Monday 3 March 2014

Forbes magazine's annual billionaire फोर्ब्स पत्रिका की सालाना ग्लोबल बिलिनेयर



फोर्ब्स पत्रिका की सालाना ग्लोबल बिलिनेयर

फोर्ब्स पत्रिका की सालाना ग्लोबल बिलिनेयर (वैश्विक अरबपतियों) की सूची में एक बार फिर अमरीकी उद्योगपति बिल गेट्स शीर्ष पर आ गए हैं. बिल गेट्स सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं.

पत्रिका ने इस साल बिल गेट्स की कुल संपत्ति को 76 अरब डॉलर का आंका है. साल 2013 में उनकी संपत्ति 67 अरब डॉलर आंकी गई थी. वो चार सालों बाद दुनिया के सबसे अमीर अरबपति माने गए हैं.

फोर्ब्स की क्लिक करें इस सूची में शीर्ष 50 अमीरों में एकमात्र भारतीय हैं मुकेश अंबानी. कुल 18 अरब 60 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश इस सूची में 40वें स्थान पर हैं.

गेट्स ने मैक्सिको के टेलीकॉम सेक्टर के उद्योगपति कार्लोस स्लिम को दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

फोर्ब्स के अनुसार इस समय दुनिया में 1,645 अरबपति हैं. यह अपने आप में एक कीर्तिमान है.





Forbes magazine's annual billionaire

Microsoft co-founder Bill Gates has regained the title of the world's richest man in the Forbes magazine's annual billionaire list that includes 56 India based billionaires led by RIL chairman Mukesh Ambani.

With a net worth of $76 billion, Bill Gates reclaimed the top spot after a four-year hiatus, toppling Mexico's telecommunications mogul Carlos Slim Helu, who placed second at $72 billion, Forbes said in announcing the list on Monday.

With a networth of $18.6 billion, Reliance Industries Ltd (RIL) chief Mukesh Ambani leads the pack of 56 billionaires based in India featured on the list.

No comments:

Post a Comment