Tuesday, 4 February 2014

Satya Nadella सत्य नडेला

Satya Nadella सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल के सत्य नडेला (Satya Nadella) को कंपनी का नया CEO बना दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा कि आज के इस बदलते दौर में सत्य नडेला से अच्छा कोई व्यक्ति नहीं हो सकता जो माइक्रोसॉफ्ट का नेतृत्व कर सके।

उनका कहना है कि सत्य में अच्छी इंजीनियरिंग स्किल्स के साथ-साथ एक लीडर होने की सारी खूबियां हैं। उनमें लोगों को साथ लाने का हुनर और अच्छा बिजनेस विजन है। नडेला का टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का विजन बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को चाहिए।

1967 में आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले में पैदा हुए सत्य का पूरा नाम सत्य नारायण नडेला है। सत्य 1992 में मजह 25 साल की उम्र में ही माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे। पिछले 22 सालों से लगातार माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े सत्य इसके तीसरे CEO हैं। इनकी सैलरी 4.75 अरब रुपए है।

1 comment: