. An accountant may prepare the income statement and balance sheet using the trial balance and ledgers prepared by the bookkeeper.

Manusmṛti मनुस्मृति

Manusmṛti मनुस्मृति 



भारतीय पंरपरा में मनुस्मृति को (जो मानव-धर्म-शास्त्र, मनुसंहिता आदि नामों से प्रसिद्ध है) प्राचीनतम स्मृति एवं प्रमाणभूत शास्त्र के रूप में मान्यता प्राप्त है। धर्मशास्त्रीय ग्रंथकारों के अतिरिक्त शंकराचार्य, शबरस्वामी जैसे दार्शनिक भी प्रमाणरूपेण इस ग्रंथ को उद्धृत करते हैं। परंपरानुसार यह स्मृति स्वायंभुव मनु द्वारा रचित है, वैवस्वत मनु या प्राचनेस मनु द्वारा नहीं। मनुस्मृति से यह भी पता चलता है कि स्वायंभुव मनु के मूलशास्त्र का आश्रय कर भृगु ने उस स्मृति का उपवृंहण किया था, जो प्रचलित मनुस्मृति के नाम से प्रसिद्ध है। इस भार्गवीया मनुस्मृति की तरह नारदीया मनुस्मृति भी प्रचलित है।

मनुस्मृति’ वह धर्मशास्त्र है जिसकी मान्यता जगविख्यात है। न केवल देश में अपितु विदेश में भी इसके प्रमाणों के आधार पर निर्णय होते रहे हैं और आज भी होते हैं। अतः धर्मशास्त्र के रूप में मनुस्मृति को विश्व की अमूल्य निधि माना जाता है। भारत में वेदों के उपरान्त सर्वाधिक मान्यता और प्रचलन ‘मनुस्मृति’ का ही है। इसमें चारों वर्णों, चारों आश्रमों, सोलह संस्कारों तथा सृष्टि उत्पत्ति के अतिरिक्त राज्य की व्यवस्था, राजा के कर्तव्य, भांति-भांति के विवादों, सेना का प्रबन्ध आदि उन सभी विषयों पर परामर्श दिया गया है जो कि मानव मात्र के जीवन में घटित होने सम्भव है यह सब धर्म-व्यवस्था वेद पर आधारित है। मनु महाराज के जीवन और उनके रचनाकाल के विषय में इतिहास-पुराण स्पष्ट नहीं हैं। तथापि सभी एक स्वर से स्वीकार करते हैं कि मनु आदिपुरुष थे और उनका यह शास्त्र आदिःशास्त्र है। क्योंकि मनु की समस्त मान्यताएँ सत्य होने के साथ-साथ देश, काल तथा जाति बन्धनों से रहित हैं।

Manusmriti

Manusmriti

The Manusmriti or "Laws of Manu", , is the most important and earliest metrical work of the Dharmaśāstra textual tradition of Hinduism.

The text presents itself as a discourse given by Manu, the progenitor of mankind to a group of seers, or rishis, who beseech him to tell them the "law of all the social classes" (1.2). Manu became the standard point of reference for all future Dharmaśāstras that followed it. According to Hindu tradition, the Manusmriti records the words of Brahma.

The Sanskrit text was edited in 1913 by P.H. Pandya and in 1920 by J.R. Gharpure. The text was first translated into English (from manuscripts) in 1794 by Sir William Jones.

Wednesday, 19 February 2014

Wonders of the World प्राचीन दुनिया के सात अजूबे



प्राचीन दुनिया के सात अजूबे

'विश्व के सात आश्चर्य' (या प्राचीन-विश्व के सात आश्चर्य) प्राचीन उच्च वास्तुकला का नमूना हैं। यह सुची हेलेनिक(यूनानी) लोगो मे बहुत प्रसिध थी। परन्तु यह सूची सिर्फ़ भूमध्यसागर के आस-पास की इमारतों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है।

1 गीज़ा के पिरामिड,
2 बेबीलोन के झूलते बाग़,
3 अर्टेमिस का मन्दिर,
4 ओलम्पिया में जियस की मू्र्ति,
5 माउसोलस का मकबरा,
6 रोडेस कि विशालमूर्ति
7 ऐलेक्जेन्ड्रिया का रोशनीघर


Wonders of the World

1 Great Pyramid of Giza
2 Hanging Gardens of Babylon
3 Statue of Zeus at Olympia
4 Temple of Artemis at Ephesus
5 Mausoleum at Halicarnassus
6 Colossus of Rhodes
7 Lighthouse of Alexandria

Lighthouse of Alexandria ऐलेक्जेन्ड्रिया का रोशनीघर



Lighthouse of Alexandria ऐलेक्जेन्ड्रिया का रोशनीघर

ऐलेक्जेन्ड्रिया का रोशनीघर प्राचीन विश्व का सात आश्चर्यो मे से एक है। इस रोशनीघर का निर्माण ईसा से ३ शताब्दी पूर्व मिस्र के द्विप फ़ेरोस पर एक प्रतीक चिह्न के रूप मे करवाया गया था। विभिन्न सोत्रो के अनुसार इसकी उंचाई ११५ मीटर से १३५ मीटर के बीच रही होगी।

Lighthouse of Alexandria

The Lighthouse of Alexandria, sometimes called the Pharos of Alexandria, was a lofty tower built by the Ptolemaic Kingdom between 280 and 247 BC and between 393 and 450 ft (120 and 137 m) tall, it was one of the tallest man-made structures on Earth for many centuries, and was regarded as one of the Seven Wonders of the Ancient World. Badly damaged by three earthquakes between 956 and 1323, it then became an abandoned ruin. It was the third longest surviving ancient wonder (after the Mausoleum at Halicarnassus and the still extant Great Pyramid of Giza) until in 1480 the last of its remnant stones were used to build the Citadel of Qaitbay on the site. In 1994, French archaeologists discovered some remains of the lighthouse on the floor of Alexandria's Eastern Harbour

Colossus of Rhodes रोड्स का कॉलॉसस



Colossus of Rhodes रोड्स का कॉलॉसस

रोडेस कि विशालमूर्ति यूनानी द्विप रोडेस पर यूनानी देवता हेलियोस की एक विशाल मूर्ती है। यह मूर्ती प्राचीन विश्व का सात आश्चर्यो मे से एक है। इस का निर्माण ईसा पूर्व २९२ से २८० के बीच किया गया। प्रचीन विश्व की यह सबसे उंची मूर्ती थी जिसकी उंचाई ३० मीटर थी।

Colossus of Rhodes

The Colossus of Rhodes was a statue of the Greek Titan Helios, erected in the city of Rhodes, on the Greek island of the same name, by Chares of Lindos in 280 BC. It is considered one of the Seven Wonders of the Ancient World. It was constructed to celebrate Rhodes' victory over the ruler of Cyprus, Antigonus I Monophthalmus, whose son unsuccessfully besieged Rhodes in 305 BC. Before its destruction in the earthquake of 226 BC, the Colossus of Rhodes stood over 30 meters (98.4 ft) high, making it one of the tallest statues of the ancient world

Mausoleum at Halicarnassus माउसोलस का मकबरा


Mausoleum at Halicarnassus माउसोलस का मकबरा

माउसोलस का मकबरा प्राचीन विश्व का सात आश्चर्यो मे से एक है।


Mausoleum at Halicarnassus

The Mausoleum at Halicarnassus or Tomb of Mausolus was a tomb built between 353 and 350 BC at Halicarnassus (present Bodrum, Turkey) for Mausolus, a satrap in the Persian Empire, and Artemisia II of Caria, who was both his wife and his sister. The structure was designed by the Greek architects Satyros and Pythius of Priene.

The Mausoleum was approximately 45 m (148 ft) in height, and the four sides were adorned with sculptural reliefs, each created by one of four Greek sculptors — Leochares, Bryaxis, Scopas of Paros and Timotheus. The finished structure of the mausoleum was considered to be such an aesthetic triumph that Antipater of Sidon identified it as one of his Seven Wonders of the Ancient World. It was destroyed through many earthquakes from 12th century to 15th century.

The word mausoleum has now come to be used generically for an above-ground tomb.

Temple of Artemis अर्टेमिस का मन्दिर


Temple of Artemis अर्टेमिस का मन्दिर



अर्टेमिस का मन्दिर जिसे डाईना के मन्दिर भी कहॉ जाता है एक यूनानी मन्दिर और प्राचीन विश्व का सात आश्चर्यो मे से एक है। यह आज के तूर्की मे स्थित था।

Temple of Artemis

The Temple of Artemis , also known less precisely as the Temple of Diana, was a Greek temple dedicated to the goddess Artemis and was one of the Seven Wonders of the Ancient World. It was located in Ephesus (near the modern town of Selçuk in present-day Turkey), and was completely rebuilt three times before its eventual destruction in 401. Only foundations and sculptural fragments of the latest of the temples at the site remain.

The first sanctuary (temenos) antedated the Ionic immigration by many years, and dates to the Bronze Age. Callimachus, in his Hymn to Artemis, attributed it to the Amazons. In the 7th century BC, the old temple was destroyed by a flood. Its reconstruction began around 550 BC, under the Cretan architect Chersiphron and his son Metagenes, at the expense of Croesus of Lydia: the project took 10 years to complete, only to be destroyed in an act of arson by Herostratus. It was later rebuilt.

Antipater of Sidon, who compiled the list of the Seven Wonders, describes the finished temple:

I have set eyes on the wall of lofty Babylon on which is a road for chariots, and the statue of Zeus by the Alpheus, and the hanging gardens, and the colossus of the Sun, and the huge labour of the high pyramids, and the vast tomb of Mausolus; but when I saw the house of Artemis that mounted to the clouds, those other marvels lost their brilliancy, and I said, "Lo, apart from Olympus, the Sun never looked on aught so grand"

Antibiotic resistance प्रतिजैविक प्रतिरोध

Antibiotic resistance प्रतिजैविक प्रतिरोध 



प्रतिजैविक प्रतिरोध एक प्रकार का दवा प्रतिरोध है, जहाँ एक सूक्ष्मजीव प्रतिरोध जोखिम जीवित करने के लिए सक्षम है. जीन को एक जीवाणु के बिच में फैशन द्वारा या विकार क्षैतिज कर संक्रमित में हस्तांतरित किया जा सकता है. इस प्रकार प्राकृतिक चयन के माध्यम से एक जीन को एंटीबायोटिक प्रतिरोध से साझा कर के बिकसित किया जा सकता है. विकासवादी तनाव एंटीबायोटिक प्रतिरोधी लक्षण जोखिम के रूप में एंटीबायोटिक दवाओं को चुनता है. कई एंटीबायोटिक प्रतिरोध जीनों प्लाज़्मिड प्लाज़्मिड पर रहते हैं, उनके हस्तांतरण की सुविधा. अगर एक जीवाणु कई प्रतिरोध जीनों वहन करती है, यह मल्तिरेसिस्तेंस या अनौपचारिक एक सुपर‍ बग कहा जाता है.
एंटीबायोटिक प्रतिरोध के कारण दोनों प्राथमिक चिकित्सा और पशु चिकित्सा के भीतर एंटीबायोटिक का उपयोग है. प्रदर्शन की अवधि को अधिक से अधिक प्रतिरोध के विकास के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना अधिक से अधिक जोखिम नहीं लेना चाहिए.

कारण

Antibiotic misuse

एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के व्यापक दोनों के अंदर और दवा के बाहर है बैक्टीरिया उद्भव के प्रतिरोधी भूमिका में एक महत्वपूर्ण खेल रहा. एंटीबायोटिक दवाओं अक्सर भोजन और दूसरों के बीच में इस का उपयोग करने के लिए जानवरों के पालन में इस्तेमाल जीवाणुओं की प्रतिरोधी उपभेदों के निर्माण के लिए किया जाता है. कुछ देशों में एंटीबायोटिक दवाओं काउंटर पर एक पर्चे जो प्रतिरोधी उपभेदों का निर्माण करने के लिए सुराग के बिना बेच रहे हैं. दवा में माना जाता है कि अच्छी तरह से विनियमित मानव के उद्भव प्रतिरोधी जीवाणुओं की समस्या प्रमुख डॉक्टरों द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग और साथ ही साथ मरीजों के अति प्रयोग के कारण है . अन्य प्रतिरोध की दिशा में योगदान प्रथाओं पशुओं के अलावा फ़ीड करने के लिए एंटीबायोटिक दवा शामिल हैं अन्य उत्पादों और साबुन में घरेलू उपयोग के अन्तिबक्तेरिअल्स प्रभावी किया जा रहा, हालांकि संक्रमण नियंत्रण में है प्रभावी किया जा रहा भी नहीं के रूप में (निराश). स्पष्ट रूप से योगदान प्रतिरोध नहीं है. ओर दवा निर्माण उद्योग भी अस्वस्थ प्रथाओं में प्रतिरोधी उपभेदों एंटीबायोटिक योगदान की की संभावना पैदा कर सकते हैं .
कुछ एंटीबायोटिक कक्षाओं सुपेर्बुग्स साथ अत्यधिक एंटीबायोटिक उपनिवेशण के साथ जुड़े अन्य वर्गों के लिए तुलना कर रहे हैं . उपनिवेशण के लिए जोखिम बढ़ जाती है अगर वहाँ संवेदनशीलता की कमी की सुपेर्बुग्स () एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया और "" अच्छा जीवाणु के खिलाफ उच्च ऊतक के साथ ही व्यापक स्पेक्ट्रम गतिविधि प्रवेश करने के लिए प्रतिरोध है. मरसा मामले में, मरसा संक्रमण की वृद्धि दर ग्ल्य्कोपेप्तिदेस और विशेष रूप से सेफालोस्पोरिन क़ुइनोलोनेस. साथ देखा जाता है. सी के साथ उपनिवेशण के मामले में उच्च जोखिम बेलगाम एंटीबायोटिक क्लिन्दम्य्सिं शामिल सेफ्लोस्पोरिन और और विशेष रूप से क़ुइनोलोनेस है

दवा में

एंटीबायोटिक दवाओं के साथ अनुपालन की मात्रा की तुलना में प्रमुख प्रतिरोध बल्कि बैक्टीरियल दरों में वृद्धि का कारक में एंटीबायोटिक है. खुराक एंटीबायोटिक दवाओं प्रतिरोधी कि जीवों के लिए एक एक साल में एक व्यक्ति का अधिक से अधिक एंटीबायोटिक जोखिम है.

एंटीबायोटिक दवाओं के चिकित्सकों कानूनी चिकित्सा ओवेर्ली सतर्क लिए अनुचित लिख दिया है सहित कारणों की एक संख्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है: लोगों को जो एंटीबायोटिक दवाओं पर जोर देते हैं, बस उन्हें चिकित्सकों की सलाह के रूप में वे लगता है कि उन्हें समझाने के लिए क्यों वे आवश्यक नहीं कर रहे हैं समय नहीं है. उदाहरण के लिए लोगों की एक तिहाई का मानना है कि एंटीबायोटिक दवाओं आम ठंड के लिए प्रभावी रहे हैं और 22% लोग करते हैं पर निर्भर करता है 44% करने के लिए नहीं 10% को समाप्त एक कोर्स में मुख्य रूप से एंटीबायोटिक दवाओं की वजह से तथ्य यह है कि बदलती है.
अनुपालन एंटीबायोटिक दवाओं के साथ एक बार दैनिक दैनिक एंटीबायोटिक दवाओं के साथ दो बार से बेहतर है. उप गंभीर रूप से बीमार लोगों में इष्टतम एंटीबायोटिक सांद्रता जीवों एंटीबायोटिक प्रतिरोध की वृद्धि आवृत्ति. जबकि प्रतिरोध एंटीबायोटिक्स लेने की दरों में वृद्धि हो सकती सिफारिश की तुलना में कम खुराक, वास्तव में प्रतिजैविकों बेशक छोटा प्रतिरोध की दरों में कमी कर सकते हैं
गरीब अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा हाथ स्वच्छता प्रतिरोधी अवयव के प्रसार और में हाथ बढ़ाने के एक अवयव के इन दरों में कमी परिणाम धुलाई अनुपालन के साथ संबद्ध किया गया है

अन्य जानवरों की भूमिका

और उन जानवरों से अंडे और उत्पादन के स्रोत हो सकता है सुपेर्बुग्स दवाओं जो जानबरो के लिए उपयोग किया जाता है वो आज गाय, सूअर, मुर्गी, मछली, आदि जैसे मानव भोजन, के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जो की मनाब के सुराचा को प्रभाबित करता है. उदाहरण के लिए, खेत जानवरों, विशेष रूप से सूअर, मरसा के साथ कर रहे लोगों को संक्रमित करने में सक्षम माना जा करने के लिए. एंटीबायोटिक दवाओं के चिकित्सकों कानूनी चिकित्सा ओवेर्ली सतर्क लिए अनुचित लिख दिया है सहित कारणों की एक संख्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है: लोगों को जो एंटीबायोटिक दवाओं पर जोर देते हैं, बस उन्हें चिकित्सकों की सलाह के रूप में वे लगता है कि उन्हें समझाने के लिए क्यों वे आवश्यक नहीं कर रहे हैं समय नहीं है. {0/ एंटीबायोटिक के लिए जोखिम के कारण पशुओं में जीवाणु प्रतिरोधी, तीन रास्ते के माध्यम से मनुष्य के लिए पारेषित किया जा सकता है उन जानवरों, या के साथ संपर्क के माध्यम से मांस, से प्रत्यक्ष या बंद पर्यावरण के उपभोग के माध्यम से किया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निष्कर्ष निकाला है कि पशुओं में वृद्धि प्रमोटरों के रूप में एंटीबायोटिक दवाओं, जोखिम मूल्यांकन के अभाव में निषिद्ध किया जाना चाहिए. 1998 में, यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य मंत्रियों को व्यापक रूप से उनके चार वैज्ञानिक आयोग की सिफारिशों के बावजूद पशु विकास एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के पक्ष में वोट दिया. 2006 में फ़ीड यूरोपीय एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग में नियमन पर प्रतिबंध लगाने, फ़ीड एंटीबायोटिक दवाओं में दो अपवाद के साथ मुर्गीपालन में प्रभावी बने है. स्कान्दिनाविया में, वहाँ की आबादी है सबूत है कि बैक्टीरियल जानवर) गैर खतरनाक (प्रतिरोध में प्रतिबंध का नेतृत्व किया है एक कम प्रसार की पर्यावरण के उपभोग के माध्यम से किया जा रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका संघीय एजेंसियों में पशुओं में एंटीबायोटिक दवा का उपयोग करें, लेकिन मानव प्रसार के लिए पशु प्रतिरोधी जीवों पर डाटा एकत्रित नहीं है शोध अध्ययन में प्रदर्शन किया गया है. अमेरिका में जानवर फ़ीड सामग्री अभी भी प्रयोग किया है जो एक साथ दूसरे के साथ एंटीबायोटिक दवाओं की सुरक्षा चिंताएँ हैं और ये बहुत ही कम्प्लेक्स तरह के रोग है जो की सरीर के अंदर बहुत तरह के रोग को जनम देते है.

अमेरिकी उपभोक्ता जानवर एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के बारे में चिंता उत्पादों जानवर "एंटीबायोटिक से मुक्त" करने के लिए नेतृत्व किया है एक आला बाजार है, लेकिन इस छोटे से बाजार प्रथाओं व्यापक है, संभावना नहीं बदलने के लिए आरोपित उद्योग एक आला बाजार है.
2001 में, चिंतित वैज्ञानिकों के संघ का अनुमान है कि एंटीबायोटिक दवाओं के अधिक से अधिक प्रयोग किया जाता तो अमेरिका के 70% की तुलना में रोग के अभाव (जैसे मुर्गियों, सूअर और पशु) में पशुओं को भोजन दिया जाता है.[26] 2000 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) मनुष्यों की घोषणा में अपने संक्रमण काम्प्य्लोबक्टेर प्रतिरोधी फ़्लुओरोक़ुइनोलोने के उद्राब को इसे जोड़ने के लिए इरादा सबूत पर्याप्त के उत्पादन के कारण पोल्ट्री रद्द फ़्लुओरोक़ुइनोलोने उपयोग का अनुमोदन किया जा रहा है. बाद में जब तक पाँच साल के भोजन की वजह से चुनौतियों से और अंतिम उत्पादन निर्णय पोल्ट्री में इस्तेमाल से फ़्लुओरोक़ुइनोलोनेस करने के लिए प्रतिबंध उद्योगों जानवर दवा नहीं बनाया गया था . आज, वहाँ रहे हैं दो एस संघीय बिल (549 और मानव संसाधन 962 ) जानवर के उत्पादन के उद्देश्य से बाहर अबस्थाओ "गैर अमेरिका के भोजन में चिकित्सीय" एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कर रहे है.

प्रक्रियाएं

प्राकृतिक चयन के माध्यम से एंटीबायोटिक प्रतिरोध कैसे विकसित की योजनाबद्ध प्रतिनिधित्व. शीर्ष अनुभाग एक एंटीबायोटिक के लिए जोखिम से पहले जीवाणुओं की आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. मध्य अनुभाग प्रदर्शन के बाद सीधे जनसंख्या दिखाता है, जो चरण में चयन हुआ था. पिछले अनुभाग जीवाणुओं की एक नई पीढ़ी में प्रतिरोध के वितरण को दर्शाता है. कथा व्यक्तियों के प्रतिरोध स्तर को दर्शाता है.

एंटीबायोटिक प्रतिरोध, हस्तांतरण की क्षैतिज परिणाम जा सकता है और एक जीन म्यूटेशनों और बात भी जीनोम में रोगज़नक़ और गुणसूत्र प्रतिकृति प्रति 8 10 में एक के बारे में 1 की दर से हटाया जा सकता है. रोगज़नक़ उन बैक्टीरिया है जो एक पर रहने के लिए उन्हें पुन: पेश करेंगे जीवित करने के लिए अनुमति उत्परिवर्तन है. के खिलाफ कार्रवाई एंटीबायोटिक एक पर्यावरण दबाव के रूप में देखा जा सकता है, वे तो उनके वंश है, जो एक पूरी तरह से प्रतिरोधी कॉलोनी में समाप्त हो जाएगी.
सूक्ष्मजीवों अन्तिमिक्रोबिअल्स एक्ज़िबिट प्रतिरोध कर रहे हैं जिसके चार प्रमुक करक निम्नलिखित है :

दवा निष्क्रियता या संशोधन: में कुछ लाक्टामसेस प्रतिरोधी पेनिसिलिन जी जैसे एंजाइमी क्रियाशीलता छोड़ना के-पेनिसिलिन की β उत्पादन जीवाणुओं के माध्यम से किया जा सकता है जो की प्रमुख करक में से एक है .

साइट लक्ष्य बदलाव की साइट: के लक्ष्य जैसे अन्य पेनिसिलिन प्रतिरोधी और परिवर्तन की प्ब्प बाध्यकारी पेनिसिल्लिंस-बैक्टीरिया में मरसा है.

मार्ग के चयापचय बदलाव : सुल्फोनामिदेस जैसे कुछ सुल्फोनामिदे प्रतिरोधी जीवाणुओं द्वारा इन्हिबितेद जीवाणु अमिनोबेंज़िक पैरा एसिडमें एसिड नुक्लेइक. फोलिक एसिड और और संश्लेषण के लिए (पाबा) एक महत्वपूर्ण अग्रदूत साबित आवश्यकता है. इसके बजाय, स्तनधारी कोशिकाओं की तरह, वे बारी करने के लिए प्रेफोर्मेद फोलिक एसिड का उपयोग.

कम दवा और कम पारगम्यता से दवा संचय: पम्पिंग आउट (बढ़ती सक्रिय तपका / या सतह के पार दवाओं सेल).

वहाँ प्रतिरोध तंत्र के तीन. फ़्लुओरोक़ुइनोलोने जाने जाते हैं. तपका पंपों के कुछ प्रकार एकाग्रता क़ुइनोलोने , इन्त्रसल्लुलार कार्य करने के लिए कम सकते. ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया में, प्लाज़्मिड-मध्यस्थता प्रतिरोध जीन ऐसे प्रोटीन का उत्पादन कर सकते हैं, जो डीएनए कर्णक से बंध सकते हैं, जिससे वे क्विनोलोन के प्रभाव से बच सके. अंत में,कम दवा चतुर्थ तोपोइसोमेरसे ज्ञ्रसे या डीएनए म्यूटेशनों में प्रमुख स्थलों में प्रभावशीलता के लिए अपने बाध्यकारी आकर्षण कम कर सकते हैं क़ुइनोलोनेस है, अनुसंधान दिखाया है कि बैक्टीरियल म्यूटेशनों के अधिग्रहण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बैक्टीरियल प्रोटीन लेक्सा रिफैम्पिसिन और प्रतिरोध करने के लिए क़ुइनोलोनेस दे सकता है

एक और जीन और कृत्रिम में शुरू भी हो सकता है एक मिक्रूर्गानिस्म कभी कभी, के माध्यम से प्रयोगशाला प्रोटोकॉल इस्तेमाल की जांच करने के लिए मार्कर के चयन के रूप में एक तंत्र जीन जीन की पहचान करने के लिए प्रतिरोध या स्थानांतरण व्यक्तियों कि अवशोषित एक टुकड़ा है कि डीएनए के शामिल एंटीबायोटिक प्रतिरोध की ब्याज सकता है

Antibiotic Resistance

Antibiotic resistance

Antibiotic resistance is a form of drug resistance whereby some (or, less commonly, all) sub-populations of a microorganism, usually a bacterial species, are able to survive after exposure to one or more antibiotics; pathogens resistant to multiple antibiotics are considered multidrug resistant (MDR) or, more colloquially, superbugs. Microbes, rather than people, develop resistance to antibiotics.
Antibiotic resistance is a serious and growing phenomenon in contemporary medicine and has emerged as one of the pre-eminent public health concerns of the 21st century, in particular as it pertains to pathogenic organisms (the term is especially relevant to organisms that cause disease in humans). In the simplest cases, drug-resistant organisms may have acquired resistance to first-line antibiotics, thereby necessitating the use of second-line agents. Typically, a first-line agent is selected on the basis of several factors including safety, availability, and cost; a second-line agent is usually broader in spectrum, has a less favourable risk-benefit profile, and is more expensive or, in dire circumstances, may be locally unavailable. In the case of some MDR pathogens, resistance to second- and even third-line antibiotics is, thus, sequentially acquired, a case quintessentially illustrated by Staphylococcus aureus in some nosocomial settings. Some pathogens, such as Pseudomonas aeruginosa, also possess a high level of intrinsic resistance.

It may take the form of a spontaneous or induced genetic mutation, or the acquisition of resistance genes from other bacterial species by horizontal gene transfer via conjugation, transduction, or transformation. Many antibiotic resistance genes reside on transmissible plasmids, facilitating their transfer. Exposure to an antibiotic naturally selects for the survival of the organisms with the genes for resistance. In this way, a gene for antibiotic resistance may readily spread through an ecosystem of bacteria. Antibiotic-resistance plasmids frequently contain genes conferring resistance to several different antibiotics. This is not the case for Mycobacterium tuberculosis, the bacteria that causes Tuberculosis, since evidence is lacking for whether these bacteria have plasmids.Also M. tuberculosis lack the opportunity to interact with other bacteria in order to share plasmids.

Genes for resistance to antibiotics, like the antibiotics themselves, are ancient. However, the increasing prevalence of antibiotic-resistant bacterial infections seen in clinical practice stems from antibiotic use both within human medicine and veterinary medicine. Any use of antibiotics can increase selective pressure in a population of bacteria to allow the resistant bacteria to thrive and the susceptible bacteria to die off. As resistance towards antibiotics becomes more common, a greater need for alternative treatments arises. However, despite a push for new antibiotic therapies, there has been a continued decline in the number of newly approved drugs.

Antibiotic resistance therefore poses a significant problem.
The growing prevalence and incidence of infections due to MDR pathogens is epitomised by the increasing number of familiar acronyms used to describe the causative agent and sometimes the infection; of these, MRSA is probably the most well-known, but others including VISA (vancomycin-intermediate S. aureus), VRSA (vancomycin-resistant S. aureus), ESBL (Extended spectrum beta-lactamase), VRE (Vancomycin-resistant Enterococcus) and MRAB (Multidrug-resistant A. baumannii) are prominent examples. Nosocomial infections overwhelmingly dominate cases where MDR pathogens are implicated, but multidrug-resistant infections are also becoming increasingly common in the community.

SuperBug सुपरबग

SuperBug सुपरबग



यह एक ऐसा बैक्टीरिया है जो लगभग सभी मौजूदा एंटीबायोटिक्स को बेअसर बना देता है , क्योंकि यह मरीज के शरीर में एंटीबायोटिक्स के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर देता है। ऐसे में किसी भी बैक्टीरिया का हमला होने पर इलाज होना मुश्किल हो जाता है ।

Wednesday, 12 February 2014

Artificial intelligence

Artificial intelligence

Artificial intelligence (AI) is the intelligence exhibited by machines or software, and the branch of computer science that develops machines and software with intelligence. Major AI researchers and textbooks define the field as "the study and design of intelligent agents", where an intelligent agent is a system that perceives its environment and takes actions that maximize its chances of success. John McCarthy, who coined the term in 1955, defines it as "the science and engineering of making intelligent machines".
AI research is highly technical and specialised, and is deeply divided into subfields that often fail to communicate with each other. Some of the division is due to social and cultural factors: subfields have grown up around particular institutions and the work of individual researchers. AI research is also divided by several technical issues. Some subfields focus on the solution of specific problems. Others focus on one of several possible approaches or on the use of a particular tool or towards the accomplishment of particular applications.

The central problems (or goals) of AI research include reasoning, knowledge, planning, learning, communication, perception and the ability to move and manipulate objects. General intelligence (or "strong AI") is still among the field's long term goals. Currently popular approaches include statistical methods, computational intelligence and traditional symbolic AI. There are an enormous number of tools used in AI, including versions of search and mathematical optimization, logic, methods based on probability and economics, and many others.

The field was founded on the claim that a central property of humans, intelligence—the sapience of Homo sapiens—can be so precisely described that it can be simulated by a machine. This raises philosophical issues about the nature of the mind and the ethics of creating artificial beings, issues which have been addressed by myth, fiction and philosophy since antiquity.Artificial intelligence has been the subject of tremendous optimism but has also suffered stunning setbacks. Today it has become an essential part of the technology industry and many of the most difficult problems in computer science

Artificial intelligence कृत्रिम बुद्धि

Artificial intelligence कृत्रिम बुद्धि

कृत्रिम बुद्धि ,कंप्यूटर विज्ञान का एक शाखा है जो मशीनों और सॉफ्टवेयर को खुफिया के साथ विकसित करता है।1955 में जॉन मकार्ति ने इसको कृत्रिम बुद्धि का नाम दिया और उसके बारे मे "यह विज्ञान और इंजीनियरिंग के बुद्धिमान मशीनों बनाने के" के रूप परिभाषित किया। कृत्रिम बुद्धि अनुसंधान के लक्ष्यों में तर्क, ज्ञान की योजना बना, सीखने, धारणा और वस्तुओं में हेरफेर करने की क्षमता,आदि शामिल हैं। वर्तमान में, इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सांख्यिकीय विधियों, कम्प्यूटेशनल बुद्धि और पारंपरिक खुफिया शामिल हैं।कृत्रिम बुद्धि का दावा इतना है कि मानव की बुद्धि का एक केंद्रीय संपत्ति एक मशीन द्वारा अनुकरण कर सकता है।वहाँ दार्शनिक मुद्दों के प्राणी बनाने की नैतिकता के बारे में प्रश्न् उठाए गए थे।लेकिन आज, यह प्रौद्योगिकी उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य हिस्सा बन गया है।

कटौती, तर्क और समस्या को सुलझाने

पहले, कृत्रिम बुद्धि शोधकर्ताओं ने एसा एल्गोरिदम विकसित किया जो मनुष्य को हल करते समय उपयोग या तार्किक निर्णय लेने के लिए उपयोग करते थे।वे अनिश्चित या अधूरी जानकारी के साथ संभावना का संकल्पना निपटते है।

ज्ञान प्रतिनिधित्व

समस्याओं का हल करते समय,मशीनों को दुनिया के बारे में व्यापक ज्ञान की आवश्यकता होगी।कृत्रिम बुद्धि को प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरत कि चीजों है: वस्तुओं, गुण, श्रेणियों, समाधान, घटनाओं, समय, कारण और प्रभाव के बीच संबंधों और आदि ।

प्राकृतिक भाषा संसाधन

मशीनों को प्राकृतिक भाषा संसाधन के सहायता से इंसानों की भाषा को पढ़ने और समझने की क्षमता होगी।एक पर्याप्त शक्तिशाली प्राकृतिक भाषा संसाधन सीधे इंटरनेट ग्रंथों से मानव लिखा स्रोतों से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।अनुप्रयोगों के कुछ शामिल हैं सूचना पुनःप्राप्ति और मशीन अनुवाद ।

उपकरण

तर्क

तर्क, मुख्य रूप से ज्ञान प्रतिनिधित्व और समस्या को हल करने के लिए उपयोग किया जाता है।लेकिन यह अन्य समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है।तर्क के कई अलग अलग रूपों एस कृत्रिम बुद्धि अनुसंधान मे किया जाता है। तर्क के सहायता से हमको निर्णय कर सकते हैं कि क्या सही है या क्या गलत है।

अनिश्चित तर्क के लिए संभाव्य तरीकों

समस्याओं के अधिकांश यहाँ अनिश्चित और अधूरी जानकारी है।कृत्रिम बुद्धि शोधकर्ताओं संभाव्यता सिद्धांत और अर्थशास्त्र से विधियों का उपयोग कर इन समस्याओं को हल करने के लिए शक्तिशाली उपकरण की एक संख्या तैयार कर लिया है।संभाव्यता एल्गोरिदम को छानने और डेटा की भविष्यवाणी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता।
अनुप्रयोगों[संपादित करें]

संभावित अनुप्रयोगों के कृत्रिम बुद्धि के प्रचुर मात्रा में हैं। वे मनोरंजन उद्योग के लिए, कंप्यूटर खेलों और रोबोट पालतू जानवर।बड़ा प्रतिष्ठानों जैसे अस्पतालों, बैंकों और बीमा, जो ऐ ग्राहक व्यवहार की भविष्यवाणी और रुझानों का पता लगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं ।

रचनात्मकता

कृत्रिम बुद्धि की एक उप-क्षेत्र के सैद्धांतिक रूप से (एक दार्शनिक और मनोवैज्ञानिक नजरिए से) रचनात्मकता दोनों पता लगाता है और व्यावहारिक रूप से (द्वारा उत्पन्न उत्पादन रचनात्मक माना जा सकता है कि सिस्टम, या सिस्टम है कि पहचानने और रचनात्मकता का आकलन के implementations विशिष्ट)। कम्प्यूटेशनल रिसर्च के संबंधित क्षेत्रों कृत्रिम अंतर्ज्ञान और कृत्रिम सोच रहे हैं।

सामान्य बुद्धि

सबसे शोधकर्ताओं उनके काम अंततः एक मशीन में सामान्य बुद्धि के साथ (मजबूत एअर इंडिया के रूप में जाना जाता है), शामिल किया जाएगा कि लगता है सब से ऊपर कौशल और मानवीय क्षमताओं में सबसे अधिक से अधिक के या उन सभी के संयोजन।कुछ विश्वास है कि कृत्रिम चेतना या एक कृत्रिम मस्तिष्क की तरह मानवाकृतीय सुविधाएँ ऐसी एक परियोजना के लिए आवश्यकता हो सकती। उपरोक्त समस्याओं के कई विचार किया जा करने के लिए सामान्य बुद्धि की आवश्यकता हो सकता हल हो। उदाहरण के लिए, यहां तक कि मशीनी अनुवाद की तरह एक सीधा, विशिष्ट कार्य मशीन पढ़ा और (एनएलपी) दोनों भाषाओं में लिखने, लेखक का तर्क (कारण) का पालन करें, पता है क्या (ज्ञान) के बारे में बात की जा रही है कि, और सच्चाई से लेखक का इरादा (सामाजिक बुद्धि) को पुन: उत्पन्न की आवश्यकता है। मशीनी अनुवाद की तरह एक समस्या "ऐ-पूर्ण" माना जाता है। इस विशेष समस्या को हल करने के लिए, आप सभी समस्याओं को हल करना चाहिए।

Tuesday, 11 February 2014

Charles Darwin चार्ल्स डार्विन

Charles Darwin चार्ल्स डार्विन 


चार्ल्स डार्विन (१२ फरवरी, १८०९ – १९ अप्रैल १८८२) ने क्रमविकास के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया। उनका शोध आंशिक रूप से १८३१ से १८३६ में एचएमएस बीगल पर उनकी समुद्र यात्रा के संग्रहों पर आधारित था। इनमें से कई संग्रह इस संग्रहालय में अभी भी उपस्थित हैं। डार्विन महान वैज्ञानिक थे - आज जो हम सजीव चीजें देखते हैं, उनकी उत्पत्ति तथा विविधता को समझने के लिए उनका विकास का सिद्धान्त सर्वश्रेष्ठ माध्यम बन चुका है।

संचार डार्विन के शोध का केन्द्र-बिन्दु था। उनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध पुस्तक ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज़ (Origin of Species) प्रजातियों की उत्पत्ति सामान्य पाठकों पर केंद्रित थी। डार्विन चाहते थे कि उनका सिद्धान्त यथासम्भव व्यापक रूप से प्रसारित हो।

डार्विन के विकास के सिद्धान्त से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि किस प्रकार विभिन्न प्रजातियां एक दूसरे के साथ जुङी हुई हैं। उदाहरणतः वैज्ञानिक यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि रूस की बैकाल झील में प्रजातियों की विविधता कैसे विकसित हुई।

Charles Darwin

Charles Darwin

Charles Robert Darwin, FRS (12 February 1809 – 19 April 1882) was an English naturalist and geologist, best known for his contributions to evolutionary theory. He established that all species of life have descended over time from common ancestors, and in a joint publication with Alfred Russel Wallace introduced his scientific theory that this branching pattern of evolution resulted from a process that he called natural selection, in which the struggle for existence has a similar effect to the artificial selection involved in selective breeding.

Darwin published his theory of evolution with compelling evidence in his 1859 book On the Origin of Species, overcoming scientific rejection of earlier concepts of transmutation of species. By the 1870s the scientific community and much of the general public had accepted evolution as a fact. However, many favoured competing explanations and it was not until the emergence of the modern evolutionary synthesis from the 1930s to the 1950s that a broad consensus developed in which natural selection was the basic mechanism of evolution. In modified form, Darwin's scientific discovery is the unifying theory of the life sciences, explaining the diversity of life.

Darwin's early interest in nature led him to neglect his medical education at the University of Edinburgh; instead, he helped to investigate marine invertebrates. Studies at the University of Cambridge encouraged his passion for natural science. His five-year voyage on HMS Beagle established him as an eminent geologist whose observations and theories supported Charles Lyell's uniformitarian ideas, and publication of his journal of the voyage made him famous as a popular author.
Puzzled by the geographical distribution of wildlife and fossils he collected on the voyage, Darwin began detailed investigations and in 1838 conceived his theory of natural selection. Although he discussed his ideas with several naturalists, he needed time for extensive research and his geological work had priority. He was writing up his theory in 1858 when Alfred Russel Wallace sent him an essay which described the same idea, prompting immediate joint publication of both of their theories. Darwin's work established evolutionary descent with modification as the dominant scientific explanation of diversification in nature. In 1871 he examined human evolution and sexual selection in The Descent of Man, and Selection in Relation to Sex, followed by The Expression of the Emotions in Man and Animals. His research on plants was published in a series of books, and in his final book, he examined earthworms and their effect on soil.
Darwin became internationally famous, and his pre-eminence as a scientist was honoured by burial in Westminster Abbey. Darwin has been described as one of the most influential figures in human history

Monday, 10 February 2014

GK (Samanya Gyan)

GK

1) The Pacific Ocean represents how much percentage area
(approximately) of the earth covered by it?
(a) 28%
b) 35%
(c) 30%
(d) 45%
Answer : b) 35%

2. The wettest place on earth is
(a) Mount Waialeale
b) Cherapoonji
(c) Mangalore
(d) None of these
Answer : b) Cherapoonji

3. The number of non-permanent members of the UN
Security Council is
(a) 15
(b) 193
(c) 10
(d) 6
Answer : (c) 10

4. According to the latest population Census, the state with the least population density is
(a) Sikkim
(b)Bihar
(c) Andaman & Nicobar Islands
(d) Arunachal Pradesh
Answer : (a) Sikkim

5.The number of Union Territories in India is
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 28
Answer : (c) 7

6. BRIC countries accounts for what fraction of world’s population?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 70%
(d) 20%
Answer : (a) 40%

7. How many Bharat Ratna awardee have won the Nobel Prize till date?
(a) 8
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer : (d) 4

8) The UNO came into existence in
(a)24-11- 1945
(b) 24 -10 – 1945
(c) 12-1- 1947
(d) 26 – 01- 1950
Answer : (b) 24 -10 – 1945

9) Maltimadhavais the famous creation of which of the following personalities?
(a) Kalidasar
(b) Kambar
(c) Bhavabhuti
(d) Vishnu Sharma
Answer : (C) Bhavabhuti

10) The work for which French Noble man Baron Pierre de
Coubertin is known for, is
(a)He was the founder of Scouts movement
(b) He was the founder of Amnesty International
(c) He was the founder of Red Cross Society
(d) He was responsible for the revival of Modern Olympic Games.
Answer : (D) He was responsible for the revival of Modern Olympic Games.

11.Which of the following is NOT a recipient Of Bharat Ratna?
(a) Aruna Asaf Ali
(b) PVKane
(c) DKKarve
(d) Kamalagasan
Answer : (d) Kamalagasan

12.Which Indian city is also known as the ‘school capital of India’?
(a) Lucknow
(b) New Delhi
(c) Dehradun
(d) Ajmer
Answer : (C) Dehradun

13.The boundary line between India and China is called
(a) Me Mahon line
(b) Durand line
(c) 14 th line
(d) Sir Red -cliffe
Answer : (a) Me Mahon line

14.Andes mountain range is in
(a) North America
(b) Europe
c) Asia
d) South America
Answer : (d) South America

15.Which of the following is NOT based on the banks of river Danube?
(a) Vienna
(b) Belgrade
(c) Budapest
(d) Warsaw
Answer : (b) Belgrade

16) Ngultrum is the name of the currency of
(a) Chile
(B) Bhutan
(c) China
(d) Bulgaria
Answer : (d) Bulgaria

17. How many times of International Committee of Red Cross has won the Nobel Peace Prize for record times.
(a) Three
(b) Four
(c) Five
(d) Six
Answer : (d) six

18.Time Machineis the name of a famous work of
(a) Carl Sagan
(b) H.G. Wells
(c) Alvin Twitter
(d) Arthur cheque
Answer : (a) Carl Sagan

19.Jakob Von Vexkull was the founder of
(a) Booker Prize
(b) Pulitzer Prize
(c) Nobel Award
(d) Tedy insurance Prize
Answer : (b) Pulitzer Prize

20.Which of the following is the capital of Ireland?
(a) Dublin
(b) Istanbul
(c) Amsterdam
(d) Berne
Answer : (c) Amsterdam

21.Which of the following is the least populous union territory of India?
(a) Puducherry
(b) Lakshadweep
(c) Dadra and Nagar Haveli
(d) Andaman & Nicobar Islands
Answer : (a) Puducherry

22. Which of the following Indian states has the lowest sex ratio (number of females per thousand males)?
(a) West Bengal
(b) Haryana
(c) Kerala
(d) Arunachala Pradesh
Answer : (b) Haryana

23. Which of the following is NOT a work of Salman Rushdie?
(a) Moor’s Last Sigh
(b) Midnight’s Children
(c) Shalimar The Clown
(d) The Piano Teacher
Answer : (d) The Piano Teacher

24) International Labour Day is celebrated on every year.
(a) August 15
(b)March 22
(c)September 8
(d)May 1
Answer : (d) May 1

25) Who is credited with the construction of the Grand Trunk road?
(a)Tipu Sultan
(b)Mohammed -bin-Tughlaq
(c)Sher Shah Suri
(d)Jehangir
Answer : (c)Sher Shah Suri

Friday, 7 February 2014

Computer GK Objective Q&A

Computer GK


1. Which of the following groups consist of only input devices ?

(A)
Mouse, Keyboard, Moniter

(B)
Mouse, Keyboard, Printer

(C)
Mouse, Keyboard, Plotter

(D)
Mouse, Keyboard, Scanner

(E)
None of these

Answer: (D) Mouse, Keyboard, Scanner



2. A menu contains a list of

(A)
commands

(B)
data

(C)
objects

(D)
reports

(E)
None of these

Answer: (A) Commands



3. What is output ?

(A)
What the processor takes from the user

(B)
What the user gives to the processor

(C)
What the processor gets from the user

(D)
What the processor gives to the user

(E)
None of these

Answer: (D) What the processor gives to the user



4. An error is also known as

(A)
bug

(B)
debug

(C)
cursor

(D)
icon

(E)
None of these

Answer: (A) bug



5. Computer —————– is whatever is typed, submitted, or transmitted to a computer system

(A)
input

(B)
output

(C)
data

(D)
circuitry

(E)
None of these

Answer: (A) input



6. Which process checks to ensure the components of the computer are operating and connected properly ?

(A)
Booting

(B)
Processing

(C)
Saving

(D)
Editing

(E)
None of these

Answer: (A) Booting



7. Unsolicted commerical email is commonly known as

(A)
sapm

(B)
junk

(C)
hoaxes

(D)
hypertext

(E)
None of these

Answer: (A) sapm



8. —————- is processed by the computer into information

(A)
numbers

(B)
processor

(C)
input

(D)
data

(E)
None of these

Answer: (D) data



9. A web site address is a unique name that identifies a specific ————- on the web

(A)
web browser

(B)
web site

(C)
PDA

(D)
link

(E)
None of these

Answer: (B) web site



10. A device that connects to a network without the use of cables is said to be

(A)
distributed

(B)
centralised

(C)
open source

(D)
wireless

(E)
None of these

Answer: (D) wireless



11. Editing document consists of reading through the documentyou’ve creaated, then

(A)
correcting your errors

(B)
printing it

(C)
saving it

(D)
deleting it

(E)
None of these

Answer: (A) correcting your errors



12. The Internet allows you to

(A)
send electronic mail

(B)
view web page

(C)
connect to servers all around the world

(D)
All of these

(E)
None of these

Answer: (D) All of these



13. Most mail programs automatically complete the following two parts in an e-mail

(A)
From : and Body :

(B)
From : and Date :

(C)
From : and To :

(D)
From : and Subject :

(E)
None of these

Answer: (B) From : and Date :



14. Where is the disk put in a computer ?

(A)
in the modem

(B)
in the hard drive

(C)
into the CPU

(D)
in the disk drive

(E)
None of these

Answer: (D) in the disk drive



15. The name a user assigns to a document is called a(n)

(A)
filename

(B)
program

(C)
record

(D)
data

(E)
None of these

Answer: (A) filename



16. An e-mail address typically consists of a User ID follwed by the ———— sign and the name of the e-mail server that manages the user’s electronic post office box

(A)
@

(B)
#

(C)
&

(D)
*

(E)
None of these

Answer: (A) @



17. A personal computer is designed to meet the computing needs of a(n)

(A)
individual

(B)
department

(C)
company

(D)
city

(E)
None of these

Answer: (A) individual



18. Cirl,shift and alt are called ——— keys

(A)
adjustment

(B)
function

(C)
modifier

(D)
alphanumeric

(E)
None of these

Answer: (B) function



19. File ——– shrinks the sice of a file so it requires less storage space

(A)
scanning

(B)
synthesizing

(C)
defragmenting

(D)
compression

(E)
None of these

Answer: (D) compression



20. In addition to the basic typing keys, desktop and notebook computer keyboards include a(n) ——– keypad to efficiently move the screen- based insertion point

(A)
editing

(B)
number

(C)
locked

(D)
docked

(E)
None of these

Answer: (B) number

Objective questions for railway exam

Objective questions for railway exam

1.The great law provider in ancient India was

(A)
Panini

(B)
Manu

(C)
Kautilya

(D)
None of thse

Answer: (B) Manu



2. Lord Buddha got Nirvana at

(A)
Bodh Gaya

(B)
Sarnath

(C)
Kushinagar

(D)
Lumbini

Answer: (A) Bodh Gaya



3. The main capital in Sarnath was under the suzerainty of

(A)
Chandragupta

(B)
Ashoka

(C)
Kanishk

(D)
Harsha

Answer: (A) Chandragupta



4. Which of the following temples was built by Cholas ?

(A)
Shore temple – Mahabalipuram

(B)
Brihadeshwar temple – Thanjavur

(C)
Sun temple – Konark

(D)
Meenakshi temple – Madurai

Answer: (B) Brihadeshwar temple – Thanjavur



5. Who built Mahabodhi temple in Bodh Gaya ?

(A)
Gopal

(B)
Devpal

(C)
Dharma Pal

(D)
Ashoka

Answer: (D) Ashoka



6. Two chief cities under the rule of Chauhan, were

(A)
Delhi and Mevar

(B)
Mevar and Kannauj

(C)
Indraprastha and Kannauj

(D)
None of these

Answer:(A) Delhi and Mevar



7. Who was the only muslim lady to occupy the throne of Delhi ?

(A)
Nurjahan

(B)
Raziya Sultan

(C)
Mumtaj Mahal

(D)
Hamidabanu Begum

Answer: (B) Raziya Sultan



8. Nurjahan was the queen of which famous king of Mughal empire ?

(A)
Akabar

(B)
Aurangzeb

(C)
Shanjahan

(D)
Jahangir

Answer: (D) Jahangir



9. In 1498 Vasco de Gama landed at

(A)
Mumbai

(B)
Kochin

(C)
Calicut

(D)
Goa

Answer: (C) Calicut



10. The East India Company was formed in

(A)
1580

(B)
1600

(C)
1620

(D)
1606

Answer: (B) 1600



11. The Political Guru of the father of nation was

(A)
Madan Mohan Malviya

(B)
Gopal Krishna Gokhale

(C)
Dadabhai Naoroji

(D)
None of these

Answer: (B) Gopal Krishna Gokhale



12. At the death of Gandhiji who said, “Light has gone from our lives’ ?

(A)
Dr. Rajendra Prasad

(B)
Pt. Jawaharalal Nehru

(C)
Dr. S. Radhakrishnan

(D)
Lord Mountbaten

Answer: (B) Pt. Jawaharalal Nehru



13. Who wrote ‘Poverty and Un-British Rule in India ‘ ?

(A)
R. C. Dutta

(B)
Dadabhai Naoroji

(C)
D. R. Gadgil

(D)
B. N. Ganguly

Answer: (B) Dadabhai Naoroji



14. Who is responsible for coining the concept of democratic government ?

(A)
Greek

(B)
British

(C)
Frensh

(D)
American

Answer: (D) American



15. In which of the following states, Panchayati Raj was first inplemented ?

(A)
Rajasthan

(B)
Gujarat

(C)
Uttar Pradesh

(D)
Bihar

Answer: (A) Rajasthan



16. The second tier of Panchayati Raj system is called

(A)
Zila Parishad

(B)
Taluka Panchayat

(C)
Panchayat Samiti

(D)
Gram Sabha

Answer: (C) Panchayat Samiti



17. The Chief Justice of High Courts and other justices are appointed by

(A)
President

(B)
Chief Justice of Supreme Court

(C)
Governor of the state concerned

(D)
Chief Minister of the state concerned

Answer: (A) President



18. The Chief Justice of Supreme Court is administered the oath of office by

(A)
Union Law Minister

(B)
Chief Justice of India

(C)
President

(D)
Prime Minister

Answer: (C) President



19. The earth’s axis of rotation is inclined at an angle of ——— with the plane of the orbit of the earth around sun

(A)
66 1/2°

(B)
23 1/2°

(C)
90°

(D)
47°

Answer: (A) 66 1/2°



20. Days and nights are caused by

(A)
rotation of earth on its axis

(B)
revolution of earth

(C)
rotation and revolution of earth

(D)
None of these

Answer: (A) rotation of earth on its axis

Thursday, 6 February 2014

Silicon

Silicon

Silicon is a chemical element with the symbol Si and atomic number 14. It is a tetravalent metalloid, less reactive than its chemical analog carbon, the nonmetal directly above it in the periodic table, but more reactive than germanium, the metalloid directly below it in the table. Controversy about silicon's character dates to its discovery; it was first prepared and characterized in pure form in 1823. In 1808, it was given the name silicium (from Latin: silex, hard stone or flint), with an -ium word-ending to suggest a metal, a name which the element retains in several non-English languages. However, its final English name, first suggested in 1817, reflects the more physically similar elements carbon and boron.
Silicon is the eighth most common element in the universe by mass, but very rarely occurs as the pure free element in nature. It is most widely distributed in dusts, sands, planetoids, and planets as various forms of silicon dioxide (silica) or silicates. Over 90% of the Earth's crust is composed of silicate minerals, making silicon the second most abundant element in the Earth's crust (about 28% by mass) after oxygen.

Most silicon is used commercially without being separated, and indeed often with little processing of compounds from nature. These include direct industrial building-use of clays, silica sand and stone. Silica is used in ceramic brick. Silicate goes into Portland cement for mortar and stucco, and when combined with silica sand and gravel, to make concrete. Silicates are also in whiteware ceramics such as porcelain, and in traditional quartz-based soda-lime glass. More modern silicon compounds such as silicon carbide form abrasives and high-strength ceramics. Silicon is the basis of the ubiquitous synthetic silicon-based polymers called silicones.
Elemental silicon also has a large impact on the modern world economy. Although most free silicon is used in the steel refining, aluminum-casting, and fine chemical industries (often to make fumed silica), the relatively small portion of very highly purified silicon that is used in semiconductor electronics (< 10%) is perhaps even more critical. Because of wide use of silicon in integrated circuits, the basis of most computers, a great deal of modern technology depends on it.

Silicon is an essential element in biology, although only tiny traces of it appear to be required by animals.However, various sea sponges as well as microorganisms like diatoms need silicon in order to have structure. It is much more important to the metabolism of plants, particularly many grasses.

Silicon सिलिकॉन

Silicon सिलिकॉन

सिलिकॉन (Silicon) ; प्रतीक : Si) एक भौतिक तत्त्व है। यह पृथ्वी पर ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है। सिलिकॉन के यौगिक एलेक्ट्रॉनिक अवयव, साबुन, शीशे एवं कंप्यूटर चिप्स में इस्तेमाल किए जाते हैं। सिलिकॉन की खोज १८२४ में स्वीडन के रसायनशास्त्री जोंस जकब बज्रेलियस ने की थी। आवर्त सारिणी में इसे १४वें स्थान पर रखा गया है।

उपयोग

सिलिकॉन यौगिकों, जैसे सिलिकॉन कारबाइड (SiC) को उनकी अनोखी विशेषताओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कठोरता में यह तत्व हीरे की बराबरी करता है। जब सिलिकॉन को अन्य तत्वों के साथ मिलाया जाता है तो उस यौगिक को सिलिकेट कहते हैं। सिलिकेट्स को अनेक औद्योगिक कार्यो के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इनकी अन्य रासायनिक यौगिकों के साथ क्रिया कराई जाती है ताकि यह अपने सिलिकॉन तत्व अलग करें या अन्य तत्वों के साथ विभिन्न कार्यों के लिए क्रिया कर सकें। बेकरी के नॉन-स्टिक उपकरण, बिजली उत्पादों के शील्ड सिलिकॉन से बनते हैं।

सिलिकॉन का इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अधिकाधिक प्रयोग होने के कारण अमेरिका की कंप्यूटर जगत के केंद्र को सिलिकॉन वैली का नाम दिया गया है।

Tuesday, 4 February 2014

Satya Nadella

Satya Nadella

Satya Nadella born Nadella Satya Narayana is the Chief Executive Officer of Microsoft. He was appointed CEO on February 4, 2014, succeeding Steve Ballmer. Previously, he was executive vice president of Microsoft’s Cloud and Enterprise group, responsible for building and running the company’s computing platforms, developer tools and cloud services.

Early life

Nadella was born in Hyderabad, Andhra Pradesh. to an IAS officer, B. N. Yugandhar, hailing from Krishna District of Andhra Pradesh, India. who was a member of the Planning Commission during 2004–2009 under Prime Minister Manmohan Singh. Satya attended the Hyderabad Public School in Begumpet before attaining a bachelor of engineering in electronics and communication degree from Manipal Institute of Technology, Manipal, Karnataka. though on the Microsoft site, it has his institution listed as Mangalore University.

After moving to the US, Nadella earned an MS in Computer Science from the University of Wisconsin–Milwaukee and an MBA from the University of Chicago Booth School of Business.

Nadella played cricket competitively growing up, and cites it as one of his hobbies today. Nadella has said, "I think playing cricket taught me more about working in teams and leadership that has stayed with me throughout my career."
Nadella said he "always wanted to build things." He knew that computer science was what he wanted to pursue. But that emphasis was not available when he attended Manipal University in Karnataka, where he got a bachelor's degree in electrical engineering. “And so it was a great way for me to go discover what turned out to become a passion,” he says.

Career

Nadella worked with Sun Microsystems, as a member of its technology staff, prior to joining Microsoft in 1992

Satya Nadella सत्य नडेला

Satya Nadella सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल के सत्य नडेला (Satya Nadella) को कंपनी का नया CEO बना दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा कि आज के इस बदलते दौर में सत्य नडेला से अच्छा कोई व्यक्ति नहीं हो सकता जो माइक्रोसॉफ्ट का नेतृत्व कर सके।

उनका कहना है कि सत्य में अच्छी इंजीनियरिंग स्किल्स के साथ-साथ एक लीडर होने की सारी खूबियां हैं। उनमें लोगों को साथ लाने का हुनर और अच्छा बिजनेस विजन है। नडेला का टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का विजन बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को चाहिए।

1967 में आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले में पैदा हुए सत्य का पूरा नाम सत्य नारायण नडेला है। सत्य 1992 में मजह 25 साल की उम्र में ही माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे। पिछले 22 सालों से लगातार माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े सत्य इसके तीसरे CEO हैं। इनकी सैलरी 4.75 अरब रुपए है।

भारत रत्न से पुरस्कृत महान विभूतियों की सूची

अब तक भारत रत्न से पुरस्कृत महान विभूतियों की सूची

1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954)
2. डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन (1954)
3. चक्त्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954)
4. मोक्षगुन्दम विवेस्वरया (1955)
5. जवाहरलाल नेहरू (1955)
6. डॉ. भगवान दास (1955)
7. पं. गोविंद वल्लभ पंत (1957)
8. धोंडे केशव कर्वे (1958)
9. पुरुषोत्तम दास टंडन (1961)
10. डॉ. बिधान चन्द्र रॉय (1961)
11. डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1962)
12. डॉ. जाकिर हुसैन (1963)
13. पांडुरंग वामन केन (1963)
14. लाल बहादुर शास्त्री (1966)
15. इंदिरा गांधी (1971)
16. वराहगिरी वेंकट गिरि (1975)
17. कुमारस्वामी कामराज (1976)
18. मदर टेरेसा (1980)
19. आचार्य विनोबा भावे (1983)
20. खान अब्दुल गफ्फार खान (1987)
21. सिल्विया मरुदुर रामचंद्रन (1988)
22. नेल्सन मंडेला (1990)
23. डॉ. भीमराव अंबेडकर (1990)
24. सरदार वल्लभभाई पटेल (1991)
25. राजीव गांधी (1991)
26. मोरारजी देसाई (1991)
27. सत्यजीत रे (1992)
28. मौलाना अबुल कलाम आजाद (1992)
29. जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992)
30. गुलजारी लाल नंदा (1997)
31. अरुणा आसफ अली (1997)
32. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (1997)
33. शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै (1998)
34. चिदम्बरम सुब्रमण्यम (1998)
35. पंडित रविशंकर (1999)
36. जयप्रकाश नारायण (1999)
37. गोपीनाथ बोरदोलोई (1999)
38. प्रोफेसर अम‌र्त्य सेन (1999)
39. उस्ताद बिस्मिल्ला खान (2001)
40. लता मंगेशकर (2001)
41. पंडित भीमसेन जोशी (2009)
42. सीएनआर राव (2014)
43. सचिन तेंदुलकर (2014)

Bharat Ratna Award List

Bharat Ratna Award Winners List

No. Name Birth Year Death Year Awarded Year About

1 Shri Chakravarti Rajagopalachari 1878 1972 1954 Independence Activist, Last Governor General

2 Sir C.V Raman 1888 1970 1954 Physicist , Nobel Prize Winner ( 1930 )

3 Sarvepalli Radhakrishnan 1888 1975 1954 Philosopher, India’s First Vice President (1952-1962), and India’s Second President(1962-1967)

4 Bhagvan Das 1869 1958 1955 Independence activist, author

5 Mokshagundam Visvesvarayya 1861 1962 1955 Civil engineer, Diwan of Mysore

6 Jawaharlal Nehru 1889 1964 1955 Independence activist, author, First Prime Minister (1947-1964)

7 Govind Ballabh Pant 1887 1961 1957 Independence activist, Chief Minister of Uttar Pradesh, Home Minister

8 Dhondo Keshav Karve 1858 1962 1958 Educator, social reformer

9 Bidhan Chandra Roy 1882 1962 1961 Physician, Chief Minister Of West Bengal

10 Purushottam Das Tandon 1882 1962 1961 Independence activist, educator

11 Rajendra Prasad 1884 1963 1962 Independence activist, jurist, First President (1950-1962)

12 Zakir Hussain 1897 1969 1963 Independence activist, Scholar, Third President (1967-1969)

13 Pandurang Vaman Kane 1880 1972 1963 Indologist and Sanskrit scholar

14 Lal Bahadur Shastri 1904 1966 1966 Posthumous, independence activist, Second Prime Minister (1964-1966)

15 Indira Gandhi 1917 1984 1971 Third Prime Minister (1980-1984)

16 V.V. Giri 1894 1980 1975 Trade unionist and Fourth President (1969)

17 K. Kamaraj 1903 1975 1976 Posthumous, independence activist, Chief Minister of Tamil Nadu State

18 Mother Teresa 1910 1997 1980 Catholic nun, founder of the Missionaries of Charity

19 Vinoba Bhave 1895 1982 1983 Posthumous, social reformer, independence activist

20 Khan Abdul Gaffar Khan 1890 1988 1987 First non-citizen, independence activist

21 M.G. Ramchandran 1917 1987 1988 Posthumous, film actor, Chief Minister of Tamil Nadu

22 B.R. Ambedkar 1891 1956 1990 Posthumous, chief architect of the Indian Constitution, politician, economist, and scholar

23 Nelson Mandela 1918 1990 Second non-citizen and non-Indian recipient, Leader of the Anti-Apartheid movement

24 Rajiv Gandhi 1944 1991 1991 Posthumous, Sixth Prime Minister (1984-1989)

25 Vallabhbhai Patel 1875 1950 1991 Posthumous, independence activist, first Home Minister(1947-1950)

26 Morarji Desai 1896 1995 1991 Independence activist, fourth Prime Minister(1977-1979)

27 Abdul Kalam Azad 1888 1958 1992 Posthumous, independence activist, first Minister of Education

28 J. R. D. Tata 1904 1993 1992 Industrialist and philanthropist

29 Satyajit Ray 1922 1992 1992 Bengali Filmmaker

30 A.P.J. Abdul Kalam 1931 1997 Aeronautical Engineer,11th President of India

31 Gulzarilal Nanda 1898 1998 1997 Independence activist, interim Prime Minister

32 Aruna Asaf Ali 1908 1996 1997 Posthumous, independence activist

33 M.S. Subbulakshmi 1916 2004 1998 Carnatic classical singer

34 Chidambaram Subramaniam 1910 2000 1998 Independence activist, Minister of Agriculture

35 Jayaprakash Narayan 1902 1979 1999 Posthumous, independence activist and politician

36 Ravi Shankar 1920 2012 1999 Sitar Player

37 Amartya Sen 1933 1999 Economist

38 Gopinath Bardoloi 1890 1950 1999 Posthumous, independence activist, Chief Minister of Assam

39 Lata Mangeshkar 1929 2001 Playback singer

40 Bismillah Khan 1916 2006 2001 Hindustani Classical Shehnai Player

41 Bhimsen Joshi 1922 2011 2008 Hindustani Classical Singer

42 Sachin Tendulkar 1973 Announced Indian Cricketer, First Sportsman and Youngest Indian who got Bharat Ratna,

43 Prof. C.N.R Rao 1934 Announced Man behing india’s maiden mars mission

Monday, 3 February 2014

Empire साम्राज्य



Empire साम्राज्य

राज्य जहां कई जातियां रहती हैं, जो क्षेत्र में विशाल है, और जहां सम्राट के पास समस्त अधिकार हैं, साम्राज्य कहलाता है। यह एक राजनैतिक क्षेत्र है जो किसी एक राजा (जैसे मुग़ल साम्राज्य) अथवा कुछ मुख्य-पतियों (जैसे मराठा साम्राज्य) द्वारा साझेदारी में संभाला जाता है| साम्राज्य छोटे समय के अंतराल में भी हो सकता है परन्तु अधिकाँश वह पीढ़ी दर पीढ़ी कई दशकों या सदियों तक चलता है|

शाब्दिक अर्थ

साम्राज्य शब्द दो शब्दों के मेल से बना है| सम (अर्थात एक समान) + राज्य (राजा का क्षेत्र)| इससे पर्याय है उन सभी क्षेत्रों को एक नक़्शे के नीचे लेना जो एक ही प्रशासन के द्वारा संभाले जाते हैं| यह एक व्यंजन संधि का रूप है|

उदाहरण

मौर्य साम्राज्य
मगध साम्राज्य
मराठा साम्राज्य
मुग़ल साम्राज्य
रोमन साम्राज्य








Empires


The term empire derives from the Latin imperium (power, authority). Politically, an empire is a geographically extensive group of states and peoples (ethnic groups) united and ruled either by a monarch (emperor, empress) or an oligarchy.

Aside from the traditional usage, the term empire can be used in an extended sense to denote a large-scale business enterprise (e.g. a transnational corporation), or a political organisation of either national-, regional- or city scale, controlled either by a person (a political boss) or a group authority (political bosses).
An imperial political structure is established and maintained in two ways: (i) as a territorial empire of direct conquest and control with force (direct, physical action to compel the emperor's goals) or (ii) as a coercive, hegemonic empire of indirect conquest and control with power (the perception that the emperor can physically enforce his desired goals). The former provides greater tribute and direct political control, yet limits further expansion because it absorbs military forces to fixed garrisons. The latter provides less tribute and indirect control, but avails military forces for further expansion. Territorial empires (e.g. the Mongol Empire, the Median Empire) tended to be contiguous areas. The term on occasion has been applied to maritime empires or thalassocracies, (e.g. the Athenian and British Empires) with looser structures and more scattered territories.

Absolute monarchy पूर्ण बादशाही



Absolute monarchy पूर्ण बादशाही

पूर्ण बादशाही (absolute monarchy) किसी राज्य की उस शासन-प्रणाली को कहते हैं जिसमें शासक पर किसी संविधान या क़ानून का अंकुश नहीं होता। वह अपनी मनमानी के अनुसार राज करता है। उसका अपने राज्य और उसके नागरिकों पर पूरा अधिकार होता है। आमतौर पर पूर्ण बादशाही में सिंहासन पिता से पुत्र को जाता है हालांकि कुछ में उत्तराधिकारी का अन्य सिद्धांतो पर चुनाव होना भी इतिहास में देखा गया है। ऐसे राज्यों में नागरिकों की कोई संसद या अन्य सभा यदि अस्तित्व में हो भी तो उसे राजा के निर्णयों को मंज़ूरी देने के सिवा कोई विषेश अधिकार नहीं होता। आधुनिक युग में सउदी अरब और स्वाज़ीलैंड ऐसे देशों के उदाहरण हैं जहाँ पूर्ण बादशाही है।



Absolute monarchy

Absolute monarchy is a monarchical form of government in which the monarch has absolute power among his or her people. An absolute monarch wields unrestricted political power over the sovereign state and its people. Absolute monarchies are often hereditary but other means of transmission of power are attested. Absolute monarchy differs from limited monarchy, in which the monarch’s authority is legally bound or restricted by a constitution; consequently, an absolute monarch is an autocrat.
In theory, the absolute monarch exercises total power over the land, yet in practice the monarchy is counterbalanced by political groups from among the social classes and castes of the realm, such as the aristocracy, clergy (see caesaropapism), bourgeoisie, and proletarians.
Some monarchies have weak or symbolic legislatures and other governmental bodies that the monarch can alter or dissolve at will. Countries where the monarch still maintains absolute power are Brunei, Qatar, Oman, Saudi Arabia, Swaziland, the emirates comprising the UAE (inside the regional sphere of power) and Vatican City

संवैधानिक बादशाही constitutional monarchy



संवैधानिक बादशाही constitutional monarchy

संवैधानिक बादशाही (constitutional monarchy) किसी राज्य की उस शासन-प्रणाली को कहते हैं जिसमें सर्वोच्च शासक राजा तो होता है लेकिन उसकी शक्तियाँ किसी संविधान य क़ानून द्वारा सीमित होती हैं, यानि वह अपनी मनमानी से राज नहीं कर सकता। राजा को बांधने वाला क़ानून लिखित या अलिखित हो सकता है। ब्रिटेन और जापान ऐसी संवैधानिक बादशाहियों के उदाहरण हैं। ऐसे अधिकतर देशों में राजनैतिक शक्तियाँ अक्सर किसी नागरिकों द्वारा चुनी हुई संसद के अधीन होती हैं, इसलिये इन्हें कभी-कभी संसदीय बादशाही (parliamentary monarchy) भी कहा जाता है।






Constitutional monarchy

Constitutional monarchy is a form of democratic government in which a nonpolitical monarch acts as head of state within the boundaries of a constitution, whether written or unwritten. While the monarch may hold formal reserve powers and while government officially takes place in the monarch's name, they do not set public policy or choose political leaders. Political scientist Vernon Bogdanor, paraphrasing Thomas Macaulay, has defined a constitutional monarch as "a sovereign who reigns but does not rule." This form of government differs from absolute monarchy, in which the monarch controls political decision-making and is not effectively bound by a constitutional order.
Constitutional monarchies are sometimes referred to as limited monarchies, crowned republics or parliamentary monarchies.

In additional to acting as a visible symbol of national unity, a constitutional monarch may hold formal powers such as dissolving parliament or giving Royal Assent to legislation. However, the exercise of such powers is generally a formality rather than an opportunity for the sovereign to enact personal political preference. In The English Constitution, British political theorist Walter Bagehot identified three main political rights which a constitutional monarch could freely exercize: the right to be consulted, the right to advise, and the right to warn.

The United Kingdom and fifteen of its former colonies are constitutional monarchies with a Westminster system of government. Three states—Malaysia, Cambodia, and the Holy See—employ true elective monarchies, where the ruler is periodically selected by a small, aristocratic electoral college.
The most recent country to transition from an absolute to a constitutional monarchy was Bhutan, in 2007-8.

Totalitarianism or totalitarian

Totalitarianism or totalitarian

Totalitarianism or totalitarian state is a term used by some political scientists to describe a political system in which the state holds total authority over the society and seeks to control all aspects of public and private life wherever possible.

The concept of totalitarianism was first developed in a positive sense in the 1920s by the Weimar German jurist, and later Nazi academic, Carl Schmitt and Italian fascists. Schmitt used the term, Totalstaat in his influential work on the legal basis of an all-powerful state. The concept became prominent in Western anti-communist political discourse during the Cold War era, in order to highlight perceived similarities between Nazi Germany and other Fascist states on the one hand, and Soviet Communist Party states on the other.

Other movements and governments have also been described as totalitarian. The leader of the historic Spanish reactionary conservative movement called the Spanish Confederation of the Autonomous Right declared his intention to "give Spain a true unity, a new spirit, a totalitarian polity..." and went on to say "Democracy is not an end but a means to the conquest of the new state. When the time comes, either parliament submits or we will eliminate it.

Theocracy

Theocracy

Theocracy is a form of government in which a deity is officially recognized as the civil Ruler and official policy is governed by officials regarded as divinely guided, or is pursuant to the doctrine of a particular religion or religious group.

From the perspective of the theocratic government, "God himself is recognized as the head" of the state, hence the term theocracy, from the Koine Greek θεοκρατία "rule of God", a term used by Josephus for the kingdoms of Israel and Judah.

Taken literally or strictly, theocracy means rule by God or gods and refers primarily to an internal "rule of the heart", especially in its biblical application. The common, generic use of the term, as defined above in terms of rule by a church or analogous religious leadership, would be more accurately described as an ecclesiocracy.

In a pure theocracy, the civil leader is believed to have a direct personal connection with the civilization's divinity. For example, Moses led the Israelites, and Muhammad ruled the early Muslims. Law proclaimed by the ruler is also considered a divine revelation, and hence the law of God. An ecclesiocracy, on the other hand, is a situation where the religious leaders assume a leading role in the state, but do not claim that they are instruments of divine revelation. For example, the prince-bishops of the European Middle Ages, where the bishop was also the temporal ruler. Such a state may use the administrative hierarchy of the religion for its own administration, or it may have two 'arms,' -- administrators and clergy—but with the state administrative hierarchy subordinate to the religious hierarchy. The papacy in the Papal States occupied a middle ground between theocracy and ecclesiocracy, since the pope did not claim he was a prophet who received revelation from God and translated it into civil law.
Religiously endorsed monarchies fall between these two poles, according to the relative strengths of the religious and political organs.
Theocracy is distinguished from other, secular forms of government that have a state religion, or are influenced by theological or moral concepts, and monarchies held "By the Grace of God". In the most common usage of the term, some civil rulers are leaders of the dominant religion (e.g., the Byzantine emperor as patron of the head of the official Church); the government claims to rule on behalf of God or a higher power, as specified by the local religion, and divine approval of government institutions and laws. These characteristics apply also to a caesaropapist regime. The Byzantine Empire however was not theocratic since the patriarch answered to the emperor, not vice versa; similarly in Tudor England the crown forced the church to break away from Rome so the royal (and, especially later, parliamentary) power could assume full control of the now Anglican hierarchy and confiscate most church property and income.

Secular governments can also coëxist with a state religion or delegate some aspects of civil law to religious communities. For example, in Israel marriage is governed by officially recognized religious bodies who each provide marriage services for their respected adherents, yet no form of civil marriage (free of religion, for atheists, for example) exists nor marriage by non-recognized minority religions. India similarly delegates control of marriage and some other civil matters to the religious communities, in large part as a way of accommodating its Muslim minority.

Totalitarianism सर्वसत्तावाद

Totalitarianism सर्वसत्तावाद

सर्वसत्तावाद या सर्वाधिकारवाद (Totalitarianism) उस राजनीतिक व्यवस्था का नाम है जिसमें शासन अपनी सत्ता की कोई सीमारेखा नहीं मानता और लोगों के जीवन के सभी पहलुओं को यथासम्भव नियंत्रित करने को उद्यत रहता है। ऐसा शासन प्रायः किसी एक व्यक्ति, एक वर्ग या एक समूह के नियंत्रण में रहता है।

एडॉल्फ हिटलर और स्टैलिन के शासन सर्वसत्तात्मक शासन के उदाहरण हैं।

परिचय

राजनीतिक व्यवस्था के एक प्रकार के रूप में 'सर्वसत्तावाद' एक ऐसा पद है जो निरंकुशता, अधिनायकवाद, और तानाशाही जैसे पदों का समानार्थक लगता है। यद्यपि इस समानार्थकता को ख़ारिज नहीं किया जा सकता, लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद प्रचलित ज्ञान के समाजशास्त्र की निगाह से देखने पर सर्वसत्तावाद भिन्न तात्पर्यों से सम्पन्न अभिव्यक्ति की तरह सामने आता है। शुरुआत में इतालवी फ़ासिस्ट सर्वसत्तावाद को अपनी व्यवस्था के सकारात्मक मूल्य की तरह पेश करते थे। पर बाद में इसका अधिकतर इस्तेमाल शीतयुद्धीन राजनीति के दौरान पश्चिमी ख़ेमे के विद्वानों द्वारा किया गया ताकि उदारतावादी लोकतंत्र के ख़ाँचे में फ़िट न होने वाली व्यवस्थाओं को कठघरे में खड़ा किया जा सके। इन विद्वानों ने सर्वसत्तावाद के ज़रिये राजनीतिक व्यवस्थाओं के इतिहास का फिर से वर्गीकरण करने का प्रयास किया। इसके परिणामस्वरूप नाज़ी जर्मनी, फ़ासीवादी इटली, स्तालिनकालीन सोवियत संघ और सेंडिनिस्टा की हुकूमत वाले निकारागुआ को ही सर्वसत्तावादी श्रेणी में नहीं रखा गया, बल्कि प्लेटो द्वारा वर्णित रिपब्लिक, चिन राजवंश, भारत के मौर्य साम्राज्य, डायक्लेटियन के रोमन साम्राज्य, कैल्विनकालीन जिनेवा, जापान के मीज़ी साम्राज्य और प्राचीन स्पार्टा को भी उसी पलड़े में तौल दिया गया।
बीसवीं सदी के दूसरे दशक से पहले समाज-विज्ञान में इस पद का इस्तेमाल किया ही नहीं जाता था। 1923 में इतालवी फ़ासीवाद का एक प्रणाली के रूप वर्णन करने के लिए गियोवानी अमेंडोला ने इसका प्रयोग किया। इसके बाद फ़ासीवाद के प्रमुख सिद्धांतकार गियोवानी जेंटील ने बेनिटो मुसोलिनी के नेतृत्व में स्थापित व्यवस्था को ‘टोटलिरिटो’ की संज्ञा दी। यह नये किस्म का राज्य जीवन के हर क्षेत्र को अपने दायरे में लेने के लिए तत्पर था। वह राष्ट्र और उसके लक्ष्यों का सम्पूर्ण प्रतिनिधित्व करने का दावा करता था। मुसोलिनी ने टोटलिटेरियनिज़म को एक सकारात्मक मूल्य की तरह व्याख्यायित किया कि यह व्यवस्था हर चीज़ का राजनीतीकरण करने वाली है, चाहे वह आध्यात्मिक हो या पार्थिव। मुसोलिनी का कथन था : ‘हर चीज़ राज्य के दायरे में, राज्य के बाहर कुछ नहीं, राज्य के विरुद्ध कुछ नहीं।’ फ़ासीवादियों द्वारा अपनाये जाने के बावजूद 1933 में प्रकाशित इनसाइक्लोपीडिया ऑफ़ सोशल साइंसेज़ के पहले संस्करण से यह पद नदारद है। हान्ना एरेंत द्वारा किये गये विख्यात विश्लेषण में सर्वसत्तावाद को राजनीतिक उत्पीड़न के पारम्परिक रूपों से भिन्न बताया गया है। एरेंत के अनुसार बीसवीं सदी में विकसित हुई इस राज्य-व्यवस्था का इतिहास नाज़ीवाद से स्तालिनवाद के बीच फैला हुआ है। यह परिघटना विचारधारा और आतंक के माध्यम से न केवल एक राज्य के भीतर बल्कि सारी दुनिया पर सम्पूर्ण प्रभुत्व कायम करने के सपने से जुड़ी है। विचारधारा से एरेंत का मतलब इतिहास के नियमों का पता लगा लेने की दावेदारियों से था। आतंक के सर्वाधिक भीषण उदाहरण के रूप में उन्होंने नाज़ी यातना शिविरों का हवाला दिया। उन्होंने समकालीन युरोपीय अनुभव की व्याख्या करते हुए उन आयामों की शिनाख्त की जिनके कारण सर्वसत्तावाद मुमकिन हो सका। उन्होंने दिखाया कि यहूदियों की विशिष्ट राजनीतिक और सामाजिक हैसियत के कारण सामीवाद विरोधी मुहिम को नयी ताकत मिली; साम्राज्यवाद के कारण नस्लवादी आंदोलन पैदा हुए; और युरोपीय समाज के उखड़े हुए समुदायों में बँट जाने के कारण अकेलेपन और दिशाहीनता के शिकार लोगों को विचारधाराओं के ज़रिये गोलबंद करने में आसानी हो गयी। एरेंत के बाद दार्शनिक कार्ल पॉपर ने प्लेटो, हीगेल और मार्क्स की रैडिकल आलोचना करते हुए ‘यूटोपियन सोशल इंजीनियरिंग’ के प्रयासों को (चाहे वह जर्मनी में की गयी हो या रूस में) सर्वसत्तावाद का स्रोत बताया। पॉपर के चिंतन ने जिस समझ की नींव डाली उसके आधार पर आंद्रे ग्लुक्समैन, बर्नार्ड हेनरी लेवी और अन्य युरोपियन दार्शनिकों ने बीसवीं सदी में सोवियत संघ में हुए मार्क्सवाद के प्रयोग से मिली निराशाओं के तहत इस पद का प्रयोग जारी रखा। धीरे-धीरे सर्वसत्तावाद पश्चिम के वैचारिक हथियार के रूप में रूढ़ हो गया।

शासन पद्धतियों का तुलनात्मक अध्ययन करने वाले विद्वानों कार्ल फ़्रेड्रिख़ और ज़िगनियू ब्रेज़िंस्की ने सर्वसत्तावाद की परिभाषा जीवन के हर क्षेत्र को अपने दायरे में समेट लेने वाली विचारधारा, एक पार्टी की हूकूमत वाले राज्य, ख़ुफ़िया पुलिस के दबदबे और आर्थिक-सांस्कृतिक-प्रचारात्मक ढाँचे पर सरकारी जकड़ के संयोग के रूप में की। यह परिभाषा अपने आगोश में फ़ासीवादी और मार्क्सवादी व्यवस्थाओं को समेट लेती थी। पर सत्तर के दशक में सर्वसत्तावाद के ज़रिये पश्चिमी विद्वानों ने नयी कारीगरी करने की कोशिश की और मार्क्सवादी हुकूमतों को फ़ासीवादी हुकूमतों से अलग करके दिखाया जाने लगा। इस दिलचस्प कवायद का परिणाम ‘सर्वसत्तावाद’ और ‘अधिनायकवाद’ की तुलनात्मक श्रेणियों में निकला। इसके तहत दक्षिणपंथी ग़ैर-लोकतांत्रिक राज्यों (जिनसे पश्चिम गठजोड़ बनाये हुए था) को ‘टोटलिटेरियन’ वामपंथी राज्यों के मुकाबले बेहतर ठहराने के लिए ‘एथॉरिटेरियन’ नामक नयी संज्ञा को जन्म दिया गया। इस बौद्धिक उपक्रम के कारण सर्वसत्तावाद का प्रयोग पूरी तरह से बदल गया। जो पद शुरुआत में फ़ासीवाद को परिभाषित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था और जिसे अपनी बौद्धिक वैधता आधुनिक तानाशाहियों के वामपंथी और दक्षिणपंथी रूपों को एक ही श्रेणी में रखने से मिली थी, उसे रोनाल्ड रेगन के राष्ट्रपतित्व के दौरान केवल कम्युनिस्ट व्यवस्थाओं के वर्णन में सीमित कर दिया गया।

ज्ञान के समाजशास्त्र के इस शीतयुद्धीन संस्करण में राजनीतिशास्त्रियों ने जम कर योगदान किया। उनके प्रयासों से ही सर्वसत्तावाद की नयी व्याख्याएँ पचास और साठ के दशक में उभरे आधुनिकीकरण और विकास के सिद्धांतों के नतीजे के रूप में सामने आयीं। इसके पहले चरण में सभी समाजों को परम्परागत से आधुनिकता की तरफ़ सिलसिलेवार रैखिक गति से बढ़ते हुए दिखाया गया। इसके बाद कहा गया कि आधुनिक हो जाने के बाद कुछ समाज सकारात्मक (लोकतांत्रिक) व्यवस्थाओं की तरफ़ चले गये क्योंकि वे आगे बढ़े हुए थे, और कुछ नकारात्मक (सर्वसत्तावादी) प्रणालियों को अपना बैठे क्योंकि वे पिछड़े हुए समाज थे। इस बौद्धिकता ने लोकतांत्रिक और सर्वसत्तावादी शासन व्यवस्थाओं को आदर्शीकृत रूप में पेश किया।
1968 में अमेरिकी बुद्धिजीवी सेमुअल पी. हंटिंग्टन की रचना पॉलिटिकल ऑर्डर इन चेंजिंग सोसाइटी का प्रकाशन हुआ। हॉब्स की युगप्रवर्तक रचना लेवायथन से प्रभावित इस कृति में हंटिंग्टन ने तर्क दिया कि अविकसित समाजों में कई बार फ़ौज के अलावा ऐसी कोई आधुनिक, पेशेवर और संगठित राष्ट्रीय संस्था नहीं होती जो लोकतंत्र की तरफ़ संक्रमण करने की मुश्किल अवधि में उनका नेतृत्व कर सके। ऐसे समाजों में केवल फ़ौजी शासन ही शांति-व्यवस्था कायम रखते हुए आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से निकले अशांतकारी प्रभावों को काबू में रख सकता है। हंटिंग्टन के इस विश्लेषण ने आधुनिकीकरण के साथ जुड़े हुए कार्य-कारण संबंधों को नयी दृष्टि से देखने का रास्ता खोला। पहली बार यह सूत्रीकरण सामने आया कि आधुनिकीकरण के दबावों से राज्य प्रणाली के संस्थागत ढाँचे का क्षय हो जाता है। फ़ौजी तानाशाही इस ढाँचे की पुनर्रचना कर सकती है जिसका बाद में लोकतंत्रीकरण किया जा सकता है। सैनिक तानाशाही को लोकतंत्र के वाहक की संज्ञा देने वाले इस विकट सूत्रीकरण के पीछे ग़रीब देशों पर काबिज़ अलोकतांत्रिक हुकूमतों का अनुभव था।
लोकतंत्र और सर्वसत्तावाद के बीच इस द्विभाजन को पहली चुनौती 1970 में मिली। समाज-वैज्ञानिकों ने 1964 से 1974 के बीच के दौर में देखा कि लातीनी अमेरिका के अपेक्षाकृत विकसित देशों में ही नहीं, बल्कि स्पेन और पुर्तगाल जैसे धनी देशों में अधिनायकवादी शासन चल रहा है। मैक्सिको में भी लोकतंत्र के आवरण के नीचे दरअसल तानाशाही है। ये व्यवस्थाएँ अफ़्रीकी देशों की व्यक्तिगत किस्म की तानाशाहियों से भिन्न बेहद संगठित और जटिल किस्म की प्रणालियाँ थीं। इनका दावा था कि वे अपने-अपने समाजों में विकास और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया का नेतृत्व कर रही हैं। उधर एशिया में भी दक्षिण कोरिया और ताइवान में निरंकुश सरकारें आर्थिक विकास करने में कामयाब दिखने लगी थीं। इस घटनाक्रम का अध्ययन करते हुए युआन लिंज़ ने अपनी क्लासिक रचना ‘एन एथॉरिटेरियन रिज़ीम : अ केस ऑफ़ स्पेन’ में एक ऐसी व्यवस्था की शिनाख्त की जिसमें लोकतंत्र और सर्वसत्तावाद के मिले-जुले लक्षण थे। इसके बाद गुलेरमो ओडोनेल ने 1973 में दक्षिण अमेरिकी राजनीति का अध्ययन करके दावा किया कि पूँजीवादी विकास और आधुनिकीकरण के गर्भ से लातीनी अमेरिका के अपेक्षाकृत निर्भर लेकिन विकसित देशों में एक नौकरशाह-तानाशाही ने जन्म लिया है।
अमेरिकी राजनीतिशास्त्री जीन किर्कपैट्रिक ने 1979 में हंटिंग्टन, लिंज़ और ओडोनेल की व्याख्याओं के आधार पर स्पष्ट सूत्रीकरण किया कि सर्वसत्तावादी केवल मार्क्सवादी- लेनिनवादी हूकूमतें हैं। अधिनायकवादी शासन दमनकारी तो होता है पर उसमें पूँजीवादी लोकतंत्र के रूप में सुधरने की गुंजाइश होती है। किर्कपैट्रिक के इस बहुचर्चित लेख ‘डिक्टेटरशिप ऐंड डबल स्टैंडर्ड’ से हंगामा मच गया। इसकी आलोचना में कहा गया कि सर्वसत्तावादी राज्य अगर गिरक्रतारी, यातना और हत्या पर निर्भर रहता है तो अधिनायकवादी राज्य इसी तरह के काम निजी क्षेत्र के ज़रिये करवाता है। बहरहाल, किर्कपैट्रिक रेगन प्रशासन की कारकुन बनीं और उन्होंने शीतयुद्धीन राजनीति के लिए अपने राजनीतिशास्त्रीय ज्ञान का जम कर दोहन किया।
शीत युद्ध ख़त्म हो जाने के बाद राजनीतिशास्त्र के दायरों में इस समय स्थिति यह है कि विद्वानों ने सर्वसत्तावाद की श्रेणी को पूरी तरह से ख़ारिज करके अधिनायकवादी व्यवस्थाओं की एक नयी व्यापक श्रेणी बनायी है। इसमें दमनकारी, असहिष्णु, निजी अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रताओं का अतिक्रमण और ग़ैर-राजकीय हित समूहों को सीमित स्वायत्तता देने वाली प्रणालियों को रखा गया है। इस वर्णन से ज़ाहिर है कि इन प्रवृत्तियों की शिनाख्त ख़ुद को पूरी तरह से लोकतांत्रिक कहने वाले राज्यों में भी की जा सकती है। इस लिहाज़ से स्थापित उदारतावादी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के मुकाबले अधिनायकवाद अधिकांशतः अब एक रुझान का नाम रह गया है।