Monday 2 February 2015

Bigha बीघा



बीघा

बीघा भारत के कुछ हिस्सों तथा नेपाल एवं बांग्लादेश में जमीन की माप करने का पारम्परिक पैमाना है जिसका प्रयोग अब भी किया जाता है। भारतीय राज्य बंगाल, बिहार, गुजरात, असम इत्यादि में इसका प्रयोग होता है। बीघा हिन्दू लम्बाई गणना में क्षेत्रफ़ल मापने की इकाई है। एक बीघा १५०० से २५ऊ वर्ग मीटर तक होता है,. और यहभारत के अलावा नेपाल में भी प्रचलित है।




क्षेत्रफल की इकाइयों के परिमाण

एक बीघा बराबर है:

1 2529.2 वर्ग मीटर (27,225 वर्ग फिट) या २० कठ्ठा (बिहार) में,
2 2500 वर्ग मीटर (राजस्थान) में
3 1333.33 वर्ग मीटर (बंगाल)में
4 14,400 वर्ग फ़ीट (1337.8 m²) या 5 कठ्ठा (आसाम) में,




इकाइयों के परिमाण

* कठ्ठा (कठ्ठा क मान भारत मे अलग अलग स्थानो पर अलग अलग है, जैसे)
* एक कठ्ठा=1361.25 वर्ग फ़ीट (बिहार मे)
* एक कठ्ठा= 2,880 वर्ग फ़ीट (267.56 m²).
* एक कठ्ठा = 720 वर्ग फ़ीट

* 1 बीघा = 20 कठ्ठा (लगभग 2,603.7 m²)
* 1 कठ्ठा = 20 धुर (लगभग 130.19 m²)
* 1 बीघा= 13.9 रोपनी
* 1 रोपनी = 16 आना (लगभग 508.72 m²)
* 1 आना= 4 पैसा (लगभग 31.80 m²)
* 1 पैसा= 4 दाम (7.95 m²)

Bigha

The bigha is a unit of measurement of area of a land, commonly used in Nepal, Bangladesh and in a few states of India including Uttarakhand, Maharashtra, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Assam, Gujarat, Rajasthan etc. The precise size of a bigha appears to vary considerably. Sources have given measurements ranging from 1,500 to 6,771 square metres (16,150 to 72,880 sq ft), but in several smaller pockets, it can be as high as 12,400 square metres (133,000 sq ft).

No comments:

Post a Comment